इन 6 तरीकों से ब्लाइंड पिंपल्स से पाए निजात, चेहरा करेगा ग्लो: Blind Pimples Remedy
Blind Pimples Remedy

इन 6 तरीकों से ब्लाइंड पिंपल्स से पाए निजात, चेहरा करेगा ग्लो: Blind Pimples

आमतौर पर ब्लाइंड डिंपल त्वचा के ऊपर ना होकर त्वचा की निचली लेयर पर होते हैं। जिनके बारे में पता होना जरूरी है।

Blind Pimples Remedy: आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाएं अपनी त्वचा का सही तरीके से ध्यान नहीं रख पाती हैं। जिस वजह से दिन- प्रतिदिन उनकी त्वचा बेरुखी और बेजान हो जाती है। हमें कई बार त्वचा की समस्याओं का देखने से पता नहीं चलता है।लेकिन, ये धीरे-धीरे गंभीर रूप में बदल जाते हैं। इन्हीं समस्याओं में से एक ब्लाइंड पिंपल का भी नाम शामिल है। ऐसे ये दिखाई नहीं देते है। लेकिन, ये काफी परेशानी पैदा कर सकते हैं। आमतौर पर ब्लाइंड डिंपल त्वचा के ऊपर ना होकर त्वचा की निचली लेयर पर होते हैं। जिनके बारे में आपकों पता होना जरूरी है। अगर आपको भी ब्लाइंड पिंपल्स अधिक परेशान कर रहे है, तो आप कुछ घरेलू इलाज अपनाकर इसे ठीक कर सकती है।

वॉर्म कॉम्प्रेस

Blind Pimples Remedy
Blind Pimples Remedy-Warm Compress

आजकल पिंपल हटाने के लिए गर्म कॉम्प्रेस का अधिक इस्तेमाल किया जाता है। यह अंदर फंसी फ्लूइड को जड़ से खत्म करने में बड़ा मददगार होता है। इसकी मदद से आपके स्किन के सभी पोर्स ओपन हो जाते हैं। अगर आपको एक्ने में दर्द हो रहा है, तो यह तरीका काफी फायदेमंद है। आपको केवल 10 से 15 मिनट तक के लिए पिंपल वाली जगह गर्म कंप्रेस लगा कर रखना होता है।

एसेंशियल ऑयल

Essential Oil
Blind Pimples Remedy-Essential Oil

ब्लाइंड पिंपल्स को हटाने के लिए आप एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबॉयल गुणों से भरपूर होते है। इससे पिंपल के कारण होने वाली सूजन और इंफेक्शन से राहत मिल सकती है। लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि आप अपनी त्वचा पर टी ट्री ऑयल डायरेक्ट न लगाएं, क्योंकि इससे एलर्जी हो सकती है। आप एक से दो बूंद टी ट्री ऑयल लें। उसमें एक चम्मच बादाम का तेल मिला दें। इसे रुई की मदद से अपनी पिंपल वाली जगह पर अप्लाई कर लें। फिर थोड़ी देर बाद चेहरा धो लें।

कच्चा शहद

Honey
Honey

स्किन के लिए शहद बेहद फायदेमंद है। इसमें एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं। ये पिंपल के कारण आई सूजन को कम करने में सहायक होते हैं। कच्चा शहद चाहिए होता हैं। पिंपल वाली जगह पर केवल थोड़ा-सा शहद अप्लाई कर लें। उसे 20 से 30 मिनट के लिए वहीं रहने दें। पानी की मदद से चेहरा धो लें।

टूथपेस्ट

Toothpaste
Blind Pimples Remedy-Toothpaste

टूथपेस्ट में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी बैक्टेरियल गुण होते हैं। जिस वजह से इसे पिंपल वाली जगह पर लगाने से एक्ने ड्राई होता है और उसे ठीक होने में मदद मिलती है। आप किसी भी टूथपेस्ट का प्रयोग कर सकती हैं और उसे पूरी रात के लिए लगा रहने दें। फिर अगले दिन चेहरा गुनगुने पानी से धो लें।

एलोवेरा

Aloe Vera Gel
Aloe Vera Gel

हमारे त्वचा के लिए एलोवेरा लाभकारी है। इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी और हीलिंग गुण होते हैं। जो पिंपल के कारण होने वाली इंफ्लेमेशन और इंफेक्शन को ठीक करने में मदद कर सकते हैं। आप ताजे ऐलोवेरा को अपनी स्किन के ब्लाइंड पिंपल वाली जगह पर लगा लें। लगातार ऐसा ही से आपकों पिंपल्स से राहत मिलेगी।

नींबू का रस

Lemon juice
Blind Pimples Remedy-Lemon juice

नींबू ना सिर्फ हमारे सेहत बल्कि हमारे त्वचा के लिए फायदेमंद है। ये एंटी बैक्टीरिया और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण से भरपूर होते हैं। इस प्रकार यह एक्ने कम करने में मदद करते हैं और बार बार एक्ने नहीं आने देते हैं। आप एक चम्मच नींबू का रस लें और उसमें दो चम्मच पानी की मिला दें। फिर इसे अच्छे से मिक्स करके अपनी त्वचा पर लगा लें। अब एक घण्टे के बाद अपना चेहरा धो लें।