Anupama Twist Upcoming: टेलीविजन पर आने वाला अनुपमा एक चर्चित शो है, जिसमें आने वाले ट्विस्ट और टर्न हमेशा ही दर्शकों को अपने साथ बांधे रखते हैं। अब आने वाले एपिसोड में अब आने वाले एपिसोड में अनुज कपाड़िया को अपने भाई अंकुश के सामने अपने दिल की सारी बातें रखते हुए देखा जाने वाला है। शादी की तैयारी के बीच जब अंकुश अनुज से पूछेगा कि क्या उसे अच्छा लग रहा है इस पर वो कहेगा कि हां वो ठीक नहीं है और अनुपमा से दिल की बात है बोलकर उसे अच्छा लग रहा है। वो ये भी कहेगा कि जब तक उसने अनुपमा से अपने दिल की बातें नहीं कही थी उसे ऐसा लग रहा था कि उसके दिल पर एक बड़ा सा पत्थर रखा हुआ है।
क्या खत्म होगी लव स्टोरी
एपिसोड में अनुज अंकुश को कुछ ऐसी बात बोलने वाला है जिसे सुनने के बाद शायद फैंस का दिल टूट जाएगा। वो कहता है कि शायद उसकी और अनुपमा की लव स्टोरी यहीं तक थी क्योंकि कुछ फिल्मों की हैप्पी एंडिंग नहीं हुआ करती है। कुछ कहानियों का अंत नहीं हुआ करता लेकिन उनका अंत उनका अधूरा रह जाना होता है।
शादी में पहुंचेगी गुरु मां
कपाड़िया में जहां अनुज अंकुश को अपने दिल की बातें बताया तो वहीं शाह परिवार में जश्न का माहौल देखा जा रहा है। अनुपमा चुपके से प्रेग्नेंट काव्य का ध्यान भी रख रही है और इसी बीच वो बिना किसी को बताए गुरु मां को अपने बेटे की शादी में आने का निमंत्रण भी देगी।
समर को मिलेगी वेडिंग टिप्स
घर का हर सदस्य खुशी के साथ समर की शादी की तैयारी कर रहा है और सभी उसे कोई ना कोई एडवाइस भी दे रहे हैं। अनुपमा कहेगी कि इस घर का शादी का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है लेकिन ये जरुरी नहीं की जो सबके साथ हुआ वो तेरे साथ भी हो। वो बेटे को बताएगी कि वो किस तरह से अच्छा पति बन सकता है। लेकिन इस बात से सभी अनजान है कि डिंपल पर माया का रंग चढ़ चुका है।