T-shirt Dresses Looks
T-shirt Dresses Looks

Summary: बॉलीवुड डीवाज़ की पहली पसंद बनी टी-शर्ट ड्रेस, आउटिंग लुक के लिए परफेक्ट चॉइस:

इन दिनों टी-शर्ट ड्रेस फैशन वर्ल्ड में तेजी से छा रही है। यह ड्रेस अपने कंफर्ट और ट्रेंडी लुक की वजह से हर किसी की फेवरेट बनती जा रही है। यही वजह है कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी अब अक्सर इसे अपने कैजुअल लुक में शामिल कर रही हैं।

T-shirt Dresses Looks: टी-शर्ट ड्रेस इन दिनों फैशन का नया ट्रेंड बन चुकी है। यह ड्रेस न सिर्फ आरामदायक होती है बल्कि इसमें स्टाइल का भी परफेक्ट तड़का होता है। ब्राइट कलर्स, सिंपल सिलुएट और मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ यह लुक हर किसी पर जंचता है। बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी इन दिनों ऐसे कपड़ों में ज्यादा दिखाई देती हैं। इस लुक को कैरी करने के लिए ज्यादा एक्सेसरीज की भी जरूरत नहीं पड़ती है और लुक भी अच्छा मिल जाता है। अगर आप भी आउटिंग पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के टी-शर्ट ड्रेस लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। चलिए, देखते हैं उनके कुछ शानदार स्टाइलिश लुक्स।

Genelia D'Souza
Genelia D’Souza

जेनेलिया ने भी रेड टी-शर्ट ड्रेस चुनी लेकिन उन्होंने अपने बबली और चुलबुले अंदाज़ से इसे बेहद फ्रेश बना दिया। उन्होंने वाइट स्लिप-ऑन शूज़ के साथ लुक को रिलैक्स्ड टच दिया। नेचुरल मेकअप के साथ पीच लिपस्टिक और लाइट ब्लश उनके चेहरे को ग्लो दे रहे थे। खुले बाल, डैंगलर ईयररिंग्स और एक प्यारी सी मुस्कान ने लुक को सिंपल लेकिन अट्रैक्टिव रखा।

Esha gupta
Esha gupta

ईशा ने ब्लू टी-शर्ट ड्रेस पहनकर ग्लैमरस और एलिगेंट स्टाइल शो किया। उन्होंने इसे व्हाइट स्नीकर्स और एक मेटैलिक क्लच के साथ स्टाइल किया। बोल्ड आई मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और खुले बालों ने पूरे लुक को और भी अट्रैक्टिव बना दिया। ब्लैक शेड्स ने उनके आउटफिट में एडवांस ट्रेंडी टच एड किया।

Parineeti Chopra
Parineeti Chopra

परिणीति ने मेहरून टी-शर्ट ड्रेस पहनी जो उन्हें प्यारी सी लुक दे रही थी। उन्होंने इसे व्हाइट स्नीकर्स के साथ पेयर किया। ब्रॉन्ज़ड मेकअप, क्लासिक रेड लिपस्टिक और साइड-पार्ट ओपन हेयर उनके लुक को चार्मिंग बना रहे थे। सिंपल स्टड ईयररिंग्स ने एक्सेसरीज़ को सिंपल लेकिन स्टाइलिश बनाए रखा। आउटिंग के लिए परिणीति के ये ड्रेस भी परफेक्ट है।

Alia Bhatt
Alia Bhatt

आलिया ने येलो प्रिंटेड टी-शर्ट ड्रेस में फ्रेश और प्लेफुल वाइब दिया। उन्होंने व्हाइट कैनवास शूज़ और येलो शॉर्ट्स के साथ इसे कैजुअल और फन लुक में स्टाइल किया। ड्यूई स्किन, मस्कारा लोडेड आईज़ और पिंक टिंटेड लिप्स उनके मेकअप को नेचुरल रखते हुए रिफ्रेशिंग बना रहे थे। खुले बालों ने लुक को यंग और एनर्जेटिक स्टाइल दिया है।

Kiara advani
Kiara advani

कियारा ने रेड कलर की टी-शर्ट ड्रेस में सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक कैरी किया। उन्होंने इस ड्रेस को व्हाइट स्नीकर्स के साथ पेयर किया जिससे लुक और भी यूथफुल लग रहा था। न्यूड मेकअप, सॉफ्ट पिंक चिक्स और पिंक लिपस्टिक ने उनके लुक को बैलेंस किया, वहीं खुले बालों के साथ आंखों में पहना हुआ काला चश्मा उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...