अदिति राव हैदरी के एथेनिक आउटफिट्स देख फैंस बोलें…कमाल कर दिया: Aditi Rao Ethnic Looks
Aditi Rao Hydari Ethnic Looks

Aditi Rao Ethnic Looks: अगर खूबसूरती को एक नाम देना हो, तो सिनेमा जगत की अदिति राव हैदरी का नाम ही काफी है। खामोश जुबां, पर आंखें बहुत कुछ कहती हों….ऐसी गहराई वाली आंखें जिनमे कई दिल एक साथ डूब जाएं। कुछ ऐसी हैं, बॉलीवुड की अभिनेत्री और हैदराबाद के राज परिवार की लाडली अदिति। आईफा से लेकर कैनेस तक हर जगह बेहद खूबसूरत आउटफिट्स में नजर आने वाली इस शानदार और खूबसूरत अदाकारा का हर आउटफिट सुंदर होता है, लेकिन उनका एथनिक वियर का हर अंदाज काफी नजाकत भरा है, जिसमे वो किसी रानी की तरह लगती हैं। आइए अदिति के ऐसे ही कुछ लुक्स पर नजर डालते हैं।

Read More : किसी भी पार्टी में जाने के लिए यामी गौतम के इन लुक्स से लें आइडिया: Yami Gautam Party Looks

अदिति राव हैदरी के सुपर स्टाइलिश एथेनिक आउटफिट्स : Aditi Rao Hydari Ethnic Looks

इश्क तेरा केसरिया

केसरिया रंग इश्क का रंग है, जिसमे हर कोई रंग जाना चाहता है। इसी खास रंग की रंगत में अदिति राव हैदरी भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। ताज की इस अनारकली ने जब केसरी सलवार सूट कैरी किया, तो हर कोई कह उठा “उफ्फ, माशाल्लाह!”

गुलाबी समा, गुलाबी तू

गुलाब की गुलाबी रंगत जब अदिति राव हैदरी पर छाई तो उनकी खूबसूरती पहले से दोगुनी हो गई। शानदार अभिनय से हर दिल में जगह बना चुकी अदिति ने इस खास लुक में बेबी पिंक बेस पर मिरर मल्टी कलर बूटी एंब्रॉयडरी का एक सलवार सूट कैरी किया, जिसमे ये हुस्नपारी किसी अप्सरा की तरह दिख रही हैं।

ये हया बसंती सी

हया के बसंती रंग में अदिति राव आग लगा रही हैं। येलो साड़ी का ये खा लुक बेहद शानदार है, आप भी इसे ट्राय कर आग लगा सकती हैं।

इश्क का रंग सफेद

इश्क का रंग सफेद नहीं, बल्कि अदिति वाला सफेद है। आखिरकार, कोई भी अदिति के इस खास लुक की तस्वीर को देख ले, तो उनका दीवाना हो जाए। व्हाइट मिरर मल्टी कलर एंब्रॉयडरी के ये लहंगा चोली आउटफिट बेहद शानदार है।

खूबसूरती ऐसी भी

खूबसूरती की सजीव मूरत, यानिकि अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने एक खास फैशन शो में हेवी एंब्रॉयडर्ड ब्लाउज के साथ लाइट एंब्रॉयडर्ड स्कर्ट पेयर किया। इस लहंगा चोली आउटफिट में अदिति खूबसूरती को एक नया नाम देती नजर आ रही हैं।

वो नायाब ए खास

महफिल ए हुस्न में सिद्धार्थ टाइटलर के आउटफिट से अदिति ने तहलका मचा दिया है। राज परिवार की ये लाडली राजकुमारी, इस आउटफिट में किसी रानी की तरह लग रही हैं। इस नायाब ड्रेस को इस अंदाज के साथ कैरी कर अदिति ने एक साथ कई दिल जीत लिए हैं।

Read More : खुल गया है जापानी ब्यूटी का सीक्रेट, गिलास ग्लो के लिए अपनाएं ये आसान तरीके: Japanese Beauty Secrets

नशा तेरी सूरत का

ब्लैक ब्लाउज के साथ व्हाइट एंड ब्लैक सिल्क प्रिंट स्कर्ट के इस आउटफिट में अदिति राव हैदरी अत्यंत सुंदर दिख रही हैं। आप चाहें तो अदिति के इस सिंपल और एलिगेंट लुक से अपने आउटफिट इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

इन आंखों की मस्ती के

ग्रीन बेस पर रेड फ्लोरल प्रिंट की इस शाही ड्रेस में ये बला तहलका मचा रही हैं। इस खास आउटफिट में उन्होंने एक ग्रीन फ्रॉक कुर्ती को बेहद शानदार अंदाज में कैरी किया। माथे की बिंदी से अदिति की चमक दोगुनी हो गई।

सोने सी सूरत

चैरी कलर की इस अनारकली ड्रेस में अदिति राव हैदरी बेहद जच रही हैं। आप चाहें तो इस सोने की सूरत वाली खूबसूरत बला के इस आउटफिट लुक से इंस्पिरेशन लेकर किसी भी खास मौके पर तहलका मचा सकती हैं।