माइक्रो चीटिंग की वजह से आ रही रिश्तों में दूरियां, आप हो जाएं सावधान: Is Your Partner Micro Cheating On You?
Is Your Partner Micro Cheating On You?

Is Your Partner Micro Cheating On You? : एक वक्त था जब प्यार के सहारे सारी उम्र गुजर जाया करती थी। ऐसे सच्चे प्यार के राहियों के रूप में लैला मजनू और रोमियो जूलियट के किस्से बेहद मशहूर भी हैं। लेकिन आज वक्त और जज्बात दोनों बदल चुके हैं। आज के इस मॉडर्न युग में प्यार करना तो आसान है लेकिन निभा पाना बेहद मुश्किल। डेटिंग और हुकअप्स के जमाने में प्यार करने वाला मिलना तो आसान है, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं कि वो प्यार चांद तक चलेगा या रात तक चलेगा। ऐसे में माइक्रो चीटिंग के कारण कई रिश्ते टूट रहे हैं।

Also read: जब पार्टनर फोन का जवाब ना दे, तो इन टिप्स को करें फॉलो: Relationship Advice

आखिर क्या है माइक्रो चीटिंग?: Know Is Your Partner Micro Cheating On You?

Is Your Partner Micro Cheating On You?
Micro Cheating

जब कभी कोई कपल रिलेशनशिप में आता है, तो शुरआत में सब अच्छा चलता है। लेकिन एक समय के बाद कुछ रिश्तों में खटास आ जाती है और पहले जैसी बात नहीं रहती। दरअसल ये सब माइक्रो चीटिंग के कारण भी हो सकता है। आसान शब्दों में कहा जाए तो जब आपका पार्टनर आपके अलावा किसी और को दिल दे बैठा हो, इसी कंडीशन को माइक्रो चीटिंग कहा जाता है। दरअसल आजकल सभी वर्कप्लेस पर नए लोगों से मिलते रहते हैं, ऐसे में जाने अंजाने में वो एक रिलेशन में रहते हुए भी किसी और के क्लोज आ जाते हैं और प्यार का एक सिलसिला शुरू हो जाता है।

क्या हो सकता है कारण

अक्सर जब किसी रिश्ते को ज्यादा समय हो जाता।है तो हम अपने पार्टनर को कॉम्प्लीमेंट देना बंद कर देते हैं। कई बार छोटी छोटी बातों पर भी लड़ाई होने लगती है। ऐसे में वो एक सुकून की तलाश में किसी और बंदे के क्लोज आ जाते हैं। कई बार कम्युनिकेशन गैप की वजह से दूरियां बढ़ने लगती हैं और इन दरारों को कोई नया व्यक्ति और बढ़ा देता है।

माइक्रो चीटिंग के कारण होती है लड़ाई

जब माइक्रो चीटिंग का सिलसिला शुरू होता है तो आप अपने पार्टनर के साथ हर छोटी बड़ी बात पर लड़ाई करने लगते हैं। इसके कारण से आप अपने पार्टनर के साथ कम वक्त बिताते हैं। जो कमी आपको अपनी रिलेशनशिप में मेहसूस होती है, उसे पूरा करने के लिए आप दूसरी राह पर निकल जाते हैं। शायद आपके पार्टनर से ज्यादा आपका नया दोस्त आपको खुशी दे। ऐसे में आपकी प्रायोरिटी बदल जाती है और लड़ाई झगडे बढ़ने लगते हैं। समय रहते अगर ये सब ठीक नहीं किया गया तो बात ब्रेकअप और तलाक तक पहुंच जाती है।

माइक्रो चीटिंग की ऐसे करें पहचान

identify micro cheating
This is how to identify micro cheating

अगर आप चाहते हैं कि आप अपने पार्टनर के साथ रिश्ते में बने रहे तो आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना होगा। आपको अपने पार्टनर की पसंद नापसंद का ख्याल करना होगा, इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा। इसके अलावा कुछ अन्य बिंदु हैं जिनसे आप यह जान सकते हैं कि कहीं आपका पार्टनर माइक्रो चीटिंग तो नहीं कर रहा

  1. अगर आपके पार्टनर का फोन लगातार बिजी आता रहता है तो संभव है कि वह आपको चीट कर रहा है। जल्द से जल्द ये फिगर आउट कर लें।
  2. अगर आपके पार्टनर के मोबाइल फोन में आपको टिंडर, बंबल जैसे डेटिंग एप्स मिल रहे हैं तो भी आप माइक्रो चीटिंग के शिकार हो सकते हैं।
  3. अगर आपका पार्टनर आपसे दूर रहना पसंद कर रहा तो संभव है कि माइक्रो चीटिंग शुरू हो चुकी है।
  4. किसी भी खास इवेंट पर अगर आपका पार्टनर आपको ले जाना पसंद नहीं करता तो कहीं न कहीं उनके दिल में कोई और आ चुका है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...