डिलीवरी के 1 महीने बाद फिट नजर आईं रुबीना, एक्ट्रेस को देख यूजर्स ने किए कमेंट: Rubina Dilaik Fitness
Rubina Dilaik Fitness

Rubina Dilaik Fitness: टीवी एक्टर्स रुबीना दिलैक ने 1 महीने पहले दो बेटियों को जन्म दिया। रुबीना और अभिनव ने दोनों बेटियों की पोस्ट शेयर कर फैंस को एक झलक दिखाई, और न्युज को कंफर्म किया। इनकी बेटियों के नाम जीवा और ईधा है। एक महीना पूरा होने पर दोनों बेटियों के लिए घर पर हवन रखा गया। वहीं दूसरी तरफ रुबीना डिलिवरी के 1 महीने बाद मीडिया के सामने पहली बार आई, जिसमें वो काफी फिट नजर आईं। रुबीना ने बताया कि “कुछ टाइम के लिए वो बाहर आई हैं, बेटियों अभिनव के पास हैं”।

Also read : साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती है रुबीना दिलैक, देखिए तस्वीरें: Rubina Saree Looks

डिलिवरी के बाद पहली बार रुबीना को नर्सरी में पौधे खरीदते हुए देखा गया। जब मीडिया ने उनसे अभिनव के बारे में पूछा तो रुबीना ने कहा कि “वो घर पर बेटियों के पास हैं, अब हम में से कोई एक ही घर से बाहर आ सकता है, क्योंकि एक पेरेंट् को बेटियों के पास रहना जरूरी है। फिर रुबीना ने कहा कि हमें हर कोने से विश मिली है।”आप सब के प्यार के लिए शुक्रिया”।

रुबीना की पहली झलक से फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि “रुबीना ने अपनी फिटनेस पर जबरदस्त काम किया है, लग नहीं रहा कि वो प्रेगनेंट थीं और उन्होंने अभी-अभी 2 बच्चों को जन्म दिया है”। वहीं एक यूजर ने लिखा कि “रुबीना बहुत फिट और गार्जियस दिख रही हैं”।वहीं एक यूजर ने लिखा “एक महीने में इतनी फिट कमाल है”।

रुबीना ने 27 नवंबर को दो बेटियों को जन्म दिया था, जब रुबीना की ट्रेनर ने उन्हें बधाई दी और खबर सोशल मीडिया पर फैल गई, लेकिन कपल ने यह कंफर्म नहीं किया था। 1 महीने बाद कपल ने पोस्ट की कि “27 नवंबर को हमने 2 बेटियों को जन्म दिया था, यह ट्विन सिस्टर है लेकिन एक जैसी नहीं है।