Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस पर आने वाला सुपरहिट धारावाहिक “अनुपमा” रोज नए ट्विस्ट लेकर दर्शकों के बीच हैरानी की भावना लाने में कामयाब रहा है। हाल के एपिसोड में यह दिखाया जा चुका है कि अनुपमा अमेरिका जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और स्टेज पर ग्रैंड परफॉर्मेस दे रही है। लेकिन अफसोस उसकी इस ग्रैंड परफॉर्मेंस को जीरो करने में माया ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। चूंकि, अनुपमा का अनुज अनुपमा के इस ग्रैंड परफॉर्मेंस को देखने के लिए पहुंचा हुआ है तो माया को यह बर्दाश्त नहीं होता है और वह वहां पर पहुंचकर तोड़फोड़ मचा देती है।
अनुज की सोच
अनुज यह सोचता है कि माया की अनुपमा को परेशान करने वाली हरकतें बढ़ती जा रही हैं और दिनों दिन उसका पागलपन भी। इससे बचने के लिए बेहतर होगा कि माया को किसी क्लीनिक में भर्ती करा दिया जाए जहां उसका मानसिक इलाज हो सके। अनुज यह सोच कर भी डर जाता है कि माया की इस मानसिक हालत की वजह से कहीं छोटी अनु को परेशानी ना हो जाए।
माया का बढ़ता पागलपन
माया को कपाड़िया हाउस में चारों ओर अनुज और अनुपमा रोमांस करते हुए नजर आते हैं। इन दोनों की नजदीकियों से माया इतनी ज्यादा परेशान हो जाती है कि पूरे घर में घूमती है ताकि उसे अनुज और अनुपमा ना नजर आएं। लेकिन अफसोस माया को इनके रोमांस से छुटकारा नहीं मिलता है और वह चिल्ला चिल्लाकर पागलों की तरह व्यवहार करने लगती है।
डिम्पी और बा
वहीं दूसरी ओर शाह हाउस में डिम्पी और पाखी के बीच बहस होती है। इस बहस से बात इतनी बढ़ जाती है कि डिंपी बा को कई बातें सुना देती है और कहती है कि वही इस घर की नेगेटिव एनर्जी हैं और उनकी वजह से ही इस घर का यह हाल हुआ है। यह सुनकर वनराज को बहुत गुस्सा आ जाता है और वह डिंपी और समर को घर से निकल जाने के लिए कहता है। लेकिन डिंपी इस बात पर तैयार नहीं होती है और कहती है कि वे दोनों इस घर को छोड़कर नहीं जाएंगे। यह सुनते ही बा को गुस्सा आ जाता है और वह कहती है कि वही इस घर को छोड़कर चली जाती है। बा के पीछे-पीछे पाखी, किंजल और वनराज जाते हैं लेकिन वह सबको अपनी कसम देकर कहती है कि यदि कोई उसके पीछे आया तो उसका मरा मुंह देखेगा।
अनुपमा और नकुल
नकुल अनुपमा की बढ़ती कामयाबी से इतना जल रहा है कि वह गुरु मां से कहता है कि फाइनल स्टेज परफॉर्मेंस की रिहर्सल के समय उसके और अनुपमा के बीच परफॉर्मेंस कराई जाए। गुरु मां इस बात पर राजी हो जाती हैं और आने वाले एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि नकुल और अनुपमा के बीच डांस परफॉर्मेंस होती है और नकुल इसका फायदा उठाकर शीशे तोड़ देता है जिसकी वजह से अनुपमा का पैर कट जाता है और उसे डांस करने में परेशानी होती है।
