माया की मौत के बाद अनुपमा की जिंदगी में हुई नए विलेन की एंट्री, क्या सच होंगे सपने?: Anupama Upcoming Twist
Anupama Upcoming Twist

Anupama Upcoming Twist: रूपाली गांगुली के चर्चित शो अनुपमा में चल रहा लेटेस्ट ट्रैक दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। यहां पर माया को पूरी तरह से बदला हुआ दिखाया जा रहा है। उसने अपने मन से अनुपमा से बदला लेने का ख्याल निकाल दिया है और अब वह अपनी गलतियां मानते हुए माफी मांगने वाली है। इसके बाद अनुपमा को टक्कर मारने आए ट्रक के बीच माया अनु को बचाने के लिए कूद जाएगी और उसकी मौत हो जाएगी।

बरखा बनेगी परेशानी

अनुपमा का जो नया प्रोमो सामने आया है उसमें कपाड़िया और शाह परिवार माया की मौत से स्तब्ध दिखाई दे रहा है। बरखा यह मौका भी नहीं छोड़ती है और अनुपमा को टॉर्चर करते हुए यह कहती है कि अनु की असली मां अब इस दुनिया में नहीं रही है और दूसरी अमेरिका जा रही है। वह कहती है कि लगता है छोटी अनु की किस्मत में मां का प्यार ही नहीं लिखा है यह बातें सुनकर अनुपमा टूट जाती है और अमेरिका ना जाने के बारे में सोचती है।

अनुपमा जाएगी अमेरिका?

इन सब परेशानियों के बीच अनुपमा को देखकर वनराज उसे सलाह देता है कि उसे अपने सपनों के बीच किसी को भी नहीं आने देना चाहिए उसका अमेरिका जाना बहुत जरूरी है। यह बातें अनुज सुन रहा होता है और किसी तरह से अनुपमा के सपनों को पूरा करने के बारे में सोचता है। यह भी बताया गया है कि अनुपमा अमेरिका जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचेगी और छोटी अनु,अनुज से कहेगी कि वह अनुपमा को बुलाकर रुकने के लिए कहे। अब इन सब के बाद अमेरिका जाने के लिए निकली अनुपमा अपना सपना पूरा कर पाएगी या फिर अनुज के साथ अपनी बेटी की परवरिश में लग जाएगी या आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।