Footwear for Short Girl
Stylish Footwear

हर आउटफिट पर जंचेंगे ये ट्रेंडी और स्‍टाइलिश फुटवियर, एक बार ट्राई जरूर करें : Stylish footwear

अगर आप कंफ्यूज हैं कि इस सीजन आप कौन से फुटवियर ट्राई करें तो हमारे पास आपके लिए कुछ अच्छे आइडियाज हैं। आप इन्हें अपनाकर अपने स्टाइल को एक अलग लुक दे सकती हैं -

Stylish Footwear: जब बात स्टाइल, कंफर्ट और लुक की आती है तो केवल डिजाइनर आउटफिट से बात नहीं बनती। आउटफिट से मैच करते स्टाइलिश और ट्रेंडी फुटवियर आपकी ओवर ऑल पर्सनालिटी को निखार देते हैं। ज्यादातर युवतियां और महिलाएं अपनी शू रैक में डिफरेंट स्टाइल और कलर्स के फुटवियर को जगह देकर रखती हैं, ताकि ओकेजन के हिसाब से वह उन्हें अपने आउटफिट के साथ मैच कर सकें।

अगर आप कंफ्यूज हैं कि इस सीजन आप कौन से फुटवियर ट्राई करें तो हमारे पास आपके लिए कुछ अच्छे आइडियाज हैं। आप इन्हें अपनाकर अपने स्टाइल को एक अलग लुक दे सकती हैं –

Also read : अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें ये ट्रेंडी फुटवियर, मिलेगा स्टाइलिश लुक

बैली :

Stylish Footwear
picture credit – ajio(Belly)

बैली हमेशा फैशन में बनी रहती हैं। मार्केट में ट्रेंडी लुक वाली बैलीज की भरमार है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप बैली को इंडियन और वेस्‍टर्न दोनों ही तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। आप अपनी पसंद और सुविधा के लिहाज से फ्लैट या हील्स वाली बैली कैरी कर सकती हैं। मार्केट में बजट फ्रेंडली बैलीज आराम से खरीदी जा सकती हैं। आप चाहें तो ऑनलाइन परचेजिंग भी कर सकती हैं।

रबर बूट्स :

Rubber Boots
Rubber Boots

इन बूट्स का फैशन भी कभी पुराना नहीं होता। आम तौर पर इन्हें सबसे ज्यादा सर्दियों के सीजन में यूज किया जाता है, लेकिन अब आप इन्हें हर सीजन में कैरी कर सकती हैं। मार्केट में यह ढेरों वैरायटी और डिजाइन में अवेलेबल हैं। अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो देर किस बात की? इस फुटवियर को जल्द से जल्द अपने कलेक्शन में शामिल कर लें।

डिजाइनर हैवी वर्क वाली सैंडल्‍स :

Heavy Lehenga
picture credit – aroundalways.com(Heavy Sandal)

पैरों को आराम और स्टाइल देने वाले फुटवियर की बात आती है तो सैंडल्‍स को कैसे भूला जा सकता है। इन दिनों बाजार में सैंडल्स की ढेरों वैरायटी और डिजाइन उपलब्ध हैं। हाई हील्‍स और मीडियम हील्‍स की सैंडल्स हमेशा डिमांड में रहती हैं। फ्लैट सैंडल्‍स की बात करें तो डिजाइनर और हैवी वर्क वाली सैंडल्‍स का कोई जोड़ नहीं। इनके साथ सबसे अच्छी बात यह है कि इन्हें वेस्‍टर्न और एथनिक दोनों ही तरह के आउटफिट के साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है।

डबल स्‍ट्रैप हील्‍स :

Double Strap Sandals
picture credit – myntra(Double Strap Sandals)

डबल स्‍ट्रैप फुटवियर इन दिनों काफी फैशन में हैं। इनमें फ्लैट से ज्‍यादा हील्‍स की डिमांड है। इसमें मीडियम और हाई हील दोनों शामिल हैं। कहीं घूमने जाना हो या फिर ऑफिस में रंग जमाना हो, इन्हें आउटफिट के साथ मैच करके पहना जा सकता है।ट्रेडिशनल और ट्रेंडी दोनों तरह के फुटवियर युवतियों व महिलाओं को भा रहे हैं।

इन सब फुटवियर्स के साथ अच्छी बात यह है कि ये सब बजट फ्रेंडली हैं। जरूरी नहीं कि आप अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए महंगे फुटवियर कैरी करें। जब आउटफिट के साथ स्टाइल की बात आती है तो असल लुक फुटवियर के डिजाइन, कलर और मैचिंग से बनता है। आपको अपने शू रैक में मल्टीपरपज फुटवियर को जगह देनी चाहिए। यह आपको आपके आउटफिट के साथ डिफरेंट कलर और डिजाइन के फुटवियर ट्राई करने में बहुत मदद करेगा।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...