Fake Social Media Accounts: आज का ये मॉर्डन युग इंटरनेट के बिना अधूरा है। हमारे दिन का आधे से ज्यादा वक्त इंटरनेट को इस्तेमाल करते हुए जाता है। इसके साथ ही इंटरनेट का एक कास हिस्सा है सोशल मीडिया। सोशल मीडिया पर लोग दोस्ती करते हैं और जान पहचान भी बनाते हैं। ऐसे में कई लोग तो सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को दिल भी दे बैठते हैं।
वहीं बहुत से लोग सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट्स बनाकर लोगों के साथ कई तरह की धोकाधड़ी भी करते हैं। पिछले काफी वक्त से सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट्स का जैसे हूजूम ही लग गया है। इनकी तादाद काफी ज्यादा बढ़ गई है।
ऐसे में अगर आप इन फ्रॉड लोगों से बचे रहना चाहते हैं, तो आपको फेक अकाउंट्स की पहचान करना आना चाहिए। आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट्स की पहचान करने के कुछ आसान ट्रिक्स और टिप्स बताएंगे।
फेक अकाउंट क्या होता है

अगर एक साधारण यूजर के अकाउंट की बात करें, तो उसमें यूजर के प्रोफाइल पर सही जानकारी होगी और तस्वीर भी। वहीं अगर एक फेक अकाउंट की बात करें, तो उसमें ना तो सही फोटो होगी और ना ही सही जानकारी होगी। अधिकतर मामलों में इस तरह के अकाउंट्स का इस्तेमाल लोगों को ठगने और परेशान करने के लिए किया जाता है।
रिवर्स इमेज करें सर्च
अगर आप किसी अकाउंट के असली और फेक होने की जानकारी पाना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको रिवर्स इमेज टूल का इस्तेमाल करना चाहिए। ये एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है। जिस भी अकाउंट पर आपको फेक होने की शंका हो उसकी प्रोफाइल फोटो को आप रिवर्स इमेज सर्च करें। इससे आपको ये दिख जाएगा कि इससे पहले भी क्या किसी अकाउंट पर वो प्रोफाइल इमेज यूज हुई है।
प्रोफाइल URL करें चेक

अगर आपको लगता है कि आपके किसी जानकार के जैसे ही सेम प्रोफाइल से आपको रिक्वेस्ट आ रही है, तो ऐसे में आपको उसे अच्छे से मॉनिटर करना चाहिए। इसके लिए आप प्रोफाइल URL की जांच कर सकते हैं।
यह भी देखें-जाम हो गया है किचन सिंक, तो आजमाएं ये आसान उपाय: Clogged Kitchen Sink Remedy
चेक करें अकाउंट का कंटेंट
अगर आपको किसी भी अनजान प्रोफाइल से रिक्वेस्ट आ ही है, तो ऐसे में आपको उसके अकाउंट की अच्छे से जांच करनी चाहिए। ऐसे में आपको उसके पोस्ट और फॉलोअर्स की अच्छे से जांच करनी चाहिए। इसके अलावा आप हेल्प और सेटिंग बटन पर क्लिक करके भी उस अकाउंट के बारे में सही जानकारी पा सकते हैं।
बातों से समझें
अगर कोई अंजान आपको सोशल मीडिया पर मैसेज करके नौकरी या किसी भी तरह की अन्य झांसा देता है, तो ऐसे में आपको सावधान होने की जरूरत है। इस तरह के लोग आजकल सोशल मीडिया पर लोगों को फसाने के लिए इस तरह के जाल बिछाते हैं।
आनाकानी से समझे

अगर आप किसी से कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर बात कर रहें और वो आपसे केवल चैट पर ही बात करता है और कॉल पर बात करने से आनाकानी करें, तो समझ जाएं कि ये कोई फेक अकाउंट हो सकता है। किसी भी अकाउंट पर विश्वास करने से पहले उसकी पुरानी तस्वीरों को जरूर देख लें।