WEDDING SHOPPING

Wedding Shopping Places: शादी की शॉपिंग करना यकीनन एक बहुत बड़ा टास्क होता है। शादी का सबसे ज्यादा बजट शॉपिंग के लिए ही रखा जाता है। कपड़ों से लेकर ज्वैलरी तक वेडिंग के लिए कई चीजों की शॉपिंग की जाती है। हालांकि, हर लड़की की यह इच्छा होती है कि उसे बजट में रहकर बेस्ट आइटम आसानी से मिल जाए। अपनी इस इच्छा की पूर्ति के लिए जरूरी है कि आप सही प्लेस को एक्सप्लोर करें। जब आप सही जगह से शॉपिंग करती हैं तो इससे आपको एक अच्छी वैरायटी मिलती है और आप बजट में रहकर उसे आसानी से खरीद पाती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां से आप शादी की सस्ती शॉपिंग आसानी से कर सकती हैं-

WEDDING SHOPPING

शादी की शॉपिंग के लिए जाएं चांदनी चौक

चांदनी चौक की गिनती दिल्ली के सबसे पुराने बाजारों में होती है। यहां पर आपको शादी की शॉपिंग के लिए बहुत अच्छी वैरायटी मिल जाएंगी। इस बाजार की खास बात यह है कि आप यहां पर कम बजट से लेकर महंगी शॉप्स तक हर वैरायटी की आइटम को आसानी से एक्सप्लोर कर सकती है। इसलिए, अगर आप कम बजट में वेडिंग शॉपिंग करना चाहती हैं तो आपको एक बार चांदनी चौक अवश्य जाना चाहिए। चांदनी चौक में आप ओम प्रकाश जवाहर लाल, सूर्य साड़ी और रति राम राम विनोद जैसी दुकानों पर जा सकती हैं। वहीं, ज्वैलरी के लिए आप श्री राम हरि राम, राम गोपाल एंड संस और मुल्तान इनेमल मार्ट ज्वैलर्स ट्राई कर सकती हैं।

चावड़ी बाजार से करें शादी की शॉपिंग

जब बात शादी की शॉपिंग की होती है तो आपको काफी कुछ खरीदना होता है। ऐसे में आप एक बार चावड़ी बाजार अवश्य जाएं। यहां पर आप शादी के कार्ड आसानी से खरीद सकते हैं। यहां 500 से अधिक दुकानें हैं जो विशेष रूप से शादी के कार्डों से संबंधित हैं और कई दशकों से इसी बिजनेस में हैं। इसलिए चाहे आप एक सिंपल वेडिंग कार्ड खरीदना चाहती हों या फिर उसे एकदम यूनिक बनाना चाहती हों, आपको यहां पर अपना मनचाहरा वेडिंग कार्ड आसानी से ढूंढ सकती हैं। बता दें कि यह बाजार रविवार को बंद रहता है।

शादी की शॉपिंग के लिए जाएं जनपथ

हर होने वाली दुल्हन को शादी की शॉपिंग के लिए दिल्ली के बीचो-बीच मौजूद इस मार्केट का दौरा अवश्य करना चाहिए। यहां पर आपको वेडिंग के लिए ऑफबीट व हैंडीक्राफ्ट आइटम्स बेहद ही कम दाम पर बेहद आसानी से मिल जाएंगी। आप यहां पर कई डिफरेंट आउटफिट से लेकर सजावट का सामान, बैंगल्स, एक्सेसरीज व अन्य कई आइटम्स को उचित कीमतों पर खरीद सकती हैं।

करोल बाग में कर सकतीं हैं शॉपिंग

जब दिल्ली में वेडिंग शॉपिंग की बात होती है तो ऐसे में करोल बाग की मार्केट में आपको एक बार तो अवश्य जाना चाहिए। यह एक ऐसी जगह है, जहां पर आप अपने बजट में रहते हुए खूबसूरत साड़ियों से लेकर लहंगे और ज्वैलरी आदि खरीद सकती हैं। ध्यान दें कि करोल बाग में कई डिजाइनर और हाई-एंड स्टोर भी हैं, जहां आपको काफी कुछ यूनिक देखने को मिलेगा। लेकिन यह थोड़ा महंगा हो सकता है। वहीं लोकल मार्केट में आपको बेस्ट आइटम ढूंढने के लिए थोड़ा सर्च करना पड़ सकता है।

लाजपत नगर है शॉपिंग के लिए बेस्ट

दिल्ली की लाजपत नगर की मार्केट बहुत ही फेमस है। यहां पर छोटी, बड़ी व डिजाइनर शॉप्स अवेलेबल हैं और इसलिए यह वेडिंग शॉपिंग के लिए एक बेस्ट प्लेस मानी गई है। यहां पर लहंगे, साड़ी, ज्वैलरी, फुटवियर और जरूरत का हर सामान आपको आसानी से मिल जाएगा। लाजपत नगर की मार्केट की खासियत यह है कि यहां पर स्थित छोटी दुकानों में भी आपको बहुत अच्छी वैरायटी मिल जाएगी। ऐसे में अगर आप बजट में रहकर वेडिंग शॉपिंग करना चाहती हैं तो यकीनन यह मार्केट आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी।

शॉपिंग के लिए जा सकते हैं राजौरी गार्डन

जब शादी की खरीदारी की बात आती है तो हर दुल्हन राजौरी गार्डन एक बार अवश्य जाना पसंद करती है। इस जगह को दूसरों से अलग करने वाली बात यह है कि यहां पर आपको लहंगे और साड़ियां बेहद कम दाम में किराए पर भी आसानी से मिल जाते हैं। अमूमन शादी की साड़ी या लहंगे को लड़की बार-बार पहनना पसंद नहीं करती है। ऐसे में आप यहां से उन्हें किराएं पर भी ले सकती हैं।

जाएं लक्ष्मी नगर मार्केट

लक्ष्मी नगर की मार्केट काफी मशहूर है और यहां लहंगे से लेकर एक्सेसरीज तक सब कुछ मिल जाता है। अगर आप यहां पर हैं तो आप यहां पर अपने वेडिंग आउटफिट के अलावा फुटवियर व अन्य कई आइटम्स मिल जाएंगे। जिन्हें खरीदकर आप अपने वेडिंग लुक को एक ट्विस्ट दे सकती हैं।

शादी की शॉपिंग के लिए जाएं कमला नगर मार्केट

चाहे दूल्हा हो या दुल्हन, हर किसी के लिए कमला नगर मार्केट एक ऐसी जगह है, जहां पर आपको जरूर जाना चाहिए। यहां ऐसी कई दुकानें हैं जहां पर आपको शानदार लहंगे और स्मार्ट शेरवानी मिलती हैं। यहां पर कई बेहतरीन शोरूम हैं, जहां पर आप वेडिंग के लिए डिजाइनर आउटफिट खरीद सकते हैं। वहीं यहां पर लोकल शॉप्स भी हैं, जो आपको बजट में शॉपिंग करने की अनुमति देते हैं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...