रिश्‍ते को दें प्‍यार का तड़का, इन सिंपल स्‍टेप्‍स से बनाएं हॉलिडे सीजन को यादगार: Relationship Tips
Memorable Holiday Credit: Istock

Relationship Tips: दिसंबर की कड़कड़ाती ठंड और हॉलिडे सीजन, रिश्‍ते को मजबूत बनाने और गर्मजोशी से भरने के लिए परफेक्‍ट कॉम्‍बीनेशन हो सकता है। छुट्टियों का मौसम खुशी, गर्मजोशी और एकजुटता का समय होता है। खासकर दिसंबर का महीना आपके रिश्‍ते को रिचार्ज करने और पार्टनर के साथ मजबूत बॉन्‍ड बनाने के लिए आइडियल माना जाता है। विंटर हॉलिडे को यादगार बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के लिए छोटे-छोटे रोमांटिक सरप्राइज प्‍लान कर सकते हैं, जो न केवल आपके प्‍यार का प्रतीक होगा बल्कि आने वाले साल को भी खुशियों से भर देगा। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे सिंपल स्‍टेप्‍स के बारे में जिन्‍हें अपनाकर आप अपने हॉलिडे सीजन को यादगार और अनोखा बना सकते हैं।

Also read: सेक्स लाइफ से जुड़े हैं ये 6 सवाल और उनके जवाब जो हर कपल जानना चाहता है: Sex Life of Couples

पॉजिटिव हो दिन की शुरुआत

Relationship Tips-start the day positive

छुट्टियों में व्‍यस्‍तता के बीच, अपने दिन की शुरूआत आप पॉजिटिविटी के साथ करें। हर दिन अपने पार्टनर की सराहना करें और कुछ समय पार्टनर के साथ गुजारें। दिन की शुरूआत यदि सकारात्‍मक होगी तो तनाव को कम करने और रिश्‍ते की मधुरता को बनाए रखने में मदद मिलेगी।

पार्टनर के साथ बनाएं कनेक्‍शन

दिसंबर की छुट्टियां बेहद आलसभरी और उबाऊ होती हैं। ऐसे में पार्टनर के साथ छोटी-मोटी छेड़खानी करना आपके रिश्‍ते को रिचार्ज करने का काम कर सकती हैं। काम की व्‍यस्‍तता के चलते कई बार हमें पार्टनर के साथ कॉफी व ब्रेकफास्‍ट इंज्‍वॉय करने का समय नहीं मिलता। दिसंबर की छुट्टियां क्‍वालिटी टाइम बिताने के लिए बेस्‍ट हो सकती हैं। आप पार्टनर के साथ ब्रेकफास्‍ट ही नहीं बल्कि मॉर्निंग वॉक, खाना बनाने और देर तक सोने का आनंद ले सकते हैं।

आभार व्‍यक्‍त करें

हॉलिडे को बनाएं यादगार
express gratitude

छुट्टियों के दौरान, बड़े समारोहों के बीच आपके साथी द्वारा की जाने वाली छोटी-मोटी चीजों को नजरअंदाज करना बेहद आसान होता है लेकिन आभार व्‍यक्‍त करना उतना ही मुश्किल। इसलिए समय निकालें और पूरे परिवार के सामने अपने पार्टनर का आभार व्‍यक्‍त करें। फिर चाहे वह छुट्टियों में कामों को संभालने के लिए हो, परिवार वालों की देखरेख के लिए हो या फिर साथ रहने के लिए हो। एक साधारण सा धन्‍यवाद आपके रिश्‍तों को पोषित करने और कनेक्‍शन को मजबूत करने का काम कर सकता है।

Also read: पार्टनर की चीटिंग को डील करने के लिए अपनाएं ये तरीके: Deal with Partner’s Cheating

मिल कर करें काम

छुट्टियों को यादगार और मजेदार बनाने के लिए जरूरी है कि आप मिलकर हर छोटी-बड़ी गतिविधियों में भाग लें। चाहे वह क्रिस्‍मस के लिए घर को सजाना हो, मेहमानों के लिए डिनर बनाना हो, पार्टी गेम्‍स हों या फिर घर की साफ-सफाई हो, सभी काम को आपसी मेलजोल और सहमती के साथ करें। एक साथ काम करने से दूसरों की भावनाओं को समझने में मदद मिलती है साथ ही कनेक्‍शन मजबूत होता है।

इशारों का लें सहारा

जैसे-जैसे रिश्‍ता पुराना होता जाता है वैसे-वैसे रिश्‍ते में गर्माहट कम होती जाती है। कभी-कभी छोटे-छोटे इशारे भी आपके रिश्‍ते में स्‍पार्क जगाने का काम कर सकते हैं। हाथ पकड़ना, गले लगाना या कंधे पर साधारण सा स्‍पर्श, सुरक्षा की भावना बनाए रखने में मदद कर सकता है। स्‍नेह के ये छोटे-छोटे एक्‍शन आपके पुराने प्‍यार की याद को ताजा कर सकते हैं, साथ ही तनाव को कम करने में भी मदद मिल सकती है।