Skin Hydration in Winter
Skin Care

सर्दियां आते ही फटने लगती हैं स्किन? अपनाएं दादी मां के बताए ये नुस्खे

Chapped Skin : फटी स्किन की परेशानी को दूर करने के लिए दादी नानी के बताए नुस्खे प्रभावी हो सकते हैं। आइए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में-

Chapped Skin Remedy: सर्दियों में स्किन का फटना एक सामान्य समस्या है, क्योंकि ठंड और ड्राई मौसम की वजह से स्किन की नमी कम होने लगती है। इसकी वजह से स्किन ड्राई होने लगते हैं और फटने की शिकायत हो सकती है। इस स्थिति में आप दादी मां द्वारा बताए गए कुछ नुस्खों को आजमा सकती हैं। जी हां, हमारी दादी-नानी के नुस्खे आपकी कई परेशानियों का हल चुटकियों में कर सकते हैं। आइए जानते हैं फटे स्किन की परेशानी को दूर करने वाले घरेलू नुस्खे-

Also read: एथनिक वियर में दिखना है बेहद खूबसूरत तो स्टाइल करें ये इको-फ्रेंडली एक्सेसरीज

गुलाब जल और ग्लिसरीन को बराबर मात्रा में मिलाकर एक मिश्रण बनाएं। इसे रोज रात को सोने से पहले त्वचा पर लगाएं। यह त्वचा को नमी देने और मुलायम बनाए रखने में मदद करता है।

Rose Water
Rose Water

फटी स्किन की परेशानी को कम करने के लिए आप सरसों या नारियल तेल को हल्का गर्म करके लगाएं। इससे फटी स्किन की परेशानी कम हो सकती है। इसके अलावा आप नहाने से पहले इसे पूरे शरीर पर मसाज करें। यह त्वचा में नमी को लॉक करता है और शुष्कता से बचाता है।

फटी स्किन की परेशानी को कम करने के लिए दूध की मलाई काफी प्रभावी हो सकती है। इसके लिए हथेली में दूध की मलाई लें, इसमें चुटकीभर हल्दी मिलाएं। इसे चेहरे और शरीर पर लगाकर 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। यह स्किन को पोषण देता है और फटने से बचाता है।

Turmeric
Turmeric

सर्दियों में फटी स्किन की समस्याओं को कम करने के लिए एलोवेरा जेल का प्रयोग करना काफी प्रभावी माना जा सकता है। इसके लिए ताजे एलोवेरा जेल को निकालकर स्किन पर लगाएं। यह त्वचा को ठंडक और नमी प्रदान करता है।

फटी स्किन की शिकायत को कम करने के लिए ओटमील को दूध में भिगोकर पेस्ट बना लें। इसे स्किन पर लगाकर 15-20 मिनट रखें और फिर धो लें। यह त्वचा की नमी बनाए रखता है और फटी त्वचा को ठीक करता है।

स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए नींबू और शहद का मिश्रण बेस्ट हो सकता है। इसके लिए एक चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच शहद मिलाएं। इसे त्वचा पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें। यह त्वचा को चमकदार और नरम बनाता है।

Lemon
Lemon

इन उपायों को अपनाकर आप सर्दियों में अपनी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रख सकते हैं। इसके साथ ही, त्वचा पर मॉइश्चराइजर का नियमित उपयोग भी करें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...