बेटी जा रही है अकेले सफर में, उसके बैग में रखें ये 5 चीजें: Daughter Travel Alone
Daughter Travel Alone

अकेले सफर के लिए बेटी को ऐसे करें तैयार

अगर पेरेंट्स थोड़ी समझदारी दिखाएँ तो उन्हें बिलकुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे हंसी-ख़ुशी अपनी बेटी को अकेले सफर पर भेज पाएंगेI

Daughter Travel Alone: हर माता-पिता अपनी बेटी को जीवन में आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं, इसी वजह से वे बेटी को अच्छी पढ़ाई के लिए खुद से दूर बाहर पढ़ने के लिए भेजते हैंI लेकिन जब उनकी बेटी अकेले सफर करती है तो परेशान हो जाते हैंI उनके लिए हमेशा संभव नहीं होता है कि वे अपनी बेटी के साथ सफर करेंI उन्हें हमेशा डर लगा रहता है कि उनकी बेटी कैसे अकेले सफर करेगी, उसे किसी चीज़ की जरूरत होगी तो वह क्या करेगीI लेकिन अगर पेरेंट्स थोड़ी समझदारी दिखाएँ तो उन्हें बिलकुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे हंसी-ख़ुशी अपनी बेटी को सफर पर भेज पाएंगेI इसके लिए उन्हें बस अपनी बेटी के बैग में कुछ जरूरी चीजें रखनी होंगी, जो उसे अकेले सफर करते समय काम आएंI

Also read: बच्चों को ऐसे सिखाएं ट्रेवल मैनर्स, ताकि आपका बच्चा रहे सुरक्षित

Daughter Travel Alone
Keep medicines in daughter’s bag

जब आपकी बेटी अकेले सफर करे तो आप उसके बैग में कुछ जरूरी दवाइयां जैसे पेन किलर, बुखार की दवाई, उल्टी की दवाई इत्यादि जरूर रखें, ताकि अगर सफर में थकावट के कारण किसी तरह की परेशानी हो तो आपकी बेटी घबराएँ नहीं और उसे ना चाहते हुए भी किसी अनजान व्यक्ति से मदद मांगने की जरूरत ना पड़ेI

Documents
Don’t forget to keep important documents

जब आपकी बेटी अकेले सफर करती है तो आप उसके बैग में कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जरूर रखें, जैसे कि पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसी चीजेंI लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप बैग में ओरिजनल डाक्यूमेंट्स रखने के बजाए सभी की फोटो कॉपी रखें, ताकि बेटी जरूरत के समय इस्तेमाल कर सके और अगर गलती से बेटी से ये पेपर्स खो भी जाए तो किसी तरह का कोई भारी नुकसान ना होI

Cash
Keep cash in a safe place in the bag

आपकी बेटी जब अकेले सफर करे तो आप उसे पैसे देने के अलावा भी उसके बैग में सुरक्षित जगह पर थोड़े से पैसे भी जरूर रखें और बेटी को बता भी दें कि आपने इस जगह पर कैश रखा है ताकि अगर बेटी को जरूरत पड़े तो वह इस्तेमाल कर सकेंI

emergency contacts
Give a small diary for emergency contacts

यह ठीक है कि आजकल डिजिटल युग का जमाना है और हम अपने सारे कॉन्टेक्ट्स अपने फोन में रखना पसंद करते हैं, लेकिन आप इसके अलावा भी अपनी बेटी को एक इमरजेंसी कांटेक्ट्स वाली एक छोटी सी डायरी जरूर दें, ताकि अगर कभी उसका फोन ऑफ हो जाए या फिर मोबाइल में नेटवर्क ना आए तो उसे आप लोगों से कांटेक्ट करने में कोई परेशानी ना होI

आपकी बेटी जब अकेले सफर पर जाए तब आप उसके कपड़ों की पैकिंग पर भी जरूर ध्यान देंI भलें ही आपकी बेटी किसी गर्म स्थान पर जा रही है, लेकिन आप उसके साथ एक ऊनी कपड़े जरूर रखें, क्योंकि सफर के दौरान कई बार एसी के कारण ठंड लगने लगती है और ज्यादा ठंड लगने के कारण तबियत बिगड़ जाती हैI  

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...