लिव इन रिलेशनशिप में आने से पहले जरूर रखें इन बातों का ख्याल, वरना हो सकते हैं परेशान: Tips For Live In Relationship
Tips For Live In Relationship

Tips For Live In Relationship: दो लोगों के बीच का रिश्ता बहुत ही प्यार भरा होना चाहिए। वरना एक रिश्ता दो लोगों के लिए प्यार की जगह बोझ बनकर रह जाता है। आजकल लोग लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे हैं। लिव इन रिलेशनशिप का मतलब होता है कि दो लोग बिना शादी के एक साथ एक घर में पति-पत्नी की तरह रहते हैं और एक-दूसरे की हर जिम्मेदारी को समझते हैं।

यह भी देखें-मच्छरों का घर में बढ़ गया है आतंक, तो ये पत्ते दिला सकते हैं छुटकारा: Plants For Get Rid Mosquitoes

इस तरह के रिश्ते भारत में भी जोरों पर है। लोग लिव इन रिलेशनशिप में रहकर अपने रिश्ते को परखते हैं और भविष्य के बारे में सोचते हैं। लिव इन रिलेशनशिप में रहना इतना आसान भी नहीं है। इसके लिए आपको एक तरह से पूरी गृहस्थी बसानी पड़ती है। बस फर्क इतना है कि इसमें आप सात फेके नहीं लेते ना ही आपको समाज की परमिशन मिलती है।

हालांकि कानून ये आपका हक है। इस रिश्ते में आपको कई तरह के कॉम्प्रोमाइज भी करने पड़ते हैं। आइए आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि एक लिव इन रिलेशनशिप को परफेक्ट रखने के लिए आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

फाइनैंशल सपोर्ट है जरूरी

Tips For Live In Relationship
Financial support is necessary

जब आप लिव इन रिलेशनशिप में होते हैं, तो आपको एक पूरा घर बसाने की जरूरत होती है। ऐसे में आपको आर्थिक तौर पर तैयार होना होगा। इसके बिना आपका लिव इन रिलेशनशिप में रहना आसान नहीं है। फाइनैंशल सपोर्ट दोनों पार्टनर्स की ओर से होना भी बहुत जरूरी है, वरना कुछ ही वक्त में आपका रिश्ता बोझ बन सकता है। आप दोनों के बीच फाइनैंशल सपोर्ट को लेकर मनमुटाव भी पैदा हो सकता है। ऐसे में पहले से तैयार रहें।

एक-दूसरे का कमियों को एक्सेप्ट करें

लिव इन रिलेशनशिप में आने के बाद आपको अपने पार्टनर की इच्छाओं और कमियों को स्वीकार करना होगा। आप उन्हें अलग नहीं समझ सकते। ऐसे में आपको एक-दूसरे से अपनी हर बात कहनी होगी। इसके साथ ही एक-दूसरे को अच्छे से समझने की कोशिश करनी होगी। तभी आपका ये रिश्ता मजबूत होगा।

पर्सनल स्पेस जरूर दें

पर्सनल स्पेस जरूर दें
give personal space

लिव इन रिलेशनशिप में दो लोग हर वक्त साथ होते हैं, ऐसे में पर्सनल स्पेस कम हो जाता है। कई कपल्स के बीच पर्सनल स्पेस को लेकर ही झगड़ा होता है, जो ब्रेकअप तक पहुंच जाता है। ऐसे में अगर आप भी लिव इन रिलेशनशिप में है, तो आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए। पार्टनर को उसका स्पेस दें, उसकी मर्जी की चीजें और काम भी उसे करने दें।

इज्जत करना है बहुत जरूरी

अगर आप अपने पार्टनर की इज्जत नहीं करते, तो आपके लिए लिव इन रिलेशनशिप में रहना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में इस रिश्ते में आने से पहले आपको अपने पार्टनर को रिस्पेक्ट देने के बारे में सोचना चाहिए, तभी आपका ये रिश्ता आगे बढ़ सकेगा।

काम में करें सहयोग

cooperate in work
cooperate in work

मॉर्डन लोग लिव इन रिलेशनशिप में आते हैं, तो ऐसे में उनके लिए अपने काम खुद करना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन इस रिश्ते को आगे बढ़ाने और मजबूत बनाने के लिए आपको पार्टनर के साथ हर काम में मदद करनी होगी। घर के काम भी दोनों को मिल बांट के करने चाहिए।