Abhinav Shukla

टीवी की स्टाइलिश एक्ट्रेस और फैशनिस्टा रुबीना दिलैक के घर बहुत ही जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है। जी हां, फैशन डीवा ​रुबीन दिलैक प्रेग्नेंट हैं और यह जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की है। इतना ही नहीं अपने फैंस को यह गुड न्यूज देने के साथ ही रुबिना ने अपना बेबी बंप की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। पिछले कई दिनों से रुबीना की प्रेग्नेंसी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। इन सभी के जवाब में रुबीना ने ये फोटोज शेयर की हैं।

लिखा प्यारा सा पोस्ट, आ रहा है छोटा ट्रैवलर

कैलिफोर्निया से पोस्ट की गईं अपनी इन फोटोज के साथ 34 वर्षीय रुबीना ने बहुत ही प्यारा सा कैप्शन लिखा है। पति एक्टर अभिनव शुक्ला के साथ फोटोज शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा, जब से हम दोनों ने डेटिंग करना शुरू किया था, तभी से हमने इस दुनिया को एक साथ देखने का वादा किया था। फिर हम दोनों ने शादी की। अब हम इस परिवार में जल्द ही छोटे ट्रैवलर का वेलकम करेंगे! रेड हार्ट और एविल इमोजी के साथ रुबीना ने अपना मैसेज खत्म किया। ऐसे में साफ है कि ‘बिग बॉस 16’ की यह विनर जल्द ही मां बनने वाली है।

दरार, विवाद और अब परिवार

रुबीना और अभिनव शुक्ला के रिश्ते में पिछले काफी दिनों से कई उतार-चढ़ाव फैंस को नजर आए। दोनों के रिश्ते में दूरियां आने की भी खबर थी और बात तलाक तक जा पहुंची थी। एक समय वो भी था जब रुबीना मां नहीं बनना चाहती थीं। बिग बॉस 16 के दौरान रुबीना ने खुद इस बात का खुलासा कर डाला था कि उनका और अभिनव का रिश्ता टूटने वाला है। इतना ही नहीं इस रिश्ते को बचाने के लिए कोर्ट की ओर से दोनों को आखिरी मौका दिया गया था। हालांकि समय के साथ दोनों का रिश्ता फिर से मजबूत हुआ और आज दोनों पेरेंट्स बनने की तैयारी में हैं।  

फैंस और फ्रेंड्स दे रहे हैं बधाइयां

रुबीना और अभिनव इस समय कैलिफोर्निया में वेकेशन मना रहे हैं और यहीं से एक्ट्रेस ने यह गुड न्यूज शेयर की है। ये फोटोज वायरल होने के साथ ही फैंस और फ्रेंड्स ने इस शानदार कपल को बधाइयां देना शुरू कर दिया। रुबीना की दोस्त जन्नत जुबैर, आस्था गिल, श्रुति झा, राजीव अदातिया, जान कुमार सानू, चेतना पांडे और कोरियोग्राफर सनम जौहर ने इस कपल को ढेर सारी बधाइयां दीं। इसी के साथ फैंस भी अपने फेवरेट कपल की नई जर्नी को लेकर काफी खुश हैं और लगातार रुबीना और अभिनव को शुभकामनाएं दे रहे हैं।