खूबसूरती के सभी मायनों से आगे हैं विनी हार्लो, जानें इस मॉडल की कहानी: Winnie Harlow Story
Winnie Harlow Story

Winnie Harlow Story: खूबसूरती के लिए लोगों के मन में एक खास विचारधारा बनी है। एक गोरी और ग्लोइंग स्किन वाली लड़की ही खूबसूरत हो सकती है या किसी बड़े ब्रांड की मॉडल बन सकती है, इस दकियानुसी सोच को तोड़ने वाली टॉप मॉडल विनी हार्लो ने सभी की सोच बदलकर रख दी।

एक स्किन प्रॉबलम्स से गुजर रही ये एक्ट्रेस बहुत ही खूबसूरत है। हाल ही में एक लीडिंग मैग्जीन विमेन हेल्थ ने अपने कवर पर विनी हार्लो को जगह दी। जिससे ये पता चलता है कि खूबसूरती केवल स्किन के कलर से नहीं आंकी जा सकती।

संघर्षों से भरा रहा है जीवन

अपने कई इंटरव्यूज में विनी में बताया कि कम उम्र से ही उन्हें विटिलिगो के चलते लोग बुली किया करते थे। इसकी वजह से उन्होंने स्कूल तक जाना छोड़ दिया था। इस सब के बाद भी आज विनी इस मुकाम पर है। ” विनी कहती हैं “यह बहुत अच्छा है कि मैं लोगों में आत्मविश्वास जगाने में मदद कर सकती हूं, चाहे वे जीवन के किसी भी क्षेत्र से हों।”

कब हुई हाईलाइट

विनी पहली बार 2014 में अमेरिका के नेक्स्ट टॉप मॉडल में एक प्रतियोगी के रूप में सार्वजनिक रूप से सामने आईं। इसके बाद मीडिया का ध्यान विनी पर आया और मॉडल लाइमलाइट का हिस्सा बनीं। अब तक विनी फेंडी, प्यूमा और M.A.C सहित अनगिनत ब्रांड्स का चेहरा बन चुकी हैं। इस एक्ट्रेस की कहानी बहुत ही शानदार है।