Sharmin Segal Welcome Baby Boy: संजय लीला भंसाली की भांजी और नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘हीरामंडी‘ फेम एक्ट्रेस शर्मिन सहगल मां बन गई हैं। एक्ट्रेस ने पति अमन मेहता के साथ अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया है। अप्रैल में ही शर्मिन सहगल की प्रेग्नेंसी की खबर आई थी। अब खबर है कि अभिनेत्री ने एक बेटे को जन्म दिया है। हालांकि, अब तक शर्मिन सहगल या उनके पति अमन वर्मा ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी का एलान नहीं किया है।

दरअसल, विक्की लालवानी की रिपोर्ट के अनुसार, शर्मिन सहगल ने 28 मई को अपने बच्चे को जन्म दिया। भंसाली परिवार के लिए यह एक बहुत खास और खुशी का पल है। घर में नए मेहमान के आने से पूरे परिवार में उत्साह है। शर्मिन सहगल और अमन मेहता के साथ ही संजय लीला भंसाली और शर्मिन के माता-पिता दीपक और बेला भंसाली सहगल परिवार में पहले बच्चे के जन्म से बेहद खुश हैं।

Sharmin segal gave birth to a son

शर्मिन नवंबर 2023 में टोरेंट फार्मास्युटिकल्स के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर अमन मेहता के साथ इटली में शादी के बंधन में बंधी थीं। ये एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें शर्मिन और अमन के परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के बाद शर्मिन, अमन के साथ अहमदाबाद शिफ्ट हो गई थीं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों पहले ही वह मुंबई आ गई थीं।

शर्मिन सहगल सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के कुल 278 हजार फॉलोवर्स हैं, उन्होंने आखिरी पोस्ट पिछले साल 27 जून को ही की थी। इसमें उन्होंने अपनी और अपने डे-आउट की कुछ फोटोज शेयर की थीं।

Sharmin is less active on social media

कैप्शन में एक्ट्रेस ने ‘हीरामंडी’ के अपने फेमस डायलॉग की तर्ज पर लिखा था- ‘एक बार ब्रेक लीजिए, आइसक्रीम खा लीजिए। स्विमिंग करने को है तैयार हम नीला नीला पानी दिखा दीजिए.’ संजय लीला भंसाली की भतीजी की फैन फॉलोविंग अच्छी खासी है लेकिन देखने वाली बात होगी कि मां के तौर पर उनका नया सफर कैसा रहता है। इसके अलावा वो कब किसी नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगी ये भी देखने वाली बात होगी।

शर्मिन ने 2019 में ‘मलाल’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन तले बनी थी और इस फिल्म में उनके सह-कलाकार मीजान जाफरी थे। इसके पहले उन्होंने ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसे प्रोजेक्ट में संजय लीला भंसाली के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था। उन्होंने हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘अतिथि भूतो भव’ में भी अभिनय किया, जिसमें जैकी श्रॉफ और प्रतीक गांधी जैसे कलाकार नजर आए थे। कैमरे के पीछे की कार्यशैली का भी उन्हें अनुभव है।

बता दें, शर्मिन सहगल को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया था, जिसका प्रीमियर मई 2024 में हुआ था। उन्होंने पीरियड ड्रामा सीरीज में आलमज़ेब की लीड भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें मिले-जुले रिस्पॉन्स मिले। सीरीज की सफलता के बाद ही संजय लीला भंसाली ने इसके दूसरे सीजन का भी ऐलान कर दिया था, हालांकि इससे जुड़ी और कोई अपडेट अब तक सामने नहीं आई है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...