Live In Relationship: बदलते जमाने में रिश्तों का स्वरूप भी बदलने लगा है। जहां कुछ सालों पहले तक कपल्स शादी के बंधन में बंध जाते थे। वहीं नए जमाने में अब लोगों की सोच बदलने लगी है। अब कपल्स शादी से पहले लिव इन में रहना पसंद करते हैं, ताकि वे एक-दूसरे को अधिक बेहतर तरीके से समझ सकें। साथ ही, अपनी कम्पैटिबिलिटी को चेक कर सके। इसमें कपल्स भले ही शादी के सात फेरे नहीं लेते हैं, लेकिन फिर भी उनके बीच का रिश्ता पति-पत्नी की तरह ही होता है।
यही कारण है कि किसी के साथ भी लिव इन में रहने से पहले आपको कई बातों पर सोच-विचार कर लेना चाहिए। आमतौर पर, जब आप किसी के साथ बहुत अधिक सीरियस होते हैं तो उसके साथ रहना चाहते हैं। हालांकि, लिव इन में जाने से पहले आपको कई बातों पर ध्यान देना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको लिव इन में जाने से पहले जरूर ध्यान देना चाहिए-
सच में तैयार हैं या नहीं
आजकल कपल्स लिव इन को फैशन समझते हैं और इसलिए जब वे किसी के साथ रिश्ते में जाते हैं तो तुरंत लिव इन में रहने का मन बना लेते हैं। हालांकि, यह एक सीरियस डिसिजन है। इसलिए जब भी आप किसी के साथ लिव इन में रहने का मन बनाएं तो खुद से यह सवाल अवश्य पूछें कि क्या सच में आप इस रिश्ते को नेक्स्ट स्टेप पर ले जाने के लिए तैयार है। इसके अलावा, आपका पार्टनर भी आपको लेकर सीरियस है और वह सच में आपके साथ एक रिश्ते में बंधना चाहता है।
बच्चों के बारे में भी करें बात

अक्सर कपल्स शादी के बाद ही परिवार व फैमिली प्लानिंग के बारे में बात करते हैं। लेकिन लिव इन रिलेशन में भी यह मुद्दा बेहद अहम है। जब आप किसी के साथ रिश्ते में हैं और उसके साथ लिव इन में रहने का मन बना रहे हैं तो आपको यह सवाल भी अवश्य कर लेना चाहिए कि अगर लिव इन में रहते हुए आप प्रेग्नेंट हो जाती हैं तो इस सिचुएशन में क्या होगा। कई बार पुरूष पार्टनर इस जिम्मेदारी को अपनाने से मना कर देता है। इसलिए, इन सभी बातों के बारे में पहले से ही चर्चा कर लेना अच्छा होता है।
फैमिली से करें बात

भले ही आपने लिव इन में रहने का फैसला किया है, लेकिन फिर भी यह जरूरी है कि आप इस बारे में अपनी फैमिली से बात करें। यह आपकी जिन्दगी का एक बहुत बड़ा फैसला है और बेहतर होगा कि आप पहले इसकी जानकारी अपने परिवार को भी दें। हो सकता है कि आपकी फैमिली इसके लिए रजामंद ना हों। ऐसे में आपको अपने परिवार को अपने प्वाइंट ऑफ व्यू के बारे में बताना चाहिए। जब आपके किसी भी फैसले में फैमिली का सपोर्ट होता है तो आपके लिए चीजें काफी आसान हो जाती हैं।
फाइनेंस को करें डिसाइड

जब आपने अपने पार्टनर के साथ लिव इन में रहने का मन बनाया है तो यकीनन आपके खर्चे बढ़ने वाले है। याद रखें कि लिव-इन रिलेशनशिप सिर्फ एक बेडरूम साझा करने तक का रिश्ता नहीं है। कई बार यह देखने में आता है कि जब दो लोग एक साथ लिव इन में रहना शुरू करर देते हैं तो घर से लेकर बाहर तक के खर्चों की जिम्मेदारी सिर्फ एक पर ही रह जाती है। जिससे व्यक्ति को बहुत अधिक तनाव महसूस होने लगता है। ऐसे में आप जब साथ में रहना शुरू करें तो सबसे पहले यह डिसाइड करें कि साथ रहते वक्त किसकी क्या जिम्मेदारी होगी। जब पहले से ही सब कुछ क्लीयर होगा तो इससे आपको बाद में कोई समस्या नहीं होगी।
घर के कामों का करें बंटवारा

घर के कई काम होते हैं, जिन्हें हमें करना होता है। लेकिन जब कपल्स लिव इन में रहते हैं तो ऐसे में उनके बीच घर के कामों को लेकर भी बहस होनी शुरू हो जाती है। इसलिए, जब आप लिव इन में रहने का मन बना रहे हैं तो फाइनेंस के साथ-साथ घर व बाहर के कामों की जिम्मेदारी को लेकर भी बंटवारा अवश्य कर लें। ऐसा करने से बाद में भी किसी तरह की बहस नहीं होती है।
जल्दबाजी में ना लें फैसला
शादी की तरह ही लिव-इन रिलेशनशिप में रहना भी एक बड़ा फैसला होता है। इसलिए, इस फैसले को समझदारी से ही लें। अगर आप अपने पार्टनर के साथ लंबे समय से रिलेशन में हैं और उस पर पूरी तरह से भरोसा करते हैं तो तभी इस कदम को उठाएं। साथ ही साथ, अपने पार्टनर को यह भी बताएं कि आप वास्तव में यह कदम क्यों उठा रहे हैं। इसके अलावा, आप लिव इन के बाद शादी की चर्चा भी कर लें। कभी भी अपने पार्टनर से कोई झूठा वादा ना करें और उसके साथ किसी तरह की कोई झूठी अपेक्षा ना करें।
खुद के लिए स्पेस

कई बार लिव इन में रहने के बाद दोनों पार्टनर एक-दूसरे पर हावी होने लगते हैं। उनके पास खुद के लिए समय व स्पेस नहीं होता है। अक्सर लिव इन रिलेशनशिप में यह प्रॉब्लम अधिक देखी जाती है। जिसके कारण दोनों पार्टनर के बीच तनातनी होने लगती है। इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि आप पहले ही सबकुछ पहले से ही तय कर लें। यह डिसाइड कर लें कि लिव इन में रहते हुए भी आपके पास खुद के लिए समय हो। आप उन चीजों व एक्टिविटीज को समय दें, जिन्हें आप हमेशा से करते आए हैं। कभी भी अपने नए रिश्ते के लिए खुद को ना खोएं।