Anupama Latest Update: वनराज काव्या से मिलने अस्पताल जाता है, काव्या उसे देखकर बोलती है क्या तुम इस बच्चे को अपनाओगे, तब वनराज काव्या को कहता है नहीं, यह मुझसे नहीं हो पायेगा और कमरे से बाहर चला जाएगा, तब अनुपमा वनराज से पूछती है क्या हुआ? तब वनराज कहता है मैं इस बच्चे को नहीं अपना सकता हूं, क्योंकि वो मेरा नहीं अनिरुद्ध का बच्चा है लेकिन पता नहीं क्यों उस बच्चे के लिए मेरे लिए फीलिंग्स आ रही है, इस पर अनुपमा बोलती है कि मां के बारे मे हर कोई सोचता है लेकिन बाप के दिल के बारे मे कोई नहीं जान सकता है। सब बातें अनुज सुन कर हैरान हो जाता है।
अनुज के सामने उठा सच से पर्दा
अनुज और अनुपमा घर जा रहे होते है, तब अनुज पूछता है , तो क्या वनराज इसलिए उस दिन आधी रात को घर आया था, तब अनुपमा कहती है सॉरी मैं कुछ छिपाना नहीं चाहती थी। अनुज कहता है सॉरी की जरूरत नहीं है, बस मैं वनराज और काव्या के बारे मे सोच रहा हूँ, तब अनुज पूछता है , यह सच किसी को नहीं पता? अनुपमा कहती है वनराज ने काव्या को बताने को मना किया था ताकि बाबुजी और बा को पता ना चले, तब अनुज कहता है पर यह छुपाना गलत है।
अनुपमा को मिलेगी गुरु मां
अनुज मंदिर के सामने आशीर्वाद लेने के लिए गाड़ी रोकता है तो एक दम से कोई औरत उसकी गाड़ी के सामने आ जाती है और अनुपमा जब देखती है तो वो कोई और नहीं उसकी गुरु मां है, उनको इस हालत में देखकर वो हैरान हो जाएगी।