पार्टनर की चीटिंग को ऐसे डील करें
चीटिंग से ठगे जाने वाले व्यक्ति के लिए इस सच्चाई को स्वीकार करना और इससे बाहर निकलना बेहद मुश्किल होता हैI
Deal with Partner’s Cheating: ‘चीटिंग’ यानी जब साथी एकदूसरे से वफादार नहीं होते हैंI यह रिश्ते में दूरी का सबसे बड़ा कारण होता हैI यह वह स्थिति होती है जब रिलेशनशिप में दोनों में से कोई एक अपने पार्टनर के विश्वास को तोड़ता है और उसे धोखा देता हैI यह सिर्फ बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के बीच ही नहीं होता है, बल्कि पति-पत्नी भी शादी के बाद एकदूसरे को चीट करते हैं और उनसे बातें छुपाते हैंI हर रिश्ते के लिए चीटिंग एक भयावह अनुभव होता है, इसकी वजह चाहे जो भी हो, लेकिन चीटिंग से ठगे जाने वाले व्यक्ति के लिए इस सच्चाई को स्वीकार करना और इससे बाहर निकलना बेहद मुश्किल होता हैI
Also read: माइक्रो चीटिंग की वजह से आ रही रिश्तों में दूरियां, आप हो जाएं सावधान
जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से बचें

किसी भी व्यक्ति को जब यह बात पता चलती है कि उसके पार्टनर ने उसे चीट किया है तो यह बात उसके लिए किसी सदमें से कम नहीं होता हैI उस समय व्यक्ति को पता ही नहीं चलता है कि क्या करे और क्या ना करेI कई बार सदमें वे कुछ ऐसा कदम भी उठा लेते हैं जिसका खामियाजा जिंदगी भर भुगतना पड़ता हैI इसलिए जब आपको यह बात पता चले कि आपके पार्टनर ने आपको चीट किया है तो जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से बचेंI आराम से सोचकर निर्णय लें कि आपको क्या करना है, तभी आप अपने लिए बेहतर निर्णय ले पाएंगीI
बिना सबूत के पार्टनर से बात ना करें

जब आपको यह बात पता चले कि आपका पार्टनर आपके पीठ पीछे आपको धोखा दे रहा है, आपको चीट कर रहा है तो आप उससे कभी भी बिना पुख्ता सबूत के बात ना करें, क्योंकि अगर आप ऐसे ही शक के आधार पर या किसी की बातें सुनकर पूछेंगी तो आपका पार्टनर कभी भी इस बात को कबूल नहीं करेगा और उलटा आपको इमोशनल फूल बना कर आराम से बच निकलेगाI इसलिए जब आपको पार्टनर के चीटिंग के बारे में पता चले तो पहले सबूत इकठ्ठा करें फिर पार्टनर से बात करेंI
खुद को दोषी ना मानें

अगर आपके पार्टनर ने आपको चीट किया है तो आप इस बात के लिए कभी भी खुद को दोषी ना मानेंI ऐसा बिलकुल भी ना सोचें कि शायद आपकी गलतियों के कारण ही आपके पार्टनर ने ऐसा किया हैI आपमें ही कोई कमी होगी तभी आपके पार्टनर ने आपके साथ इतना बड़ा विश्वासघात किया हैI ऐसा सोचकर बिना किसी गलती के भी आप खुद को इमोशनल रूप से कमजोर बनाती हैं, बल्कि इस बात को समझें कि आपके पार्टनर ने आपको चीट किया है इसमें आपकी कोई गलती नहीं हैI
सच्चाई को स्वीकार करें

जब आपको यह पता पता चले कि आपका पार्टनर आपको चीट कर रहा है तो इस सच्चाई से मुंह ना फेरे की आपका पार्टनर तो ऐसा कर ही नहीं सकता हैI आप दोनों के बीच तो बहुत प्यार है, आप बिना वजह ही अपने पार्टनर पर शक कर रही हैंI अगर आप ऐसा करती हैं तो आप सच्चाई जानते हुए भी खुद को बेवकूफ बनाती हैं और खुद को तकलीफ देती हैंI
