The Kapil Sharma Show Guest: द कपिल शर्मा शो हमेशा ही अपनी बेहतरीन कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीतता आया है। फिलहाल ये शो जारी है और नए नए एपिसोड से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हाल ही में आए एक एपिसोड में यहां टीवी की कुछ खूबसूरत एक्ट्रेस अपना जलवा बिखेरते दिखाई देंगी जिसका वीडियो सामने आया है।
नजर आई टीवी की हसीनाएं
कपिल शर्मा शो के इस एपिसोड में अंकिता लोखंडे, दिव्यांका त्रिपाठी, उर्वशी ढोलकिया और अनीता हसनंदानी एक साथ नजर आए। यहां पर सभी कपिल और किकू शारदा के जोक्स पर हंसते दिखाई दिए।
नर्वस हुई अनीता
सभी अपनी करियर जर्नी और स्ट्रगल समेत लाइफ से जुड़ी बातें शेयर कर रहे होते हैं। तभी एक प्वाइंट पर ये हैं मोहब्बते में बारे में बात करते हुए अनीता अटकने लगती हैं। ये देखकर दिव्यांका और अंकिता उन्हें कंफर्टेबल फील कराने की कोशिश करते हैं।
ये सब होते देख कपिल अपने मजेदार अंदाज में एक्ट्रेस को गले लगने की बात कहते हैं, जिसके बाद वहां मौजूद हर शख्स हंसता हुआ दिखाई देता है। यहां कपिल ने अनिता के नागिन वाले किरदार का भी जमकर मजाक बनाया।
अनीता की पर्सनल लाइफ
अनीता ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शो में काम किया है। वो सुपरनेचुरल शो नागिन का भी हिस्सा रही हैं। अनीता को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए बेस्ट ऑनस्क्रीन कपल का इंडियन टेली अवॉर्ड भी मिल चुका है। 2013 में उन्होंने बिजनेसमैन रोहित रेड्डी के साथ शादी की थी और साल 2021 में वो एक क्यूट से बेटे की मां बनी हैं। इन दिनों वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से दूर वो अपने बच्चे के साथ समय बिताने में बिजी हैं।
सभी ने सुनाए अपने किस्से
इस एपिसोड के दौरान सभी को अपने करियर और स्ट्रगल जर्नी पर बात करते हुए देखा गया अंकिता के बताया कि अपने शो पवित्र रिश्ता के लिए उन्होंने लगातार 3 महीने तक सेट पर रहकर काम किया था। उनकी मां वहीं उनके लिए कपड़े और अन्य चीज लाती थी। उन्हें नहीं पता था दर्शक इस शो को कितना रिस्पॉन्स दे रहे हैं लेकिन जब वो दर्शन करने लाल बाग के राजा पहुंची तो उन्हें फैंस ने खूब प्यार दिया, तब उन्हें एहसास हुआ कि वो वाकई में कुछ हैं।
दिव्यांका त्रिपाठी को लोगों से मिला प्यार
दिव्यांका ने भी बताया की जब उन्होंने अपना पहल शो बनूं मैं तेरी दुल्हन किया था तो उन्हें पता नहीं था कि इंडस्ट्री कैसे वर्क करती है। इसके बाद जब वो अपनी सिस्टर के साथ सिंगापुर में एक कार्निवल में पहुंची तो उनकी बड़ी बहन उन्हें अच्छे से तैयार ना होने पर डांट रही थी।
वो लोग जैसे ही वहां पहुंचे लोगों ने एक्ट्रेस को उनके किरदार विद्या के नाम से बुलाना शुरू कर दिया और सभी उन्हें चीयर कर रहे थे। ये देख कर उनकी बड़ी बहन को आंखों में आंसू आ गए। ये पहला मौका था जब एक्ट्रेस ने अपनी बहन को रोते हुए देखा था और उनकी खुशी आंखों के आंसुओं से निकल रही थी।
जब लोगों को देख भाग गईं उर्वशी
यहां उर्वशी ने भी अपना किस्सा सुनाया और बताया कि मुझे सूरत के एक गांव में गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। जब मैं सीढ़ियों से नीचे पहुंची तो मैंने देखा कि 25 हजार लोग मेरा इंतजार कर रहे हैं। ये देखकर मैं घबरा गई और जाकर अपनी कार में बैठ गई। लोगों से मिला ये प्यार मुझे इमोशनल कर गया और ये सब टीवी की वजह से हो पाया।