सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल से ऐसे बचें
सोशल मीडिया पर खुद को सुरक्षित रखने और फेक अकाउंट की पहचान करने के लिए आप ये कुछ तरीके अपना सकती हैंI
Social Media: Tips आज लोग सोशल मीडिया पर एकदूसरे से जुड़ने के लिए अपना अकाउंट बनाते हैं और प्रोफाइल में अपने बारे में लिखते हैं ताकि लोग उन्हें पहचान सकें और उनसे जुड़ सकेंI लेकिन वहीँ आज सोशल मीडिया पर कई ऐसे प्रोफाइल मौजूद हैं जो फेक होती हैं और जिनमें दी गई जानकारी सही नहीं होती है और ना ही उनकी प्रोफाइल में ज्यादा लोग होते हैंI ऐसे लोग प्रोफाइल फोटो में भी किसी दूसरे व्यक्ति की तस्वीरों का इस्तेमाल करते हैं ताकि उन्हें स्टॉक करने में आसानी होI इन अकाउंट्स का ज्यादातर इस्तेमाल गलत कामों और अलग-अलग मकसद के लिया किया जाता है जिससे बचकर रहना जरूरी होता हैI जाने-अनजाने में हम इस तरह की प्रोफाइल से जुड़ कर खुद को मुसीबत में डाल देते हैंI सोशल मीडिया पर खुद को सुरक्षित रखने और फेक अकाउंट की पहचान करने के लिए आप ये कुछ तरीके अपना सकती हैं-
प्रोफाइल का नाम करें चेक

जब भी कोई आपको सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे तो उसका नाम अच्छे से चेक करेंI अगर फ्रेंड रिक्वेस्ट किसी ऐसे प्रोफाइल से आया है जिसका नाम आपके लिस्ट में जुड़े किसी व्यक्ति से मिलता जुलता है तो आप प्रोफाइल को अच्छे से चेक करें उसके बाद ही रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करेंI आज कल स्कैमर फ्रेंड लिस्ट में मौजूद लोगों के नाम पर ही आईडी बनाकर रिक्वेस्ट भेजते हैं और अपने जाल में फसाते हैं, इसलिए खुद को सुरक्षित रखने के लिए ये जरूरी हैं कि आप प्रोफाइल की अच्छे से जाँच करेंI
बात करके पता करें

अगर आप किसी अनजान व्यक्ति से जुड़ गई हैं और आपको उस प्रोफाइल से पता नहीं चल पा रहा है कि प्रोफाइल फेक है या असली तो आप उस व्यक्ति से बात करके प्रोफाइल को जानने व समझने की कोशिश कर सकती हैं और जब आपको यकीन हो जाए कि प्रोफाइल फेक है तो तुरंत उसे ब्लॉक कर देंI
फ्रेंड लिस्ट चेक करें

जब कोई आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे तो आप ये जरुर चेक करें कि उस व्यक्ति के फ्रेंड लिस्ट में कौन-कौन शामिल है, उनमें से आप किसी को जानती हैं या नहींI अगर प्रोफाइल प्राइवेट होने के कारण आप चेक नहीं कर पा रही हैं तो आप ये तरीका अपना सकती हैं कि आप फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद फ्रेंड लिस्ट चेक कर सकती हैं और इसके बाद अगर आपको जरा सा भी संदेह महसूस हो तो प्रोफाइल ब्लॉक करने में जरा भी देरी ना करेंI
प्रोफाइल फोटो जरुर चेक करें

किसी भी अनजान प्रोफाइल से जुड़ने से पहले उस प्रोफाइल में लगे फोटो को जरुर चेक करेंI ऐसा बिलकुल ना करें कि फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किसी को भी जोड़ लें, ऐसा करना आपके लिए ही हानिकारक साबित होगाI
फेक प्रोफाइल की पहचान करने के साथ-साथ इन बातों का भी ध्यान रखें
- अपने सोशल मीडिया खातों को प्राइवेट रखें।
- अपनी प्रोफ़ाइल पर अपने एड्रेस, फोन नंबर व बैंक और पहचान पत्र से संबंधित कोई भी जानकारी न डालेंI
- समय-समय पर अपना पासवर्ड भी जरुर बदलते रहेंI
