Rubina Dilaik Pregnancy: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने हाल ही में अपना 34 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर आईं तो उनके फैंस को तस्वीरों में ही गुड न्यूज का अंदाजा हो गया। वह बर्थडे विश की जगह उन्हें प्रेगनेंट होने की बधाईयां देने लगे। बेबी बंप की यह तस्वीरें बहुत जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। इस पर रुबीना और उनके पति अभिनव का रिएक्शन आ गया है। उन्होंने इस खबर को महज एक अफवाह बताया है। हालांकि कुछ समय पहले उन्हें मैटेरनटी क्लिनिक के बाहर भी स्पॉट किया गया था।
बर्थडे पर एक्ट्रेस ने की पूजा
रुबीना अपने अंदाज से जिंदगी जीने वाली एक्ट्रेस हैं। बर्थडे पर उन्होंने अपनी पूजा करते हुई फोटो शेयर की थी। फोटो के साथ उन्होंने अपने पति को शुक्रिया करते हुए कहा था कि आप हर साल मेरे दिन को बहुत खास बनाते हैं। इस तस्वीर में रुबीना ने सिंपल लखनवी कुर्ता पहना है। हालांकि उनकी फ्रंट फोटो नहीं है लेकिन तस्वीर को देखकर लग रहा है कि इस बार कोई खुशखबरी है। सोशल मीडिया पर फैंस कमेंट में लिख रहे हैं कि बेबी बंप साफ दिख रहा है लेकिन फिर इसे छिपाया क्यों जा रहा है। वहीं कोई उनके चेहरे के ग्लो को भी प्रेगनेंसी से जोड़कर देख रहा है।
ट्रेंडिंग कपल हैं रुबीना और अभिनव
रूबीना और अभिनव के फैंस को उनकी कैमिस्ट्री बहुत अच्छी लगती है। दोनों आए दिन एक-दूसरे के साथ फोटो अपलोड करते रहते हैं। हालांकि दोनों का रिश्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा है। यहां तक कि नौबत तलाक तक पहुंचने वाली थी। बिग बॉस 14 में दोनों ने साथ में एंट्री ली थी उस समय दोनों के बीच खींचा-तानी चल रही थी। लेकिन बिग बॉस में दोनों फिर एक-दूसरे के करीब आए और अब दोनों एक दूसरे के साथ एक खूबसूरत जिंदगी जी रहे हैं।