Relationship
Friendship After Divorce Credit: Istock

Friendship after Divorce: तलाक  व अलगाव एक जटिल और भावनात्मक प्रक्रिया है, जो कई बार वर्षों तक हमारे दिल और दिमाग पर हावी रहती है। इस दौरान एक सवाल जो अक्सर सामने आता है, वह यह है कि तलाक के बाद क्या अपने पूर्व पति या पत्नी के साथ दोस्ती रखना संभव है? इस सवाल का जवाब जानने में अभिनेता  आमिर खान आपकी मदद कर सकते हैं। एक इंटरव्‍यू के दौरान आमिर ने कहा था कि कई बार एक्‍स पार्टनर का एक-दूसरे से संपर्क करने से बचना संभव नहीं होता। उन्‍हें बच्‍चों, व्‍यापार और परिवार के लिए मिलना ही पड़ता है। तो ऐसे में दोस्‍त बनकर रहना ज्‍यादा फायदेमंद और मददगार साबित हो सकता है। तलाक के बाद दोस्‍ती को कैसे कायम रखा जा सकता है चलिए जानते हैं मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट आमिर खान से।

क्‍या तलाक के बाद दोस्‍ती सामान्‍य है  

Friendship after Divorce-तलाक के बाद जरूरी है दोस्‍ती
Is friendship normal after divorce

आमिर के अनुसार हर रिश्ते की अपनी कहानी होती है, और आपके पूर्व साथी के साथ बिताए पल उस कहानी का हिस्सा होते हैं। शादी के दौरान हर कपल अनगिनत यादें बनाता है, कुछ खुशी से भरी तो कुछ दर्दनाक। तलाक के बाद, जब आप यह स्वीकार करने की कोशिश कर रहे होते हैं कि आपका रिश्ता खत्म हो चुका है, तब भी उन यादों का एक खास स्थान आपकी जिंदगी में रहता है। ऐसे में अगर आप दोनों चाहें, तो दोस्ती का रास्ता चुन सकते हैं। यह पूरी तरह से आपकी परिस्थितियों और भावनाओं पर निर्भर करता है।

दोस्‍ती का फैसला नहीं है आसान

तलाक के बाद दोस्ती का फैसला लेना आसान नहीं होता। आमिर का क‍हना है कि अगर आपका तलाक कड़वाहट, विश्वासघात या दुरुपयोग जैसी स्थितियों से गुजरा है, तो दोस्ती की शुरुआत करना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में खुद को और अपने एक्‍स पार्टनर को समय दें। अगर आपका तलाक आपसी सहमति से हुआ है और आप दोनों में परिपक्वता और समझदारी है तो दोस्ती होना संभव है। यह विशेष रूप से तब आसान हो सकता है, जब आपके बीच बच्चे हों, क्योंकि बच्चों की परवरिश के लिए आपको लंबे समय तक संपर्क में रहना पड़ सकता है।

तलाक के बाद क्‍यों जरूरी है दोस्‍ती

कई बार हमारे सामने ऐसी परिस्थितियां बन जाती हैं कि हमें चाहते और न चाहते हुए भी रिश्‍ता निभाना पड़ता है। तलाक के बाद बच्‍चों और परिवार वालों की वजह से कई बार संपर्क बनाए रखना अनिवार्य हो जाता है। को-पैरेंटिंग के लिए एक सौहार्दपूर्ण रिश्ता जरूरी है। यदि आप अपने एक्‍स पार्टनर के साथ दोस्ताना व्यवहार रखते हैं, तो बच्चों के लिए यह स्थिति कम तनावपूर्ण होती है। बच्‍चे भी रिश्तों में सम्मान और समझदारी बनाना सीखते हैं।

तलाक के बाद दोस्ती के फायदे और नुकसान

तलाक के बाद जरूरी है दोस्‍ती
Advantages and disadvantages of friendship after divorce

अभिनेता आमिर खान का कहना है कि एक्‍स पार्टनर के साथ दोस्ती करने  के अपने फायदे हैं। यह आपको पुरानी यादों को संजोने और एक-दूसरे का समर्थन करने का मौका देता है। अगर आप दोनों एक-दूसरे की जिंदगी में सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं, तो यह दोस्ती आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। वहीं यदि आप में से कोई भी पार्टनर तलाक के बाद भी भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है, तो दोस्ती नई जटिलताएं  पैदा कर सकती है।

कैसे लें फैसला

तलाक के बाद दोस्ती करना एक व्यक्तिगत और परिस्थितिजन्य फैसला है। यह हर पार्टनर के लिए संभव नहीं है, लेकिन अगर आप दोनों तैयार हैं, तो यह आपके रिश्ते को एक नया और सकारात्मक फैसला हो सकता है। बच्चों के लिए, यह एक स्वस्थ माहौल बनाता है, और व्यक्तिगत रूप से आपका सपोर्ट कर सकता है।