घर की छत का इस्तेमाल से कर सकते हैं मोटी कमाई
छत को आप मोटी कमाई का जरिया भी बना सकते हैं। इससे आप 30,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक की प्रतिमाह कमाई कर सकते हैं।
Roof Business Ideas: घर की छत का उपयोग हम कपड़े सुखाने, बैठने और घूमने के लिए तो करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपने घर की छत का इस्तेमाल कर अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं। जी हां, छत को आप मोटी कमाई का जरिया भी बना सकते हैं। इससे आप 30,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक की प्रतिमाह कमाई कर सकते हैं। तो, अगर आप भी ऑफिस जाने से बचना चाहते हैं या फिर एक साइड इनकम का ज़रिया ढूँढ रहे हैं तो बस अब आपकी मुश्किल ख़त्म, क्योंकि आज आज हम आपको ऐसे कुछ बिज़नेस आइडियाज़ बता रहे हैं जिनसे आप अपनी छत से खूब कमाई कर सकते हैं।
टेरेस फार्मिंग

टेरेस फार्मिंग आजकल काफ़ी प्रचलित हो रही है। जहां लोगों को खेती के लिए जमीन नहीं मिलती, वहां टेरेस फार्मिंग एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभर रही है। आप छत पर सब्जियां, फल और फूल उगा सकते हैं। इसके लिए ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होती। इन ताजी सब्ज़ियों को उगा सकते हैं, बल्कि इन्हें बेचकर अच्छा खासा मुनाफा भी कमा सकते हैं। आजकल लोग ऑर्गेनिक सब्जियों और फलों को प्राथमिकता देते हैं, ऐसे में आप अपनी छत की खेती से बंपर कमाई कर सकते हैं। पॉलीबैग में सब्जियों के पौधे लगाए जा सकते हैं और ड्रिप सिस्टम उनकी सिंचाई करें. तापमान को नियंत्रित करने के लिए आपको इक्विपमेंट लगाने होंगे। पॉलीबैग में मिट्टी व कोकोपीट भरने होंगे और जैविक खाद का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
सोलर पैनल

इस समय छत से कमाई का सबसे बढ़िया बिज़नेस सोलर पैनल है। इससे आप ना सिर्फ़ अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, इससे बची हुई बिजली को बेचकर कमाई कर सकते हैं। सरकार सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी भी दे रही है जिससे आप कम लागत में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इसमें सिर्फ़ एक लाख रुपए का खर्च आता है। सरकार आपसे अतिरिक्त बिजली ख़रीद लेती है जिससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है। आप सोलर पीवी, सोलर थर्मल सिस्टम, सोलर ऐटिक फेन और सोलर कूलिंग सिस्टम का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
सोलर ड्रायर

छत पर आप सोलर ड्रायर भी लगवा सकते हैं। इससे तरह-तरह की सब्ज़ियाँ और फल सुखा सकते हैं। इन प्रॉडक्ट्स की पैकेजिंग करके आप इन्हें अच्छी क़ीमत पर बेचकर मुनाफ़ा कमा सकते हैं। आजकल ये ड्राइड प्रॉडक्ट्स खूब एक्सपोर्ट भी हो रहे हैं।
मोबाइल टावर

घर की छत को आप मोबाइल टावर लगाने के लिए किराए पर देकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। बस एक बार टॉवर लगवा दें और फिर हर महीने बिना किसी झंझट के किराए के रूप में कमाई होती रहेगी। अगर आप घर पर मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं, तो सीधे मोबाइल कंपनियों या टावर आपरेट करने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
तो, अगर आपके घर में भी अच्छी छत है तो आप इसका इस्तेमाल सिर्फ़ कपड़े सुखाने के लिए नहीं बल्कि इसको अच्छी-ख़ासी कमाई का ज़रिया बनाने के लिए करें।
