स्किन को जवां रखने की नई तकनीक है ‘कॉस्मेटिक एक्यूपंक्चर’, एक नहीं इसके हैं कई फायदे: Cosmetic Acupuncture Benefits
Cosmetic Acupuncture Benefits

Cosmetic Acupuncture Benefits: हम सभी एक्यूप्रेशर और एक्यूपंक्चर चिकित्सा पद्धति से वाकिफ हैं, लेकिन क्या आपने कॉस्मेटिक एक्यूपंक्चर के बारे में सुना है। दरअसल, कॉस्मेटिक एक्यूपंक्चर प्राकृतिक चिकित्सा के कॉस्मेटिक संस्करण को कहते हैं। यह तकनीक इतनी कारगार मानी जाती है कि इससे आपकी स्किन न सिर्फ जवां दिखने लगेगी, बल्कि उसपर ग्लो भी आ जाएगा। चलिए जानते हैं आखिर क्या है कॉस्मेटिक एक्यूपंक्चर। 

जानिए क्या है कॉस्मेटिक एक्यूपंक्चर 

Cosmetic Acupuncture Benefits
Cosmetic acupuncture is used as a facial.

कॉस्मेटिक एक्यूपंक्चर को एक फेशियल के तौर पर काम लिया जाता है। यह एक दर्द रहित प्रक्रिया है, जिसमें त्वचा की अंदरूनी परत में मौजूद उन कारकों को दूर किया जाता है, जो स्किन को डल बना देती है। साथ ही स्किन के उन प्रेशर प्वाइंट्स को एक्टिव किया जाता है, जो शांत हैं या काम नहीं कर रहे है। प्रे​शर प्वाइंट एक्टिव होने के साथ ही स्किन के सेल्स रिपेयर होते हैं, जिससे स्किन टाइट होती है, फाइन लाइंस कम होती हैं और स्किन पर ग्लो नजर आता है। यह स्किन को हेल्दी रखने का एक तरीका है। इससे पिंपल्स, एक्ने, फाइन लाइंस जैसी समस्याएं भी खत्म होती हैं।  

जानिए कैसे करते हैं कॉस्मेटिक एक्यूपंक्चर

स्किन को स्वस्थ रखने में दो चीजें मददगार होती हैं, स्किन सेल्स और कोलेजन। कोलेजन एक प्रकार का प्रोटीन है जिसकी मदद से स्किन हेल्दी रहती है। कॉस्मेटिक एक्यूपंक्चर फेशियल इन दोनों ही कारकों को सुधारने का काम करता है। इससे त्वचा की कोशिकाओं और कोलेजन के बनने की प्रक्रिया तेज होती है, जिसका ​असर स्किन पर नजर आता है। उम्र बढ़ने के साथ ही कोलेजन बनने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है, जिससे चेहरा बेजान लगने लगता है। कई बार टेंशन के कारण भी स्किन की रौनक खो जाती है। ऐसे में 35 की उम्र के पार महिलाओं के लिए कॉस्मेटिक एक्यूपंक्चर बेस्ट है। इससे स्किन पर बिना किसी दवा के ग्लो आता है और बाकी स्किन प्रॉब्लम्स भी खत्म हो जाती है। यहां तक कि यह एग्जिमा तक ठीक हो सकता है।   

पूरी बॉडी पर करवा सकते हैं

एक्यूपंक्चर में बारीक सुइयों की मदद से स्किन के बिंदुओं को सक्रिय किया जाता है।
In acupuncture, points on the skin are activated with the help of fine needles.

एक्यूप्रेशर में जहां मेडिकेटेड मैग्नेट से शरीर के खास बिंदुओं पर दबाव डाला जाता है, वहीं  एक्यूपंक्चर में बारीक सुइयों की मदद से स्किन के बिंदुओं को सक्रिय किया जाता है। इसलिए एक्यूपंक्चर काफी फायदेमंद है। उम्र बढ़ने पर चेहरे ही नहीं पूरे शरीर पर उसका असर नजर आता है। हमारी गर्दन, हाथ, पैर सभी पर झुर्रियां आने लगती हैं। ऐसे में कॉस्मेटिक एक्यूपंक्चर से यह समस्या भी खत्म हो सकती है, क्योंकि आप इसे पूरे शरीर पर करवा सकते हैं। इससे आपकी स्किन में ब्लड फ्लो बढ़ता है और स्किन पर चमक आती है। कॉस्मेटिक एक्यूपंक्चर का असर आपको दस से बारह सेशंस के बाद नजर आएगा। हालांकि अगर आपकी उम्र कम है तो पांच से छह सिटिंग्स में भी आपको स्किन में बदलाव नजर आएंगे।