प्रिंटेड शर्ट को स्टाइल करने के लिए इन अभिनेत्रियों से लें इंस्पिरेशन, दिखेंगी स्टाइलिश: Printed Shirt Style
Printed Shirt Style

प्रिंटेड शर्ट को स्टाइल करने के लिए इन अभिनेत्रियों से लें इंस्पिरेशन, दिखेंगी स्टाइलिश: Celebrity Outfits

कॉलेज गोइंग गर्ल्स के बीच प्रिंटेड शर्ट्स काफी पॉपुलर हो रहा है।

Printed Shirt Style: बॉलीवुड अभिनेत्रियां फैशन के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं। आम महिलाएं भी उनके फैशन सेंस की दीवानी है। ऐसे में आजकल लड़कियों के बीच प्रिंटेड शर्ट काफी पॉपुलर हो रहा है। हालांकि, कॉलेज गोइंग गर्ल्स को समझ नहीं आता है कि आखिरकार इसे स्टाइल कैसे करना चाहिए। इसलिए, आज हम आपकों बॉलीवुड अभिनेत्रियों के कुछ ऐसे प्रिंटेड शर्ट लुक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिससे इंस्पिरेशन लेकर आप भी यह लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

कटरीना कैफ

Katrina Kaif
Printed Shirt Style-Katrina Kaif

इस फोटो में कटरीना कैफ ने रंगीन टेक्स्ट प्रिंटेड शर्ट के साथ नियॉन ग्रीन कार्गो ट्राउजर पेयर किया है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने बालों को पोनीटेल लुक दिया है। साथ ही ग्लॉसी मेकअप उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा है। आप चाहें तो ऐसे शर्ट के साथ सिंपल व्हाइट जीन्स ट्राई कर सकती हैं।

आलिया भट्ट

Alia Bhatt
Printed Shirt Style-Alia Bhatt

आलिया ने ब्लैक डिस्ट्रेस्ड डेनिम शॉट्स के साथ बड़े साइज का शर्ट मैच किया है। जो लक्जरी फैशन लेबल बैलेंसिआगा से लिया गया है। ऑफ व्हाइट ओवरसाइज शर्ट पर ब्लैक कलर के प्रिंट खूबसूरत लग रहे हैं। वहीं, पोनीटेल के साथ गोल्डन हूप्स और ब्लैक सनग्लासेज उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।

जाह्नवी कपूर

Jahnvi Kapoor
Printed Shirt Style-Jahnvi Kapoor

जाह्नवी ने एयरपोर्ट के लिए फ्लोरल प्रिंटेड फुल स्लीव्स शर्ट के साथ व्हाइट स्ट्रेट फिट ट्राउजर पेयर किया है। इस आउटफिट में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक के साथ उन्होंने एक टोटे बैग भी कैरी किया है। खुले बाल और कानों में हूप्स इयरिंग्स अच्छे लग रहे हैं।

श्रद्धा कपूर

Shraddha Kapoor
Printed Shirt Style-Shraddha Kapoor

श्रद्धा कपूर येलो फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट और बूटकट जींस में काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक को उन्होंने क्रॉस बैग से कंप्लीट किया है। ग्लोइंग मेकअप और हाई पोनीटेल लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। आप चाहें तो ऐसे शर्ट के साथ शॉर्ट्स या स्कर्ट पेयर कर सकती हैं।

प्रियंका चोपड़ा

Priyanka Chopra
Priyanka Chopra

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फैशन के मामले में बहुत आगे है। एयरपोर्ट के लिए अभिनेत्री ने मल्टी कलर्ड शर्ट के साथ वाइन कलर का वाइड लेग पैंट पहना है। उनका ये लुक काफी कैजुअल है। आप भी आउटिंग के लिए ऐसे आउटफिट ट्राई करें।

सारा अली खान

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

इस फोटो में सारा ने ब्लैक फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट के साथ लाइनिंग वाला पैंट पेयर किया है। उन्होंने हूप्स इयरिंग्स के साथ कोहल आईज़ मेकअप किया है, जो काफी जच रहा है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बालों को सॉफ्ट कर्ल करके खुला रखा है।

दीपिका पादुकोण

Deepika Padukone
Printed Shirt Style-Deepika Padukone

दीपिका पादुकोण बेज कलर के फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट और डेनिम जीन्स में बेहद हॉट लग रही हैं। उनकी ये तस्वीर एक फैशन शो की है। एक्ट्रेस ने लुक कंप्लीट करने के लिए मेकअप बिल्कुल लाइट रखते हुए बोल्ड रेड लिपस्टिक लगाई है और बालों को ओपन रखा है।

अदिती राव हैदरी

Aditi Rao Hydri
Aditi Rao Hydri

अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने इस फोटो में सी ब्लू कलर के फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट के साथ नियॉन रंग का शॉर्ट्स पेयर किया है। उनका यह आउटफिट काफी सिंपल और सोबर लुक दे रहा है। एक्ट्रेस ने शर्ट को टक इन करके पहना है, जिससे उनका लुक निखर रहा है। उन्होंने ग्लोइंग मेकअप के साथ हेयर ओपन रखा है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...