अनुपमा में आने वाला है यह ट्विस्ट, अनुपमा 2.0 को लेकर एक्साइटेड हैं दर्शक: Anupama New Twist
Anupama New Twist

Anupama Update: राजन शाही के सीरियल ‘अनुपमा’ में लगातार नए ट्विस्ट आ रहे हैं और शो अब अपने तीसरे चरण में पहुंच रहा है, जिसमें अनुपमा अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही है। हालांकि, अनुपमा के फैंस इसे अनुपमा 2.0 का नाम दे रहे हैं और अनुपमा की जिंदगी में आने वाले ट्विस्ट और टर्न को देखने के लिए बेताब हैं। 

जब टूट जाती है अनुपमा  

हाल के एपिसोड में यह दिखाया जाने वाला है कि अनुपमा अपनी मां कांता से पूछती है कि क्या अनुज और छोटी अनु उनके साथ आए हैं। वह यह भी पूछती है क्या अनुज अब भी उनके जीवन में जो भी हुआ है उसके लिए उसे दोषी मानते हैं। अनुपमा अपनी मां कांता से यह भी पूछती है कि अनुज ने आखिरकार कहा तो क्या कहा। कांता अनुपमा को बताती है कि अनुज ने बहुत सारी बातें कही, साथ ही यह भी कहा कि वह वापस नहीं लौटना चाहते हैं। कांता अनुपमा को बताती है कि अनुज इसलिए वापस नहीं लौटना चाहते हैं क्योंकि वह छोटी अनु के बिना नहीं रह सकते हैं और उन्होंने अनुपमा को कहा है कि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाए। अपनी मां कांता के मुंह से यह सारी बातें सुनकर अनुपमा पूरी तरह से टूट जाती है लेकिन कांता और उसका भाई भावेश उसे हौसला देते हैं। 

अनुपमा का साथ 

अनुपमा यह जान कर के बहुत दुखी रहने लगती है कि उसकी लाइफ में सब कुछ बर्बाद हो गया है। भावेश कांता से पूछते हैं कि उसने अनुपमा को सच क्यों बताया तब कांता कहती है कि एक मां के तौर पर उसे पता है कि कब बच्चे को कड़वी दवा का घूंट देना जरूरी है। अनुपमा के नए प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि जब अनुपमा का हौसला टूट रहा होता है, तो कोई उसकी मदद के लिए आगे आती है। कहा जा रहा है कि यह नया व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि नीना गुप्ता है। हालांकि, इस बारे में अभी तक किसी भी तरह का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन यह जरूर है कि आने वाले एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि अनुपमा का सहारा बनने में कांता कोई कसर नहीं छोड़ती है। प्रोमो में यह भी दिखाया जा रहा है कि अनुपमा टिफिन सर्विस चलाने में अपनी मां कांता की मदद कर रही है और स्कूटर चला रही है। साथ ही यह भी दिखाया गया है कि कांता अनुपमा को अपनी डांस एकेडमी शुरू करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। 

शाह परिवार और वनराज 

‘अनुपमा’ में यह भी दिखाया जाएगा की शाह परिवार भी अनुपमा को लेकर बहुत दुखी है। जब पता चलेगा कि वनराज अनुपमा से मिलने गया था तो लीला और काव्या दोनों वनराज से सवाल पूछते हैं कि ऐसा उसने क्यों किया। तब वनराज कहता है कि उसे डर लग रहा है कि अनुपमा कहीं कुछ गलत ना कर ले। शाह परिवार के सामने वनराज यह कहता है कि वह अनुपमा को इस तरह दुखी और टूटा हुआ नहीं देख सकता और उसकी मदद करना चाहता है। ऐसे में हंसमुख भाई वनराज से कहते हैं कि वह अनुपमा से दूर रहे और उसकी मुसीबतों को बढ़ाने में अपनी भूमिका न निभाए। हंसमुख भाई यह भी कहते हैं कि कांता और बाकी लोग अनुपमा को सपोर्ट करने के लिए हैं। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...