प्रिंटेड साड़ी को दिखाना है आकर्षक तो इन स्टाइलिंग टिप्स को करें फॉलो

आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स देने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपने प्रिंटेड साड़ी को आकर्षक दिखा सकते हैं।

Printed Saree: ट्रेडिशनल आउटफिट की बात आती है तो सबसे पहले सूट या साड़ी की बात ही की जाती है। आज के समय में मार्केट में आपको प्लेन से लेकर भारी से भारी डिजाइन वाली साड़ी आसानी से मिल जाएगी। हालांकि फैशन रोज बदलता हुआ दिखाई देता है और मार्केट में रोज कुछ ना कुछ नजर आता ही रहता है लेकिन अगर बात की जाए लेटेस्ट डिजाइन की तो आजकल प्रिंटेड पैटर्न वाले डिजाइन काफी ज्यादा दिखाई देते हैं, लेकिन कई बार स्टाइल करते समय हम कंफ्यूज हो जाते हैं और जल्दबाजी में बिना कुछ सोचे समझे स्टाइल कर लेते हैं।

अगर आप भी अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स देने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने प्रिंटेड साड़ी को आकर्षक दिखा सकते हैं।

सबसे पहले कस्टमाइज़ बेल्ट का करे चुनाव

Printed Saree Styling Tips
customized belt with printed saree

अगर आपको कस्टमाइज़ लुक बेहद पसंद है तो आप भी इस तरह की स्टाइलिश बेल्ट के साथ अपनी साड़ी को आकर्षक रूप दे सकते हैं। इस खूबसूरत पेस्टल कलर साड़ी को डिजाइनर ने डिजाइन किया है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में ₹1000 से लेकर ₹2000 के बीच आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के साथ आप कान में पर्ल डिजाइन के इयररिंग्स कैरी कर सकते हैं। इसी के साथ ओपन हेयर स्टाइल के साथ अपने लुक को कंप्लीट कर सकते हैं।

ब्लाउज़ के लिए करें यह उपाय

Blouse with printed saree
Blouse with printed saree

जितनी हल्की साड़ी होती है उतना ही भारी ब्लाउज हमें बनवाना चाहिए। इससे हमारी साड़ी का लुक उभर कर आता है। आप भी इस तरह का शर्ट स्टाइल ब्लाउज ट्राई कर सकते हैं। यह दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको कॉटन मेटेरियल में लगभग ₹700 से लेकर ₹1000 तक आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के साथ आप सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी स्टाइल करें। इसी के साथ हाथों में बड़े साइज की रिंग भी कैरी कर सकते हैं और अपने लुक को कंप्लीट कर सकते हैं।

ड्रेपिंग स्टाइल के लिए

saree draping style
saree draping style

अगर आप साड़ी में कुछ यूनिक स्टाइल पाना चाहते हैं तो इस तरह से गर्दन के पीछे से पल्लू को स्टाइल कर सकते हैं। यह खूबसूरत प्रिंटेड साड़ी डिजाइनर के द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरह से मिलती-जुलती साड़ी लगभग ₹1000 से लेकर ₹1500 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से मिल जाएगी। इस साड़ी के साथ सबसे पतली डिजाइन की लेदर बेल्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के साथ अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए न्यूड मेकअप का इस्तेमाल कर सकते हैं। हेयर स्टाइल में आप ओपन हेयर स्टाइल या बन हेयर स्टाइल का भी चुनाव कर सकते हैं।