Happiness And Success
Santa Claus Qualities Credit: Istock

Lesson from Santa for Kids: क्रिस्‍मस में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं और हर साल की तरह इस साल भी बच्‍चों को इंजतार है सांता क्‍लॉज द्वारा दिए गए उपहार का। क्रिस्‍मस के मौसम में बच्‍चों के लिए सांता क्‍लॉज से ज्‍यादा आइकॉनिक और कोई फिगर नहीं होता। यही वजह है कि बच्‍चे हर साल सांता के लिए एक विश लिस्‍ट बनाते हैं और इंतजार करते हैं कि सांता उनकी डिमांड को जरूर पूरा करेंगे। सांता वास्‍तव में है या नहीं, यह तो कोई नहीं जानता लेकिन सांता के अनोखे गुणों को अपनाकर बच्‍चे अपने जीवन को खुशियों और तरक्‍की से जरूर भर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं सांता के गुणों के बारे में जो बच्‍चों को जरूर अपनाने चाहिए।

Also read: बच्‍चों को होने वाली वूलन एलर्जी को ऐसे करें दूर, अपनाएं ये इफेक्टिव टिप्‍स: Wool Allergy Protection

दया और उदारता

Lesson from Santa for Kids
kindness and generosity

सांता अपने बच्‍चों को हमेशा अच्‍छा बनने के लिए प्रेरित करते हैं। सांता क्‍लॉज की कहानियों को हम बचपन से सुनते आ रहे हैं, जिससे पता चलता है कि सांता बेहद उदार थे जो दूसरों को दया, उदारता और विचारशील होने की प्रेरणा देते हैं। बच्‍चों को उनसे दया और उदारता का गुण सीखना चाहिए कि, कैसे वह दूसरों की मदद के लिए हमेशा तत्‍पर रहते थे।

ईमानदार रहें

सांता क्‍लॉज का सबसे महत्‍वपूर्ण गुण है ईमानदारी। जी हां, बच्‍चों को सीखना चाहिए कि कैसे ईमानदार होकर अपने काम पूरे करें और दूसरों की मदद करें। जिस प्रकार सांता हर साल बच्‍चों की विश को ईमानदारी से पूरा करते हैं वो भी बिना किसी स्‍वार्थ के। वैसे ही बच्‍चों को ईमानदार रहकर जीवन की हर मुश्किलों का सामना करना चाहिए। ईमानदार व्‍यक्ति को हमेशा सफलता हासिल होती है भले ही उसके लिए लंबा इंतजार ही क्‍यों न करना पड़े।

न करें जज

सांता हर किसी कि डिमांड पूरी करते हैं फिर चाहे व‍ह व्‍यक्ति दयालू हो या फिर स्‍वार्थी। सांता का ये गुण सिखाता है कि दूसरों को उनके काम के लिए जज नहीं करना चाहिए। वह जैसा है उसे वैसे ही एक्‍सेप्‍ट करें। हर व्‍यक्ति में अपना कोई विशेष गुण होता है जो उसे यूनीक बनाता है। इसलिए बच्‍चों को अपने आसपास के लोगों और दोस्‍तों को उनके काम या मार्क्‍स के लिए जज नहीं करना चाहिए बल्कि उसके अच्‍छे व्‍यवहार को अपनाना चाहिए।

Also read: बेटी जा रही है अकेले सफर में, उसके बैग में रखें ये 5 चीजें: Daughter Travel Alone

हर किसी का करें सम्‍मान

अपनाएं सांता की क्‍वालिटीज
respect everyone

पुराने किस्‍से और कहानियों से पता चलता है कि सांता ने अपनी शुरूआती जिंदगी में काफी प्रताड़नाएं सही हैं। बावजूद इसके उन्‍होंने कभी भी दूसरों का अपमान नहीं किया। यही वजह है कि आज विदेशों में सांता क्‍लॉज को पूजा जाता है। सांता के इस गुण को बच्‍चों को जरूर अपनाना चाहिए। हमेशा अपने से बड़ों का सम्‍मान करना चाहिए फिर चाहे वह आपको नापसंद ही क्‍यों न हो।

हार न मानें

यदि आप जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो हार न मानें। सफलता के रास्‍ते में कई मुश्किलें आती हैं जिसका सामना करने के लिए हिम्‍मत और जज्‍बे की आवश्‍यकता होती है। सांता ने दूसरों की भलाई के लिए अनेकों काम किए, जिसका लोगों ने विरोध भी किया। लेकिन बिना हारे सांता आगे बढ़ते गए और लोगों की मदद की। उसी प्रकार बच्‍चों को भी बिना हार माने आगे बढ़ना चाहिए। परिणाम चाहे जो भी हो, बिना डरे कर्तव्‍य पथ पर अड़े रहना आवश्‍यक है।