इन गर्मियों में सफर करते समय नहीं होगा ज्यादा खर्च इन 3 बातों का रखें ध्यान: Budget Travel Tips
Budget Travel Tips

Budget Travel Tips: गर्मियों की छुट्टियों में घूमना किसे नहीं पसंद होता। लेकिन अक्सर खर्च की वजह से लोग घूमने का प्लान ही नहीं बनाते हैं। जबकि अगर अच्छे से प्लानिंग की जाए तो कम बजट में भी आप एक अच्छी ट्रिप प्लान (Budget Travel Tips) कर सकते हैं। कहीं भी ट्रैवल करते वक्त अगर आप कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखें तो आप बिना बजट की चिंता करें एक सुखमय ट्रिप इंजॉय कर सकते हैं। ज्यादातर लोग सफर के वक्त बेफिक्र हो जाते हैं जिसकी वजह से उनका बजट डगमगा जाता है और बाद में पछताना पड़ता है।

तो आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिन्हें अगर आप ध्यान में रखकर सफर करें तो आप एक बजट ट्रिप प्लान (Budget Travel Tips) कर सकते हैं और सफर के दौरान आपका कोई एक्स्ट्रा खर्च भी नहीं बढ़ेगा।

१)निश्चित बजट बनाएं

Budget Travel Tips
Travel Tips : Make budget for the trip

सफर पर जाने से पहले आपको हमेशा अपना टोटल बजट सोच लेना चाहिए। ताकि ना पैसे ज्यादा खर्च करे ना इससे कम ऐसा करने से आपको सफर में कोई चिंता नहीं होती और आप बेफिक इंजॉय करते हैं। अपने बजट के हिसाब से आपको अपना होटल, कन्वेंस, खाना-पीना, कपड़े इत्यादि पहले से सोच लेना चाहिए। आप चाहे तो घर पर बैठे-बैठे प्री बुकिंग भी करवा सकते हैं जिससे आपको सस्ते में होटल्स मिल जाते हैं। बहुत सी ऐसी वेबसाइट्स हैं जो टूर पैकेज (Travel Tips) देती है जिन से कम दाम में आपको एक अच्छी यात्रा का अनुभव मिल जाता है। अगर आप बिना कुछ सोचे समझे और प्लान करें ही सफर पर निकल जाते हैं तो आपका बजट बढ़ता ही चला जाएगा और बहुत खर्चा होगा।

बजट प्लानिंग (Budget Travel Tips) के वक्त आप अपने खर्च को 4 हिस्सों में बांट सकते हैं खाने पीने का खर्चा, रहने का खर्चा, वाहन का खर्चा और शॉपिंग का खर्चा इसमें आप पहले से ही यह तय कर सकते हैं कि किस कैटेगरी में आप कितना पैसा खर्च करना चाहते हैं। किसी भी स्थिति में आपको अपनी लिमिट को पार नहीं करना है जिससे कि आपका बजट नहीं डगमगाएगा। अगर आप किसी सस्ती सी जगह पर रुकना चाहते हैं तो आप किसी धर्मशाला या मॉनेस्ट्री में भी रुक सकते हैं। गुरुद्वारा में रुकने की बहुत बेहतरीन सुविधा होती है। अगर आप सस्ता खाना पीना चाहते हैं तो आप किसी ढाबे पर जा सकते हैं। शॉपिंग करते वक्त ध्यान रखें कि आप अच्छे से मोलभाव करें। क्योंकि लोकल मार्केट में टूरिस्ट्स को बहुत महंगा सामान दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर यदि आपको कोई सामान 500 का बताएं तो आप 200 का लगाइए।

२)डेस्टिनेशन की जानकारी

Travel Tips
Travel Tips : Information of destination

ज्यादातर लोग जहां घूमना चाहते हैं वहां के बारे में बिना कुछ पता करे ही सफर शुरू कर देते हैं लेकिन यह बेहद ही गलत साबित होता है क्योंकि जब आपको किसी शहर के बारे में कुछ भी नहीं पता होता तब आप किस्मत और मजबूरी के मोहताज बन जाते हैं। इसलिए कहीं भी घूमने जाने से पहले उस शहर के बारे में अच्छे से जान लें आपको यह पता होना चाहिए कि उस शहर में कहां पर सस्ते होटल, सस्ता खाना सस्ते कपड़े इत्यादि चीजें मिलती हैं। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो टूरिस्ट (Budget Travel Tips) को देखकर उन्हें लूट लेते हैं तो अगर आप को पहले से ही किसी शहर के बारे में जानकारी होगी तो आपका कोई फायदा नहीं उठा पाएगा। इसके साथ ही साथ आपको सफर करते वक्त सिर्फ और सिर्फ बेसिक सामान ही अपने साथ ले जाना चाहिए। कोशिश करें कि किसी भी अनुपयोगी चीज को अपने साथ ना ले जाए। इससे ना केवल आप का भार बढ़ेगा बल्कि आपको वाहन भी बड़ा लेना पड़ेगा और ज्यादा किराया देना पड़ेगा। आप अपनी डेस्टिनेशन (Travel Tips) की पूरी जानकारी गूगल के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। और तो और यूट्यूब पर बहुत से ऐसे वीडियोस पड़े होते हैं जिसमें आपको सस्ते से सस्ते होटल, रेस्ट्रो टूरिस्ट प्लेसेस इत्यादि दिखाए जाते हैं।

३)लोकल वाहनों का इस्तेमाल करें

Travel Tips
Travel Tips : Use Local Cab

बहुत से लोग सफर (Budget Travel Tips) के लिए अपनी खुद की कार से निकल पड़ते हैं। अपने स्टेट में घूमने के लिए यह एक अच्छा माध्यम है। लेकिन जब आप किसी दूसरे स्टेट के किसी अनजान शहर में जा रहे हैं तब यह एक भूल भी साबित हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि आप ट्रेन या फ्लाइट से उस शहर में जाए और उसके बाद शहर के लोकल वाहनों का उपयोग करें। क्योंकि लोकल वाहन चालकों को शहर का चप्पा चप्पा मालूम होता है। उन्हें यह भी पता होता है कि कब कहां पर ट्रैफिक मिलेगा। लोकल वाहन चालक आपको अच्छे खाने पीने की जगह और होटल भी ढूंढने में मदद कर देते हैं आपको सफर करते वक्त स्थानीय टैक्सियों (Travel Tips) के उपयोग से बचना चाहिए क्योंकि यह आपको टूरिस्ट समझ कर आप से अधिक किराया लेते हैं क्योंकि आपका बजट बिगाड़ सकता है आपको सार्वजनिक वाहन जैसे बस, ऑटो, टेंपो इत्यादि का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि आप किसी ऐसे शहर घूमने गए हैं जहां पर मेट्रो का प्रयोग होता है तो आपको अपना पूरा सफर मेट्रो से ही करना चाहिए। इससे आपका बजट नियंत्रण में रहेगा।

तो यह थी कुछ तीन ऐसी बातें जिन्हें यदि आप सफर (Travel Tips) के दौरान ध्यान रखें तो आपका बजट कभी भी नहीं डगमगाएगा। किसी भी सफर से पहले एक अच्छी प्लानिंग करना बहुत जरूरी होता है। जो लोग बिना किसी प्लानिंग के ही सफर पर निकल जाते हैं उन्हें हमेशा नुकसान उठाना पड़ता है तो समझदार बने और इस चार की गर्मियों में अच्छे से सोच समझकर एक प्लानिंग करने के बाद ही सफर पर जाएं।