किंजल-तोशू का घर छोड़ेगी अनुपमा, श्रुति को आएगा होश: Anupama Episode Update
Anupama Episode Update

Anupama Update: टेलीविजन के चर्चित अनुपमा में इन दोनों एक के बाद एक कोई ना कोई ट्विस्ट आता हुआ दिखाई दे रहा है। आध्या की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है और अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज डॉक्टर से बात कर रहा होगा और आध्या बाहर बेंच पर बैठी होगी। अनुपमा पहले उसे दूर से देखेगी लेकिन उससे रहा नहीं जाएगा और वह जाकर अपनी बेटी को संभालेगी। आध्या भी उससे लिपट जाएगी। अनुपमा अपनी बेटी की हालत देखकर पहले बुरा फील करेगी वहीं उसे बाहों में भरकर खुश भी होगी।

read also: अनुपमा और अनुज को छोड़ माया के साथ चली जाएगी छोटी अनु: Anupama Update

यह सारी बातें शाह निवास में पता चलेगी और वनराज एक बार फिर से अनुपमा को बुरा भला कहना लगेगा। लेकिन बापूजी उसे डाटेंगे और चुप करवा देंगे। इसी बीच वनराज के पास एक फोन आएगा और वह अलग जाकर बात करना शुरू कर देगा।

वनराज फोन पर बात कर रहा होगा तो काव्या को समझ नहीं आएगा कि क्या हो रहा है वह से पूछेगी कि कौन आने वाला है इस पर वनराज उसे कुछ नहीं बताएगा और बोलेगा कि कोई आने वाला है जो उसके ऑफिस से है इसलिए मेहमाननवाजी के लिए तैयार रहे। इधर हॉस्पिटल से घर जाकर अनुपमा किंजल को कहेगी कि वह अब इस घर में नहीं रहेगी। अगली सुबह जाकर वह यह बात यशदीप को बताएगी इस पर यशदीप को लगेगा कि वह उसके घर रहेगी और वह कहेगा कि आप यहां रह सकती हैं। लेकिन अनुपमा उसे बताएगी कि केटी की नौकरी चली गई है और वह उसके साथ रूम शेयर करेंगी।

इधर शाह निवास में वनराज के ऑफिस से प्रतीक नाम का एक लड़का पहुंचेगा। वह बा बापूजी की खूब तारीफ करेगा और इधर वनराज भी डिंपी के सामने प्रतिक की और प्रतीक के सामने डिंपी की तारीफ करेगा। काव्या को मामला समझते हुए देर नहीं लगेगी और जब वह दबाव डालेगी तो वनराज कबूल कर लेगा कि वह इसलिए इंडिया आया क्योंकि उसे लगा था कि कहीं अनुपमा डिंपी की शादी टीटू से ना करवा दे। वह टीटू की बुराई करेगी और प्रतीक की तारीफ करेगा। बापूजी और काव्या उसे समझाने की कोशिश करेंगे लेकिन वह बिल्कुल भी नहीं मानेगा।

इधर वनराज बोलेगा की प्रतीक को डिंपी पसंद है इसलिए वह घर जमाई बनने को भी तैयार है और इस बात से उसे भी कोई दिक्कत नहीं है। वनराज के इरादों से डिंपल पूरी तरह से अनजान है ऐसे में आगे क्या होता है यह देखने वाली बात होगी। उधर अनुज कपाड़िया को अस्पताल से फोन आएगा तो वह आध्या को लेकर अस्पताल पहुंचेगा। उन्हें पता चलेगा कि श्रुति को होश आ गया है और दूसरी तरफ अनुपमा इस बात से अनजान है। अब ऐसे में आगे क्या होता है यह देखने वाली बात होगी।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...