अकेले सफर के लिए बेटी को ऐसे करें तैयार
अगर पेरेंट्स थोड़ी समझदारी दिखाएँ तो उन्हें बिलकुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे हंसी-ख़ुशी अपनी बेटी को अकेले सफर पर भेज पाएंगेI
Daughter Travel Alone: हर माता-पिता अपनी बेटी को जीवन में आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं, इसी वजह से वे बेटी को अच्छी पढ़ाई के लिए खुद से दूर बाहर पढ़ने के लिए भेजते हैंI लेकिन जब उनकी बेटी अकेले सफर करती है तो परेशान हो जाते हैंI उनके लिए हमेशा संभव नहीं होता है कि वे अपनी बेटी के साथ सफर करेंI उन्हें हमेशा डर लगा रहता है कि उनकी बेटी कैसे अकेले सफर करेगी, उसे किसी चीज़ की जरूरत होगी तो वह क्या करेगीI लेकिन अगर पेरेंट्स थोड़ी समझदारी दिखाएँ तो उन्हें बिलकुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे हंसी-ख़ुशी अपनी बेटी को सफर पर भेज पाएंगेI इसके लिए उन्हें बस अपनी बेटी के बैग में कुछ जरूरी चीजें रखनी होंगी, जो उसे अकेले सफर करते समय काम आएंI
Also read: बच्चों को ऐसे सिखाएं ट्रेवल मैनर्स, ताकि आपका बच्चा रहे सुरक्षित
बेटी के बैग में रखें दवाइयां

जब आपकी बेटी अकेले सफर करे तो आप उसके बैग में कुछ जरूरी दवाइयां जैसे पेन किलर, बुखार की दवाई, उल्टी की दवाई इत्यादि जरूर रखें, ताकि अगर सफर में थकावट के कारण किसी तरह की परेशानी हो तो आपकी बेटी घबराएँ नहीं और उसे ना चाहते हुए भी किसी अनजान व्यक्ति से मदद मांगने की जरूरत ना पड़ेI
जरूरी डॉक्यूमेंट रखना ना भूलें

जब आपकी बेटी अकेले सफर करती है तो आप उसके बैग में कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जरूर रखें, जैसे कि पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसी चीजेंI लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप बैग में ओरिजनल डाक्यूमेंट्स रखने के बजाए सभी की फोटो कॉपी रखें, ताकि बेटी जरूरत के समय इस्तेमाल कर सके और अगर गलती से बेटी से ये पेपर्स खो भी जाए तो किसी तरह का कोई भारी नुकसान ना होI
बैग में सुरक्षित जगह पर रखें कैश

आपकी बेटी जब अकेले सफर करे तो आप उसे पैसे देने के अलावा भी उसके बैग में सुरक्षित जगह पर थोड़े से पैसे भी जरूर रखें और बेटी को बता भी दें कि आपने इस जगह पर कैश रखा है ताकि अगर बेटी को जरूरत पड़े तो वह इस्तेमाल कर सकेंI
इमरजेंसी कांटेक्ट्स के लिए छोटी डायरी जरूर दें

यह ठीक है कि आजकल डिजिटल युग का जमाना है और हम अपने सारे कॉन्टेक्ट्स अपने फोन में रखना पसंद करते हैं, लेकिन आप इसके अलावा भी अपनी बेटी को एक इमरजेंसी कांटेक्ट्स वाली एक छोटी सी डायरी जरूर दें, ताकि अगर कभी उसका फोन ऑफ हो जाए या फिर मोबाइल में नेटवर्क ना आए तो उसे आप लोगों से कांटेक्ट करने में कोई परेशानी ना होI
मौसम के हिसाब से पैक करें कपड़े
आपकी बेटी जब अकेले सफर पर जाए तब आप उसके कपड़ों की पैकिंग पर भी जरूर ध्यान देंI भलें ही आपकी बेटी किसी गर्म स्थान पर जा रही है, लेकिन आप उसके साथ एक ऊनी कपड़े जरूर रखें, क्योंकि सफर के दौरान कई बार एसी के कारण ठंड लगने लगती है और ज्यादा ठंड लगने के कारण तबियत बिगड़ जाती हैI
