Norway Chess: वर्ल्ड के नंबर वन खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को भारतीय युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने शतरंज के खेल में हरा दिया, जिसके बाद कार्लसन अपनी निराशा को रोक नहीं पाए और गुस्से में टेबल पर हाथ पटक दिया। 19 साल के इंडियन ग्रैंडमास्टर डी मुकेश ने एंडगेम टाइम स्क्रैंबल में कार्लसन को हराकर सभी को चौंका दिया और एक इतिहास रच डाला।
मुकेश ने रविवार को नार्वे शतरंज 2025 टूर्नामेंट (Norwegian Chess 2025 Tournament
में एक ऐतिहासिक जीत हासिल करके सबको हैरान कर दिया। लेकिन खबरों का सिलसिला तब तेज हुआ जब यह बात सामने आई कि खेल खत्म होते ही मैग्नस कार्लसन ने अपना आपा खो दिया और टेबल पर जोर से अपना हाथ पटका। इस बात को लेकर आयोजिकों और दर्शकों के बीच हलचल मच गई। खेल जगत में मैगनस कार्लसन को एक शांत और धैर्यवान खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है हालांकि इस बार 19 साल के गुकेश से हारने के बाद विश्व चैंपियन का गुस्सा साफ दिख गया।
हारी हुई बाजी जीत में बदली
मैग्नस कार्लसन ने टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में पांच बार गुकेश को करारी हार दी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद गुकेश ने चैंपियन की वापसी की और पहली क्लासिकल जीत कर ली। वैसे ही युवा भारतीय चैंपियन को कई बार हार का सामना करना पड़ा लेकिन गुकेश ने अपने एक हारे हुए कंडीशन को तब जीत में जीत लिया, जब उन्होंने जीत कर 3 महत्वपूर्ण अंक ले लिए। इसके बाद गेम हारते ही कार्लसन के रिएक्शन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बुरी तरह की शिकस्त के बाद दुनिया के नंबर वन चेस प्लेयर ने अपने गुस्से को नियंत्रित नहीं किया और मेज पर जोर से हाथ मार दिया।
गेम हारने के बाद नंबर वन खिलाड़ी का रिएक्शन
पांच बार जब गुकेश हारे तो छठवें राउंड में आखिर अपना बदला ले ही लिया। पिछले सप्ताह नार्वे शतरंज टूर्नामेंट 2025 में कार्लसन ने गुकेश को हरा दिया था, लेकिन छठे राउंड में आखिरकार गुकेश ने बाजी मार ही ली और मैग्नस कार्लसन के खिलाफ अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसके बाद मैग्नस शतरंज के साथ रैक टेबल पर जोर से पटक दिया जो सभी को हैरान कर देने वाला था।
मैग्नस कार्लसन ने मांगी माफी
लेकिन उनका गुस्सा देर तक नहीं रुका। थोड़ी देर बाद ही अपने गुस्से को कंट्रोल करके गुकेश से हाथ मिलाया और मोहरों को वापस टेबल पर रखने लगे। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोगों के लिए हैरान करने वाली बात तब सामने आई जब कार्लसन ने सोशल मीडिया पोस्ट में शेयर करते हुए लिखा कि “आप राजा के पास आएं तो आपको झुकना नहीं चाहिए। ” उन्होंने यह भी लिखा था कि “मैंने अपना संयम खो दिया, जो किसी भी महान खिलाड़ी को शोभा नहीं देता। मैं उन्हें इस जीत के लिए बधाई देता हूं और माफी चाहता हूं। “
