Rubina Dilaik Pregnancy: टीवी की चर्चित अभिनेत्री और बिग बॉस फेम रुबीना दिलैक की प्रेगनेंस की खबरें पिछले कई दिनों से चल रही थीं। लेकिन एक्ट्रेस की तरफ से इसपर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। इस बीच रुबीना ने बेबी बंप की तस्वीरें शेयर कर इन खबरों की पुष्टि कर दी है। रुबीना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस खबर को शेयर किया है। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा है कि हमने जब एक-दूसरे को डेट करना शुरु किया तो एक-दूसरे से वादा किया था कि हम दुनिया को एक साथ एक्सप्लोर करेंगे। अब हम एक परिवार के तौर पर ऐसा करने वाला हैं। नन्हें ट्रैवलर का हम जल्द ही स्वागत करेंगे।
आपको बता दें कि रुबीना इस समय अमेरिका में अपने पति के साथ हैं। उनकी प्रेगनेंसी को लेकर अटकलें तब लगनी शुरु हुई थीं जब उन्होंने पिछले महीने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। उनकी बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। उनके फैंस इस खबर से बहुत खुश हैं और सभी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
दोनों ट्रैवलिंग के शौकीन
रुबीना और उनके पति अभिनव की बात करें तो दोनों को घूमना बहुत पसंद है। इन दोनों को जैसे ही समय मिलता है वो घूमने पहुंच जाते हैं। इस समय यह दोनों अमेरिका को एक्सप्लोर कर रहे हैं। हालांकि रुबीना ने अभी कंर्फ्म किया है कि वो प्रेगनेंट हैं लेकिन उनके फैंस को इस खबर का इंतजार था। इसकी वजह थी कि रुबीना वेकेशंस के फोटो अपलोड कर रही थीं लेकिन वो कुछ तरह के पोज दे रही थीं जहां उनकी टमी नजर न आए। ऐसे में कहीं न कहीं प्रेगनेंसी की बात कंर्फ्म होती नजर आ रही थी।
उतार-चढ़ाव से भरा रहा रिश्ता
रुबीना और उनके पति से एक बात सीखी जा सकती है कि अगर रिश्ते में आपके साथ बुरा हो तो आपको एक मौका देना चाहिए। हालांकि दोनों की लव मैरिज थी लेकिन दोनों के बीच में एक वक्त में गलतफहमी ने अपनी जगह बनाई थी। लेकिन आज दोनों फिर से एक हैं। फिलहाल दोनों ही अपने घर में एक नए मेहमान का इंतजार पलकें बिछाए कर रहे हैं। हमारी ओर से भी रुबीना और अभिनव को बधाई।