Christmas 2024 Dress Idea
Christmas 2024 Dress Idea

Christmas 2024 Dress Idea: क्रिसमस पर बच्चों को सांता क्लॉज जैसा तैयार करना बहुत ही मजेदार और खास अनुभव हो सकता है। इस खुशी के मौके पर बच्चों को सांता की तरह तैयार करने के लिए आपको कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स की जरूरत होगी।

Also read: Bigg Boss 18 Farah ki Adalat: ‘फराह की अदालत’ में जमकर लगी रजत दलाल की क्लास, दी घर से बाहर निकालने की धमकी, बोलीं- अगली बार शो से आउट कर दूंगी

सांता का लाल सूट

saanta ka laal soot
saanta ka laal soot

सांता क्लॉज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा उसका लाल रंग का सूट है। आप अपने बच्चे के लिए रेड कलर का सूट खरीद सकती हैं या फिर पुराने लाल कपड़े को सिलकर एक सूट बना सकती हैं। इसे सफेद फॉक्स फर से सजाना न भूलें जो उसकी जैकेट और पैंट के किनारों पर लगे।

सांता की टोपी

सांता की विशिष्ट सफेद और लाल रंग की टोपी बनाने के लिए आप एक लाल कपड़ा लेकर उसे ढंग से मोड़ सकती हैं और सफेद फर या कपड़े से सजाकर बच्चे के सिर पर फिट कर सकती हैं।

सांता की बूट

बच्चों के लिए छोटे लाल बूट्स या जूते अच्छे विकल्प हो सकते हैं। आप बूट्स पर सफेद फर की पट्टी जोड़ सकती हैं, ताकि यह सांता के जूतों जैसा लगे।

santa ki boot
santa ki boot

सांता का बैग

सांता के पास हमेशा एक बड़ा बैग होता है, जिसमें वह उपहार डालते हैं। आप एक बड़ा सादा कपड़े का बैग ले सकती हैं और उसमें रंगीन रिबन, बेल्स और चमकीले स्टिकर लगाकर इसे सज सकती हैं। इसमें कुछ हल्के-फुल्के उपहार डालने से यह और भी असली लगेगा।

सांता की दाढ़ी और मूंछ

बच्चों को सांता की तरह दिखाने के लिए सफेद दाढ़ी और मूंछ बेहद जरूरी हैं। आप इन दोनों चीजों के लिए वूलन या कॉटन से बनी दाढ़ी खरीद सकती हैं या फिर खुद बना सकती हैं।

santa ki dadhi aur moonchh
santa ki dadhi aur moonchh

आनंदी चेहरा और मुस्कान

सांता क्लॉज का सबसे आकर्षक हिस्सा उसकी मुस्कान और खुशी होती है। अपने बच्चे को उत्साहित और खुश रखें ताकि वह सांता की तरह नज़र आ सके।

इन आसान कदमों के साथ आप अपने बच्चे को आसानी से सांता क्लॉज की तरह तैयार कर सकती हैं और क्रिसमस के इस खास दिन का आनंद ले सकती हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...