Aamir Khan and Juhi Chawla: आमिर खान हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बताया। उन्होंने एक्ट्रेस जूही चावला के साथ लड़ाई को लेकर चर्चा की। एक्टर ने बताया कि उनकी और जूही की लड़ाई लगभग 7 साल चली थी। इस लड़ाई को खत्म करवाने का श्रेय उन्होंने एक्स वाइफ रीना दत्ता को दिया। आमिर कहते हैं कि जब उनकी किसी से अनबन हो जाती है तो वह खुद को बिल्कुल अकेला कर लेते हैं। उनकी यह सबसे बड़ी कमजोरी है कि वह बहुत ही जल्दी गुस्सा हो जाते हैं। एक बार उनकी वाइफ किरण राव के साथ उनका झगड़ा हो गया था और उन्होंने लगभग चार दिन तक बात नहीं की।
मामूली बात पर हुई थी लड़ाई
आमिर कहते हैं कि जिस इंसान से उनकी अनबन होती है वह उस इंसान को भूल जाते हैं। जूही और उनका झगड़ा किसी मामूली बात पर हुआ जो 7 साल तक चला और कहते हैं कि उन्होंने 7 साल तक जूही के साथ बात नहीं की, जबकि दोनों एक साथ ही काम कर रहे थे। छोटी सी बात पर आमिर अपसेट हुए और जूही ने उन्हें मनाने की काफी कोशिश की। आमिर कहते हैं कि मेरी वाइफ रीना मुझे बोलती थी कि कैसे कर रहे हो तुम? मिलो उससे खत्म करो।
उनकी वाइफ रीना दत्ता ने कई बार आमिर खान से आग्रह किया कि वह सारे मनमुटाव को छोड़ दे और आगे बढ़ें। आमिर और जूही दोनों एक ही सेट पर काम करते थे लेकिन फिर भी दोनों के बीच दूरी बनी रही। आमिर ने बताया कि यह सिर्फ पर्सनल मतभेद नहीं था बल्कि एक प्रोफेशनल मतभेद भी बन गया था।
जूही की कॉल से बदला रिश्ता
2002 में आमिर ने जूही के साथ इस झगड़े को रीना से तलाक के बाद खत्म कर लिया था। 2002 में रीना दत्ता और आमिर अलग हुए। इसके बाद जूही चावला ने आमिर को इमोशनल सपोर्ट देने के लिए संपर्क करने की कोशिश की। आमिर कहते हैं कि जूही को पता था कि शायद वह उनका फोन कभी न उठाए लेकिन फिर भी उन्होंने फोन किया। इस बात ने मुझे जूही से बात करने पर मजबूर कर दिया और हमारी दोस्ती फिर से कायम हुई। एक कॉल ने हर तरह की गलतफहमी और अहंकार को समाप्त कर दिया। जूही के साथ उनकी सच्ची दोस्ती है। बात होने ना होने से दोस्ती खत्म नहीं हो सकती।
समय के साथ आई समझ
आमिर खान और जूही चावला की लड़ाई को सुलझाने में आमिर की एक्स वाइफ रीना दत्त का बड़ा रोल था। उन्होंने उन दोनों की बात फिर से शुरू करने की कई कोशिश की। आमिर खान को पता था कि रीना एक मैच्योर और पीसफुल इंसान हैं। काफी समय बाद जब आमिर और जूही मिले तो उन्होंने पुरानी बातों को भुलाकर नई शुरुआत की। आजकल आमिर खान जेनेलिया डी’सूजा के साथ आने वाली बड़ी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। अलग-अलग पॉडकास्ट से पता चलता है कि आमिर अपने जीवन की घटनाओं पर काफी चिंतन करते हैं।फ़िल्म सितारे जमीन पर के लिए प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म प्रमोशन के लिए आमिर खान लगातार इंटरव्यूज दे रहे हैं।
