Vastu of the roof
Vastu of the roof

घर की छत का इस्तेमाल से कर सकते हैं मोटी कमाई

छत को आप मोटी कमाई का जरिया भी बना सकते हैं। इससे आप 30,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक की प्रतिमाह कमाई कर सकते हैं।

Roof Business Ideas: घर की छत का उपयोग हम कपड़े सुखाने, बैठने और घूमने के लिए तो करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपने घर की छत का इस्तेमाल कर अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं। जी हां, छत को आप मोटी कमाई का जरिया भी बना सकते हैं। इससे आप 30,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक की प्रतिमाह कमाई कर सकते हैं। तो, अगर आप भी ऑफिस जाने से बचना चाहते हैं या फिर एक साइड इनकम का ज़रिया ढूँढ रहे हैं तो बस अब आपकी मुश्किल ख़त्म, क्योंकि आज आज हम आपको ऐसे कुछ बिज़नेस आइडियाज़ बता रहे हैं जिनसे आप अपनी छत से खूब कमाई कर सकते हैं।

Also read: दस साल में बनाना चाहते हैं बड़ा फंड तो आज से करें छोटी शुरुआत, लगाएं इन स्मॉल सेविंग्स में पैसा: Small Saving Schemes

टेरेस फार्मिंग

Roof Business Ideas
Organic farming is a good business now-a-days

टेरेस फार्मिंग आजकल काफ़ी प्रचलित हो रही है। जहां लोगों को खेती के लिए जमीन नहीं मिलती, वहां टेरेस फार्मिंग एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभर रही है। आप छत पर सब्जियां, फल और फूल उगा सकते हैं। इसके लिए ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होती। इन ताजी सब्ज़ियों को  उगा सकते हैं, बल्कि इन्हें बेचकर अच्छा खासा मुनाफा भी कमा सकते हैं। आजकल लोग ऑर्गेनिक सब्जियों और फलों को प्राथमिकता देते हैं, ऐसे में आप अपनी छत की खेती से बंपर कमाई कर सकते हैं। पॉलीबैग में सब्जियों के पौधे लगाए जा सकते हैं और ड्रिप सिस्टम उनकी सिंचाई करें. तापमान को नियंत्रित करने के लिए आपको इक्विपमेंट लगाने होंगे। पॉलीबैग में मिट्टी व कोकोपीट भरने होंगे और जैविक खाद का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

सोलर पैनल 

solar panels
Government is promoting installation of solar panels at house roof

इस समय छत से कमाई का सबसे बढ़िया बिज़नेस सोलर पैनल है। इससे आप ना सिर्फ़ अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं,  इससे बची हुई बिजली को बेचकर कमाई कर सकते हैं। सरकार सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी भी दे रही है जिससे आप कम लागत में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इसमें सिर्फ़ एक लाख रुपए का खर्च आता है। सरकार आपसे अतिरिक्त बिजली ख़रीद लेती है जिससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है। आप सोलर पीवी, सोलर थर्मल सिस्टम, सोलर ऐटिक फेन और सोलर कूलिंग सिस्टम का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

सोलर ड्रायर

Solar dryers
Solar dryers can be good source of income

छत पर आप सोलर ड्रायर भी लगवा सकते हैं। इससे तरह-तरह की सब्ज़ियाँ और फल सुखा सकते हैं। इन प्रॉडक्ट्स की पैकेजिंग करके आप इन्हें अच्छी क़ीमत पर बेचकर मुनाफ़ा कमा सकते हैं। आजकल ये ड्राइड प्रॉडक्ट्स खूब एक्सपोर्ट भी हो रहे हैं।

मोबाइल टावर

mobile tower
You can earn by getting mobile tower installed at your terrace

घर की छत को आप मोबाइल टावर लगाने के लिए किराए पर देकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। बस एक बार टॉवर लगवा दें और फिर हर महीने बिना किसी झंझट के किराए के रूप में कमाई होती रहेगी। अगर आप घर पर मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं, तो सीधे मोबाइल कंपनियों या टावर आपरेट करने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

तो, अगर आपके घर में भी अच्छी छत है तो आप इसका इस्तेमाल सिर्फ़ कपड़े सुखाने के लिए नहीं बल्कि इसको अच्छी-ख़ासी कमाई का ज़रिया बनाने के लिए करें।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...