फॉर्मल लुक के साथ शर्ट को इस तरह से दें स्टाइलिश लुक: Shirt Styling Tips
Formal Look Shirt Styling Tips

ऑफिस वीमेन फॉर्मल लुक में शर्ट को ऐसे करें वियर

फॉर्मल लुक को स्टाइलिश लुक देना चाहती है, तो इस आर्टिकल में बताए गये तरीको से शर्ट को वियर करें।

Shirt Styling Tips: आपके पास चाहे कितनी में ड्रेसेस क्यों न हो लेकिन अगर आप किसी ऑफिस में काम करती है तो आपको कपड़ो को चूज़ करना ज्यादा मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में फॉर्मल लुक के लिए शर्ट को कैसे स्टाइलिश कर सकते है इसके बारे में बताएँगे। अगर आप एक ऑफिस वीमेन हैं और अपने फॉर्मल लुक को स्टाइलिश लुक देना चाहती है तो इस आर्टिकल में बताए गये तरीको से शर्ट को वियर करें।

प्लेन शर्ट विद जीन्स

Shirt Styling Tips
plain shirt with jeans

फॉर्मल पेंट शर्ट वियर कर अगर आप बोर हो चुकी हैं तो आप अपने लुक को फॉर्मल में भी स्टाइल का तड़का दे सकती हैं। जिसके लिए सबसे सिंपल वे है एक फॉर्मल प्लेन शर्ट को जीन्स के साथ बिना टक किये पहने। ये बिलकुल सिंपल और स्टाइलिश लुक देता है इसके साथ ही इसको ओर भी ज्यादा स्टाइलिश दिखने के लिए उपर की बटन को खुलकर स्टाइल करें, जो आपको क्लासी लुक भी देगा।

लाइनिंग शर्ट टक विद प्लेन फॉर्मल पैंट

Lining Shirt Style
lining shirt

ऑफिस जाते हुए अगर आप किसी लाइनिंग शर्ट को वियर कर रही हैं, तो ध्यान रखें कि लाइनिंग शर्ट को फॉर्मल पैंट के साथ अंदर टक करके पहने। ऐसा करने से आपके शर्ट का फॉर्मल लुक भी बना रहेगा और शर्ट की लाइनिंग ज्यादा हाईलाइट होगी।

चेक शर्ट विद प्लाज़ो पैंट

Check Shirt
Shirt Styling Tips-checks shirt

अगर आप फॉर्मल लुक में थोडा कैसुअल लुक देना चाहती हैं, तो इसके लिए आप किसी भी चेक शर्ट के साथ प्लाज़ो पेंट को पहन सकती हैं। शर्ट जहाँ आपको फॉर्मल लुक देगा, तो वहीं ये प्लाज़ो आपको कैज़ुअल के साथ साथ क्लासी और ग्लैमर्स लुक भी देगा।

वन पीस शर्ट

one piece shirt
one piece shirt

अगर आप वन पीस पहनने के भी शौकीन है और इसे फॉर्मल लुक देना चाहते है, तो फॉर्मल वन पीस शर्ट को भी वियर कर सकती हैं।

शर्ट विद स्कर्ट

shirt with skirt
Shirt Styling Tips-shirt with skirt

फॉर्मल लुक के लिए लड़कियां पैंट के बाद जिस ऑप्शन को चुनती हैं वो हैं स्कर्ट। अगर आप फॉर्मल वियर कर रहे हों, तो आप किसी भी लाइट प्लेन शर्ट के साथ स्कर्ट को वियर कर सकती हैं।

शर्ट विद क्लोज़ कॉलर      

shirt with close collar
shirt with close collar

एक क्लासी और फॉर्मल लुक के लिए आप डेनिम जीन्स के साथ फॉर्मल शर्ट को क्लोज़ कॉलर स्टाइल में पहन सकती है। इसका मतलब हैं कि आप शर्ट के कॉलर के बटन को बंद कर के उसको स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।      

ओपन बटन शर्ट

open button shirt
Shirt Styling Tips-open button shirt

फॉर्मल लुक के लिए आप पेंट के साथ ओपन बटन शर्ट वियर कर सकती है, लेकिन इसके लिए शर्ट के अंदर कंट्रास्ट में टीशर्ट वियर करनी जरूरी है। ऐसा करने से लुक फॉर्मल के साथ-साथ कूल और स्टाइलिश दिखेगा।

Leave a comment