Shirt Styling: बॉलीवुड अभिनेत्रियां फैशन के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं। आम महिलाएं भी उनके फैशन सेंस की दीवानी है। ऐसे में आजकल लड़कियों के बीच शर्ट काफी पॉपुलर हो रहा है। हालांकि, कॉलेज गोइंग गर्ल्स को समझ नहीं आता है कि आखिरकार इसे स्टाइल कैसे करना चाहिए। इसलिए, आज हम आपकों कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप शर्ट को आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
शर्ट इन या आउट
अगर आप फॉर्मल मीटिंग, ऑफिस या इंटरव्यू में जा रहे हैं, तो शर्ट को पैंट के अंदर यानि कि टक इन करना अच्छा लगेगा। इससे एक प्रोफेशनल और नीट एंड क्लीन लुक आता है। वहीं, अगर आप दोस्तों के साथ बाहर जा रहे हैं या कैज़ुअल लुक चाहिए, तो शर्ट को पैंट के बाहर रखना ही बेहतर लग सकता है। लंबी शर्ट्स आमतौर पर टक इन के लिए बनी होती हैं, जबकि छोटी शर्ट्स अन टक करने पर अच्छी लगती हैं।
स्लीव्स रोल करना
शर्ट की बाजुओं को सलीके से मोड़ना बहुत जरूरी है। सबसे आसान तरीका यह है कि बटन वाली जगह को ऊपर की तरफ मोड़ें और फिर दो या तीन फोल्ड करें ताकि रोलिंग एक जैसी और फिटिंग वाली दिखे। अगर आप थोड़ा हटकर लुक चाहते हैं, तो स्लीव्स को कोहनी तक रोल करें। ये लुक लड़की से लेकर लड़कों तक पर भी खूब फबेगी।
शर्ट की लेयरिंग करें

अगर आपकी शर्ट में बटन हैं, तो आप उसे पूरी तरह खोलकर टी-शर्ट या टॉप के ऊपर पहन सकते हैं। इससे एक कूल और मॉडर्न लेयरिंग लुक आता है। यह स्टाइल लड़कों और लड़कियों दोनों पर बहुत अच्छा लगता है। खासकर जब मौसम थोड़ा ठंडा हो या आपको अपने आउटफिट में थोड़ा कुछ अलग सा चाहिए।
हॉफ टक इन करें

अगर आपको पूरा टक इन पसंद नहीं है, तो हॉफ टक इन ट्राय करें। इसमें शर्ट का सिर्फ आगे का हिस्सा पैंट या जीन्स में डालें और पीछे का हिस्सा खुला छोड़ दें। यह स्टाइल देखने में बहुत कूल और कैज़ुअल लगता है। यह तरीका खासकर तब अच्छा होता है जब आपकी शर्ट थोड़ी ढीली या लंबी हो। यह आइडिया लड़की से लेकर लड़के दोनों ही ट्राई कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें यह लुक सिर्फ कैजुअल आउटिंग पर ही अच्छा लगेगा। फॉर्मल विजिट के लिए ऐसा लुक बिल्कुल कैरी ना करें।
नॉट स्टाइल
अगर आपकी शर्ट थोड़ी लंबी है, तो आप उसके सामने के दो सिरों को पकड़कर नाभि के पास एक गांठ बांध सकते हैं। गर्मियों के मौसम में यह स्टाइल लड़कियों पर बहुत ट्रेंडी लगता है इससे लुक थोड़ा फंकी, थोड़ा कैज़ुअल और बहुत ही स्टाइलिश लगता है। आप भी इस समर सीजन में ये हैक आजमा सकती हैं।
एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल
शर्ट को और स्टाइलिश बनाने के लिए सिंपल एक्सेसरीज़ बहुत काम आती हैं। लड़कियाँ नेकलेस, इयररिंग्स, बेल्ट या हेयरबैंड ट्राय कर सकती हैं। लड़के एक सिंपल वॉच, चेन या रिस्टबैंड से अपना लुक अपग्रेड कर सकते हैं। बस इतना ध्यान रखें कि एक्सेसरीज़ ओवर न हो जाएं इसलिए एक्सेसरीज कम रखें ताकि लुक सिंपल एंड क्लासी लगें।
