गर्लफ्रेंड से लिव इन रिलेशन में रहने के लिए पूछें कुछ इस तरह: Live in Relationship Tips
Live in Relationship Tips

Live in Relationship Tips: लिव इन रिलेशन इन दिनों बहुत आम है। आजकल कपल्स शादी के बंधन में बंधने से पहले लिव इन में रहना पसंद करते हैं। जिससे वे एक-दूसरे को अधिक बेहतर तरीके से समझ पाएं और अपने आने वाले जीवन के लिए कोई फैसला ले पाएं। लिव इन रिलेशन यकीनन आपके प्यार को रिश्ते को नेक्स्ट स्टेप पर ले जाता है और आपके आपसी बॉन्ड को और भी अधिक मजबूत बनाता है।

लेकिन एक लड़की के लिए यह फैसला लेना काफी कठिन हो सकता है। अमूमन इसके लिए लड़के को ही पहल करनी पड़ती है। हो सकता है कि आप भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशन में रहना चाहते हों, लेकिन आपको यह समझ में नहीं आ रहा हो कि आप उससे इसके बारे में किस तरह पूछें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी गर्लफ्रेंड से लिव इन रिलेशन में रहने के लिए पूछ सकते हैं-

Also read : लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में रहते हुए पार्टनर से हो गई है लड़ाई, तो ऐसे मनाएं: Long Distance Relationship Tips

चेक करें रिलेशनशिप स्टेटस

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशन में रहना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप पहले अपने रिलेशनशिप स्टेटस को जरूर चेक करें। मसलन, आप दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर सीरियस हैं और सच में अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते हैं। जब आप इसे लेकर श्योर हो जाते हैं, तभी आपको अपनी गर्लफ्रेंड से इस बारे में बात करनी चाहिए। वरना आप अपने रिश्ते को भी अधिक मुश्किल में डाल सकते हैं।

सही समय पर करें बात

जब भी आप अपनी गर्लफ्रेंड से लिव इन रिलेशन की बात करें तो आपको यह अवश्य सुनिश्चित करना चाहिए कि मौका व माहौल सही हो। अगर आपकी गर्लफ्रेंड किसी बात को लेकर गुस्सा है या फिर अपसेट है या फिर इन दिनों वह अपनी लाइफ में कुछ प्रॉब्लम्स से गुजर रही है तो ऐसे में आप उससे बात करने से बचें। अगर सब कुछ सही हो, तभी आप उसका मूड देखकर इस बारे में बात कर सकते हैं।

करें कुछ अलग

Do Something Special
Live in Relationship Tips-Do Something New

अगर आप चाहते हैं कि जब आप अपनी गर्लफ्रेंड से लिव इन रिलेशन के लिए पूछें और वह आपको हां कह दे तो ऐसे में आपको कुछ आउट ऑफ द बॉक्स करने पर विचार करना चाहिए। मसलन, आप उन्हें कैंडल लाइट डिनर पर प्रपोज कर सकते हैं या फिर लेट नाइट मूवी देखते हुए पॉपकार्न प्रपोजल करने पर विचार कर सकते हैं। कोशिश करें कि आप कुछ ऐसा करें, जिसे आपकी गर्लफ्रेंड काफी पसंद करे और वह आपको मना ना करें।

अपनी फीलिंग्स करें शेयर

अगर आप सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड को साथ में रहने के लिए कहते हैं तो यह काफी हद तक संभव है कि वह इसके लिए मना कर दे। इसलिए, जब भी आप अपनी गर्लफ्रेंड से लिव इन रिलेशन के लिए बात करें तो साथ ही अपने दिल की फीलिंग्स भी उन्हें बताएं। उन्हें यह बताने की कोशिश करें कि आप वास्तव में लिव इन रिलेशन में क्यों रहना चाहते हैं और अपने रिलेशन को लेकर आपके फ्यूचर प्लॉन्स क्या हैं। इससे उन्हें यह समझ में आएगा कि आप सच में अपने रिलेशन को सीरियस हैं और ऐसे में वह यकीनन आपकी फीलिंग्स की कद्र करेंगी।

सुनें उनकी बात

एक बार अपनी गर्लफ्रेंड से लिव इन रिलेशन की बात शेयर करने के बाद यह बेहद जरूरी हो जाता है कि आप उनकी बात भी उतना ही ध्यानपूर्वक सुनें। हो सकता है कि आपके साथ शिफ्ट करना उनके लिए इतना आसान ना हो। ऐसे में आप उन्हें उनके विचारों, चिंताओं और भावनाओं को व्यक्त करने का अवसर दें। हो सकता है कि उनकी सोच आपसे अलग हो। लेकिन ऐसे में सिचुएशन को और भी ज्यादा मुश्किल बनाने की जगह उनके फैसले का सम्मान करें। हो सकता है कि उन्हें यह फैसला लेने में समय की जरूरत हो तो उन्हें वह समय दें।

फ्यूचर करें प्लॉन

अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपके साथ लिव इन में रहने के लिए तैयार हो जाती है तो यह बेहद जरूरी है कि आप शुरुआत में ही कुछ चीजों पर चर्चा कर लें। मसलन, आप दोनों किस लोकेशन पर सहज रूप से रह पाएंगे। इसके अलावा, रेंट से लेकर बजट, खर्चे व अन्य घरेलू कामों को लेकर पहले ही चर्चा  कर लें। अधिकतर यह देखा जाता है कि लिव इन में रहने वाले कपल्स के बीच में इन चीजों को लेकर अक्सर झगड़ा होता है और फिर उनका ब्रेकअप हो जाता है। इतना ही नहीं, अगर आप लिव इन रिलेशन में भी कुछ बाउंड्रीज चाहते हैं तो उस पर भी चर्चा करना ना भूलें।

निकालें उपाय

Live in Relationship Tips
Live in Relationship Tips

अगर आपकी गर्लफ्रेंड की कुछ ऐसी मजबूरियां हैं, जिसके कारण वह आपके साथ लिव इन रिलेशन में नहीं रह सकती है या फिर वह अभी इसके लिए तैयार नहीं है तो ऐसे में आप दोनों मिलकर अधिक से अधिक समय बिताने के लिए कुछ उपाय अपना सकते हैं। आपकी गर्लफ्रेंड को कभी भी ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप सिर्फ फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए उनके साथ लिव इन में रहना चाहते हैं। बल्कि आप सच में अपने रिलेशन को लेकर सीरियस हैं। इस तरह जब आप उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए दूसरे उपाय अपनाते हैं तो इससे आपका रिलेशन और भी अधिक मजबूत होता है।