जानिए, कौन से सेक्टर में है सबसे मोटी कमाई का मौका: Highest Salary Sector
Highest Salary Sector

ये हैं भारत के हाईएस्ट सैलरी देने वाले सेक्टर, क्या आपको है जानकारी

कैरियर ऐसा होना चाहिये जिसमें आप का काम का आनंद भी लें और साथ ही इसमें फाइनेंसियल स्टेबिलिटी भी अच्छी हो। पहले की तरह अब सिर्फ़ मेडिकल और इंजीनियरिंग ही करियर के ऑप्शन नहीं हैं। इनके अलावा भी ऐसे बहुत से ऑप्शन हैं जहां सैलरी पैकेज काफ़ी ज्यादा हैं।

Highest Salary Sector: आजकल युवा अपने करियर को लेकर काफ़ी चिंतित रहते हैं क्योंकि सही करियर का चयन ही जीवन में ख़ुशियों की गारंटी दे सकता है। कैरियर ऐसा होना चाहिये जिसमें आप का काम का आनंद भी लें और साथ ही इसमें फाइनेंसियल स्टेबिलिटी भी अच्छी हो। पहले की तरह अब सिर्फ़ मेडिकल और इंजीनियरिंग ही करियर के ऑप्शन नहीं हैं। इनके अलावा भी ऐसे बहुत से ऑप्शन हैं जहां सैलरी पैकेज काफ़ी ज्यादा हैं। आज हम आपको ऐसे पाँच क्षेत्र बता रहे हैं जिनमे सैलरी पैकेज इस समय काफ़ी हाई है।

Also read: घर की छत का इस्तेमाल से कर सकते हैं मोटी कमाई: Roof Business Ideas

कमर्शियल पायलट

Highest Salary Sector
Youth are choosing high-salary jobs these days

बीते कुछ सालों में एविएशन सेक्टर में अच्छी खासी ग्रोथ हो रही है। कमर्शियल और मिलिट्री पायलट की शुरुआती सैलरी करीब 9 लाख रुपये तक होती है। फिर अनुभव बढ़ने के साथ सैलरी 70 लाख रुपये तक हो सकती है। अगर आपका ग्याहरवी, बारहवीं में गणित विषय था, तो आप पायलट बन सकते हैं।

इन्वेस्टमेंट बैंकर

कंपनी के मर्जर और एक्यूजेशन को इन्वेस्टमेंट बैंकर सुविधाजनक बनाते हैं। वे अपने क्लाइंट्स को वित्तीय लेनदेन के मैनेजमेंट और इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी पर सलाह देने का काम करते हैं। वे हाई स्टेक वाले ट्रांजेक्शन करते हैं जिसमें वे क्लाइंट्स के लिए अच्छा पैसा कमाते हैं। एक इन्वेस्टमेंट बैंकर की औसत सैलरी ₹15-25 लाख प्रति वर्ष है।

डेटा साइंटिस्ट

आजकल इंडस्ट्री, फ़र्म्स सभी डेटा-बेस्ड जानकारी पर निर्णय लेते हैं। ऐसे में इन पर बढ़ती निर्भरता के कारण डेटा साइंटिस्ट की मांग बढ़ रही है। वे मुश्किल से मुश्किल डेटा सेट को एनालाइज करते हैं। इनके द्वारा इकठ्ठा किए गए डेटा का इस्तेमाल कंपनी अपने बिजनेस करके लाभ कमा सकती है। एक डेटा साइंटिस्ट की औसत सैलरी ₹12-20 लाख प्रति वर्ष है।

प्रोडक्ट मैनेजर

आजकल प्रोडक्ट मैनेजर की पोस्ट भी काफ़ी महत्वपूर्ण हो गई है। इनका काम किसी भी प्रोडक्ट का विकास करने के साथ उसे लॉन्च करना और उसका रख-रखाव करना है। ये ग्राहक की जरूरतों और व्यावसायिक उद्देश्यों को पहचानते हैं। ये किसी उत्पाद की रणनीति, रोडमैप, सुविधाओं, और सफलता के लिए ज़िम्मेदार होते हैं। एक प्रोडक्ट मैनेजर की औसत सैलरी ₹10-18 लाख प्रति वर्ष है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का स्कोप बहुत ज्यादा बढ़ रहा है। लगभग हर फील्ड में एआई का उपयोग हो रहा है। इस वजह से दूसरे क्षेत्रों में जॉब कम हो रहे हैं और इसमें जॉब बढ़ी संख्या में बढ़ रहे हैं। इसमें सैलरी पैकेज भी काफ़ी अच्छा है। इस सेक्टर में औसत सैलरी 25 से 30 लाख रुपए प्रतिमाह है।

हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म सेक्टर

कुछ समय से इस सेक्टर में करियर बनाने वालों की संख्या में काफ़ी वृद्धि देखी जा रही है। पिछले साल के मुकाबले इस साल 28 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इसमें सैलरी पैकेज भी काफ़ी अच्छा है।

तो, अगर आप भी स्वयं के लिए या अपने बच्चों के लिए किसी अच्छे करियर की तलाश कर रहे हैं तो उनकी पसंद के हिसाब से आप इनमें से किसी एक ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...