पार्टनर की चीटिंग को डील करने के लिए अपनाएं ये तरीके: Deal with Partner's Cheating
Deal with Partner's Cheating

पार्टनर की चीटिंग को ऐसे डील करें

चीटिंग से ठगे जाने वाले व्यक्ति के लिए इस सच्चाई को स्वीकार करना और इससे बाहर निकलना बेहद मुश्किल होता हैI

Deal with Partner’s Cheating: ‘चीटिंग’ यानी जब साथी एकदूसरे से वफादार नहीं होते हैंI यह रिश्ते में दूरी का सबसे बड़ा कारण होता हैI यह वह स्थिति होती है जब रिलेशनशिप में दोनों में से कोई एक अपने पार्टनर के विश्वास को तोड़ता है और उसे धोखा देता हैI यह सिर्फ बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के बीच ही नहीं होता है, बल्कि पति-पत्‍नी भी शादी के बाद एकदूसरे को चीट करते हैं और उनसे बातें छुपाते हैंI हर रिश्ते के लिए चीटिंग एक भयावह अनुभव होता है, इसकी वजह चाहे जो भी हो, लेकिन चीटिंग से ठगे जाने वाले व्यक्ति के लिए इस सच्चाई को स्वीकार करना और इससे बाहर निकलना बेहद मुश्किल होता हैI

Also read: माइक्रो चीटिंग की वजह से आ रही रिश्तों में दूरियां, आप हो जाएं सावधान

Deal with Partner's Cheating
Avoid taking any decision in haste

किसी भी व्यक्ति को जब यह बात पता चलती है कि उसके पार्टनर ने उसे चीट किया है तो यह बात उसके लिए किसी सदमें से कम नहीं होता हैI उस समय व्यक्ति को पता ही नहीं चलता है कि क्या करे और क्या ना करेI कई बार सदमें वे कुछ ऐसा कदम भी उठा लेते हैं जिसका खामियाजा जिंदगी भर भुगतना पड़ता हैI इसलिए जब आपको यह बात पता चले कि आपके पार्टनर ने आपको चीट किया है तो जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से बचेंI आराम से सोचकर निर्णय लें कि आपको क्या करना है, तभी आप अपने लिए बेहतर निर्णय ले पाएंगीI

Proof
Do not talk to your partner without proof

जब आपको यह बात पता चले कि आपका पार्टनर आपके पीठ पीछे आपको धोखा दे रहा है, आपको चीट कर रहा है तो आप उससे कभी भी बिना पुख्ता सबूत के बात ना करें, क्योंकि अगर आप ऐसे ही शक के आधार पर या किसी की बातें सुनकर पूछेंगी तो आपका पार्टनर कभी भी इस बात को कबूल नहीं करेगा और उलटा आपको इमोशनल फूल बना कर आराम से बच निकलेगाI इसलिए जब आपको पार्टनर के चीटिंग के बारे में पता चले तो पहले सबूत इकठ्ठा करें फिर पार्टनर से बात करेंI

blame
Do not blame yourself

अगर आपके पार्टनर ने आपको चीट किया है तो आप इस बात के लिए कभी भी खुद को दोषी ना मानेंI ऐसा बिलकुल भी ना सोचें कि शायद आपकी गलतियों के कारण ही आपके पार्टनर ने ऐसा किया हैI आपमें ही कोई कमी होगी तभी आपके पार्टनर ने आपके साथ इतना बड़ा विश्वासघात किया हैI ऐसा सोचकर बिना किसी गलती के भी आप खुद को इमोशनल रूप से कमजोर बनाती हैं, बल्कि इस बात को समझें कि आपके पार्टनर ने आपको चीट किया है इसमें आपकी कोई गलती नहीं हैI  

truth
Accept the truth

जब आपको यह पता पता चले कि आपका पार्टनर आपको चीट कर रहा है तो इस सच्चाई से मुंह ना फेरे की आपका पार्टनर तो ऐसा कर ही नहीं सकता हैI आप दोनों के बीच तो बहुत प्यार है, आप बिना वजह ही अपने पार्टनर पर शक कर रही हैंI अगर आप ऐसा करती हैं तो आप सच्चाई जानते हुए भी खुद को बेवकूफ बनाती हैं और खुद को तकलीफ देती हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...