बच्चियों की गजब परवरिश कर रही हैं रुबीना दिलैक, ऐसे विकसित कर रही हैं अच्छे गुण: Rubina Dilaik's Parenting
Rubina Dilaik's Parenting

Rubina Dilaik’s Parenting: रुबीना दिलैक टेलीविजन इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम हैं। टेलीविजन के शो छोटी बहू से उन्हें काफी पहचान मिली है और इसके बाद बिग बॉस ने उन्हें लोगों के बीच काफी फेमस बनाया है। इस समय उन्हें मदरहुड एंजॉय करते हुए देखा जा रहा है क्योंकि नवंबर 2023 में वह दो प्यारी बेटियों की मां बनी हैं।

अभिराम शुक्ला और रुबीना दोनों को ही अपने बच्चों का ध्यान रखते हुए देखा जाता है। इस कपल की बेटियां अब 4 महीने की हो चुकी है जिनका नाम जीव और ऐधा रखा गया है। रुबीना अपनी बच्चियों के लिए हर चीज को बेस्ट बनाने की कोशिश करती हैं। उनकी पेंटिंग को देखकर अच्छे-अच्छे लोग उन्हें फॉलो करते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं।

Also read: रूबीना दिलैक से सीखें प्रेग्‍नेंसी में फिट और फैशनेबल दिखना: Rubina Dilaik Pregnancy Workout

अपने बच्चों की परवरिश और विकास के लिए रुबीना और अभिनव को आज भी पुराने पेरेंटिंग टिप्स फॉलो करते हुए देखा जाता है।

4 महीने के बच्चे आवाज से सुनकर उन पर रिएक्ट करना सिखाते हैं। ऐसे में रुबीना और अभिनव अपने बच्चों को गाने के माध्यम से विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं। बच्चों के लिंग्विस्टिक विकास के लिए उन्हें गानों के माध्यम से अलग-अलग भाषाओं की पहचान करवाना जरूरी होता है। ऐक्ट्रेस अपनी बेटियों को अभी से हिंदी, पंजाबी, पहाड़ी, अंग्रेजी, स्पेनिश और अरबी गाने सुनाती हैं।

रुबीना रोजाना सुबह-सुबह अपनी बेटियों के लिए मंत्र लगती हैं। ताकि इसे सुनने के बाद उन्हें ध्यान लगाने, आवाज सुनने और अच्छी बातें अपने अंदर डालने में मदद मिले। रुबीना अपनी बेटियों को 5 से 6 भाषा बोलना सीखना चाहती हैं यही कारण है कि वह यह सब करती हैं। उनका मानना है कि बच्चे जैसे माहौल में रहते हैं वैसा ही सीखते हैं।