family travel
family travel

Summary: परिवार संग सर्दियों की छुट्टियां: बजट-फ्रेंडली ट्रिप्स और कोज़ी वेकेशन आइडियाज़

सर्दियों की छुट्टियों में भारी खर्च के बिना भी ढेर सारी खुशियां पाई जा सकती हैं। ये बजट-फ्रेंडली हॉलीडे आइडियाज़ आपके परिवार को गर्माहट, साथ और नई यादों से भर देंगे।

Winter Holiday Budget: सर्दियां अपने आप में ही जश्न का मौसम होती हैं ठंडी हवाएं, गर्म चाय की चुस्कियां और एक-दूसरे की संगत। स्कूल की छुट्टियां और ऑफिस से कुछ दिनों की राहत मिलते ही हर किसी का मन घूमने-फिरने का करता है। लेकिन हर बार ट्रिप प्लान करते वक्त सबसे बड़ा सवाल यही होता है “बजट कैसे संभालें?

तो इस बार ज़रूरत नहीं है बड़े रिसॉर्ट्स या महंगे पैकेज की। थोड़ा प्लानिंग और क्रिएटिविटी से आप भी परिवार के साथ मज़ेदार विंटर हॉलीडे मना सकते हैं वो भी कम बजट में!

महंगे होटल्स की जगह स्थानीय होमस्टे या गेस्टहाउस में ठहरें। यहां न सिर्फ़ रूम रेंट कम होता है, बल्कि आप असली लोकल लाइफ और खाने का स्वाद भी चख पाते हैं। कई जगहों पर होमस्टे परिवारों के लिए कुकिंग, बोनफायर या ट्रेकिंग जैसी ऐक्टिविटीज़ फ्री में ऑफर करते हैं।

अगर बच्चे शहर की भागदौड़ से थक गए हैं, तो किसी गाँव या फार्म हाउस की ट्रिप पर जाएं। सुबह ताज़ी हवा, मिट्टी की खुशबू और देसी नाश्ता यह सब मिलकर एक थेरैपी जैसी छुट्टी बना देंगे। कई राज्यों में टूरिज़्म डिपार्टमेंट द्वारा किफ़ायती इको-टूरिज़्म या फार्म स्टे प्रोग्राम्स चलते हैं।

Winter Holiday Budget-mini travel
mini travel

हर बार दूर जाना ज़रूरी नहीं। अपने शहर या आसपास के 50–100 किलोमीटर के अंदर किसी झील, पार्क, हेरिटेज साइट या छोटे कस्बे का एक दिन का ट्रिप बनाएं। घर से खाना पैक करें, जिससे खर्च और हेल्थ दोनों बचें।

विंटर रोड ट्रिप्स सबसे आसान और रोमांचक होती हैं। अपनी कार या रेंटेड कैब लेकर पास के हिल स्टेशन, डैम या सीनिक रूट पर जाएं। रास्ते में छोटे ढाबों पर खाना खाकर खर्च कम और मज़ा दोगुना करें।

food explore

अगर आपका परिवार खाने का शौकीन है, तो किसी शहर का “फूड ट्रेल” बनाएं जैसे लखनऊ का कबाब ट्रेल, अमृतसर का लस्सी ट्रेल या जयपुर का स्ट्रीट फूड टूर। लोकल ऑटो या मेट्रो में सफर करें और छोटे खाने की दुकानों का अनुभव लें।

Bonfire
Bonfire

अगर ठंड बहुत है और ट्रैवल मुश्किल लग रहा है, तो घर या टेरेस पर ही मिनी हॉलीडे सेट करें!
बोनफायर लगाएं, कुछ गरम स्नैक्स तैयार करें और पुराने फैमिली वीडियोज़ या पसंदीदा मूवी साथ देखें। ज़ीरो होटल कॉस्ट और डबल फैमिली बॉन्डिंग!

सर्दियों का मौसम घूमने के लिए परफेक्ट होता है। अपने परिवार के साथ किसी नेचर पार्क, ट्रेकिंग ट्रेल या बर्ड सेंक्चुरी जाएं। यह न सिर्फ़ बजट-फ्रेंडली है, बल्कि फिटनेस के लिए भी बढ़िया है। गरम पानी, हल्का स्नैक और पिकनिक ब्लैंकेट।

सर्दियों में कुछ जगहों पर टूरिज़्म सीज़न ऑफ रहता है जैसे झारखंड, छत्तीसगढ़, या मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से। यहां होटल और ट्रांसपोर्ट दोनों सस्ते मिलते हैं। भीड़ भी कम, तो शांति दोगुनी!

कभी-कभी यादें पैसों से नहीं, समय और साथ से बनती हैं। ठंड में एक साथ नाश्ता बनाना, कार्ड गेम खेलना या पुराने गाने सुनना यही असली विंटर वेकेशन का मज़ा है।

परिवार के साथ विंटर हॉलीडे का मतलब सिर्फ़ दूर जाना नहीं, बल्कि साथ में नई यादें बनाना है। थोड़ी प्लानिंग और क्रिएटिविटी से आप भी बिना बजट बिगाड़े अपनी सर्दियों को खास बना सकते हैं।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...