Summary: तलाक के बाद अकेलेपन में डूबे आमिर खान को जूही और सलमान ने संभाला
आमिर खान ने एक इंटरव्यू में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक के बाद के कठिन दौर को याद किया। इस समय में जूही चावला, सलमान खान और अनिल कपूर ने उनका साथ दिया, जबकि शाहरुख से कोई संपर्क नहीं हुआ।
Aamir Khan Divorce Revelation: आमिर खान उन कुछ भारतीय सुपरस्टार्स में से एक हैं जो बिना झिझक अपने मन की बात सबके सामने रखते हैं। इन दिनों तो वो खुलकर अपनी कमजोरियों को भी सार्वजनिक रूप से साझा करने से नहीं कतरा रहे हैं। राज शमानी को दिए इंटरव्यू में ऐसा उन्होंने किया था और अब ‘सितारे जमीन पर’ के इस एक्टर ने ‘द लल्लनटॉप’ को दिए इंटरव्यू में अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर के बारे में बात की, जब उनका अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक हुआ था।
आमिर ने पुरानी बातें याद करते हुए बताया कि कैसे कुछ फिल्म इंडस्ट्री के साथी जैसे जूही चावला, सलमान खान और अनिल कपूर उन्हें संभालने और दिलासा देने के लिए आए थे।
पहली बार पी शराब, रोज पीकर बेहोश हो जाता था
आमिर ने बताया, “जिस दिन रीना घर छोड़कर गई, उस दिन मैं बहुत अकेलापन महसूस कर रहा था और समझ नहीं आ रहा था क्या करूं। उसी दिन मैंने पहली बार पूरी बोतल शराब पी और फिर अगले डेढ़ साल तक रोज रात को शराब पीता रहा। मैं सोता नहीं था, बेहोश हो जाता था।”
जूही चावला ने दिखाई सच्ची दोस्ती
‘दंगल’ एक्टर ने बताया कि उस समय भले ही जूही चावला से उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे, फिर भी उन्होंने फोन कर उनसे मिलने की बात कही। आमिर ने कहा, “अचानक जूही का फोन आया। उसने कहा कि मैं आपसे मिलने आना चाहती हूं। मैंने सोचा कि जूही से तो सात साल से बात नहीं हुई है। मैंने कहा आ जाओ। वो मेरे घर आई और कहा कि मैंने पेपर में पढ़ा कि आपका और रीना का ब्रेकअप हो गया है और आप लोग अलग रह रहे हो। मैंने कहा – हां। उसने कहा कि ये बहुत गलत हुआ है, जो भी हुआ है मुझे सुनना नहीं है, लेकिन आप जाओ और पैचअप कर लो।” आमिर ने आगे कहा कि जूही ने सात साल तक संपर्क में न होने के बावजूद सच्ची दोस्ती दिखाते हुए उनका साथ दिया, जो उन्हें बहुत अच्छा लगा।
सलमान खान आए और दोस्ती की शुरुआत हुई
आमिर ने यह भी बताया कि जूही चावला के अलावा सलमान खान भी उनसे मिलने आए थे। आमिर ने याद किया कि उस समय वह किसी से नहीं मिलते थे, अकेले रहते थे लेकिन सलमान उनसे मिलने उनके घर आए। आमिर ने कहा, “उस वक्त जब मैं अकेला बैठा रहता था, किसी से मिलता नहीं था, जैसे जूही आई थी मुझसे मिलने, वैसे सलमान भी आए थे। वो मेरे घर खाने पर आए थे और हम दोनों ने लंबी-लंबी बातें की थीं। मैं डिप्रेशन से गुजर रहा था, तो मैंने अपने दिल की सारी बातें उनसे साझा कीं। उन्होंने भी मुझसे बहुत सारी बातें कीं। एक तरह से हमारी दोस्ती की शुरुआत 2001-2002 के आसपास हुई थी।”
शाहरुख खान ने नहीं किया था संपर्क
हाल ही में ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आए आमिर खान ने अनिल कपूर का नाम भी उन लोगों में लिया, जो उनके तलाक के बाद उनसे मिलने आए थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या शाहरुख खान ने भी उस समय उनसे संपर्क किया था, तो आमिर ने इससे इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “नहीं। उस वक्त शाहरुख से मेरी उतनी मुलाकात नहीं होती थी।”
