Aditi Rao Hydari Look: हैदराबाद के राजघराने की राजकुमारी और बॉलीवुड जगत की बेहतरीन अदाकारा अदिति राव हैदरी अपने लुक्स से सभी का मन मोह लेती हैं। खूबसूरत नैन नक्श और ऊपर से उनका शानदार फैशन सेंस काबिल ए तारीफ है। कई खास मौकों पर अदिति काफी सुंदर ड्रेसेज और मेकअप में नजर आती हैं। अपने सुंदर लुक्स से उन्होंने न सिर्फ फैशन फ्रेटरनिटी को हैरान कर दिया साथ ही फैंस के दिल में भी एक खास जगह बनाई है। इस लेख में आप उनके काफी हॉट, ग्लैमरस और सुंदर लुक्स के बारे में जानेंगे।
अदिति राव हैदरी के इन लुक्स ने जीता सभी का दिल (Aditi Rao Hydari)
टिश्यू साड़ी
अदिति राओ हैदरी ने अपने इंस्टाग्राम से एक संस्कारी लुक की तस्वीरें साझा की जिनमे वो बेहद आकर्षक नजर आ रही थी। अदिति ने इस लुक में ऑफ व्हाइट कलर की एक फ्लोरल प्रिंट की टिश्यू साड़ी कैरी की थी। बलून स्लीव्ड ब्लाउज ने उनके इस खास लुक को और भी ज्यादा खास बना दिया। बता दें, वैसे तो अदिति वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक, हर लुक में रॉक करती हैं, लेकिन उनका ये संस्कारी लुक व्हाइट बीड चोकर के साथ बेहद खास लग रहा था। अदिति के इस साड़ी लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप किसी फैमिली फंक्शन में आग लगा सकती हैं।
कूल एंड क्लासी
बीते दिनों अदिति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपने एक कूल और क्लासी लुक की तस्वीरें शेयर की। वैसे तो समय समय पर अदिति अपनी इन ग्लैमरस अवतार की तस्वीरों से तहलका मचाती रहती हैं, लेकिन ये कोट और शरारा का अतरंगी कॉम्बिनेशन फैंस को काफी पसंद आया। फ्लोरल गार्डन एंब्रॉयडरी और सितारा वर्क ने इस सिंपल ड्रेस को काफी शानदार बना दिया।
ब्लैक क्वीन
यूं तो अदिति पर हर रंग जंचता है लेकिन ब्लैक कलर में जैसे उनका रूप और भी बेहतरीन ढंग से निखर कर आता है। कुछ दिनो पूर्व अदिति राव हैदरी ने एक सिंपल ब्लैक वन पीस में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। इस सिंपल लुक को क्लासी बनाने के लिए उन्होंने थिन चेन नेकपीस कैरी किया, जिससे यह लुक काफी कोज़ी और कूल हो गया।
यह भी पढ़ें –इन डीप नेक ब्लाउज डिजाइन की मदद से पाएं एक फैशनेबल लुक
ब्यूटी इन व्हाइट
अदिति राव हैदरी अपने सभी लुक्स से फैंस को हैरान कर देती हैं, लेकिन इस लुक को उनके फैन्स द्वारा बेहद पसंद किया गया। व्हाइट शर्ट पर गोल्डन बर्ड कढ़ाई वाली इस ड्रेस में अदिति ने साथ में ऑफ व्हाइट पर मल्टी कलर एंब्रॉयडर्ड एक स्कर्ट कैरी किया। साथ में अदिति ने रेड स्टोन नेक चोकर के साथ एक डल गोल्डन नेक पीस कैरी किया। ब्यूटी इन व्हाइट-अदिति राव हैदरी का ये लुक फैंस और फैशन के जानकारों द्वारा काफी ज्यादा सराहा गया।
हॉट अवतार
अदिति राव हैदरी की फैन फॉलोइंग के चर्चे हर जगह हैं। एक्टिंग से लेकर अपनी ड्रेसिंग तक अदिति, फैंस और ऑडियंस को हैरान करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती। बीते दिनों अदिति ने व्हाइट रेड कलर का एक बेहद सुंदर और शानदार वन पीस कैरी किया, जिसमे उनकी रेड पेंसिल हील ने चार चांद लगा दिए। पार्टीज से लेकर कॉकटेल्स तक आप इस खास लुक को अपनाकर तहलका मचा सकती हैं।
कैजुअल लुक
अदिति ट्रेडिशनल से लेकर कैजुअल तक हर लुक में आग लगाती हैं। बता दें, अदिति ने अपने इस कैजुअल लुक में बेल बॉटम ब्लैक ट्राउजर के साथ एक फ्रिल्ड वन साइड स्टेप टॉप कैरी किया जिसमे वो बेहद कूल नजर आ रही हैं। आप अगर चाहें तो इस कैजुअल लुक को अपने कॉलेज और कैजुअल इवेंट्स में कैरी कर सकती हैं।
