दस साल में बनाना चाहते हैं बड़ा फण्ड तो आज से करें छोटी शुरुआत, लगायें इन स्मॉल सेविंग्स में पैसा
अगर आप थोड़ी-थोड़ी बचत भी करें और उनको अच्छी जगह निवेश करें तो दस-पंद्रह साल में आप एक बड़ा फण्ड जमा कर सकते हैं।
Small Saving Schemes: आजकल प्राइवेट नौकरियों का कोई भरोसा नहीं है। रिटायरमेंट के बाद भी पेंशन जैसी सिक्योरिटी नहीं है। जबकि खर्चे पहले की तुलना में कई गुना बढ़ते जा रहे हैं। अगर आज आप जिस तरह की लाइफ व्यतीत कर रहे हैं वैसा ही आप हमेशा चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने भविष्य के लिए आज से ही सोचना चाहिये। हालाँकि, घर के ख़र्चों, बच्चों की पढ़ाई आदि के चलते बड़ा अमाउंट बचा पाना मुश्किल होता है। लेकिन, अगर आप थोड़ी-थोड़ी बचत भी करें और उनको अच्छी जगह निवेश करें तो दस-पंद्रह साल में आप एक बड़ा फंड जमा कर सकते हैं। चलिए आज हम आपको ऐसी स्मॉल सेविंग्स के बारे में बताते हैं जहां निवेश में जोखिम भी नहीं है और रिटर्न भी अच्छा मिलता है।
Also read: सोने में निवेश के पहले जान लें ये ज़रूरी बातें: Gold Investment
मंथली इनकम अकाउंट स्कीम

पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम छोटे निवेश के लिए बहुत बढ़िया है। इसको आप 1000 रुपये के न्यूनतम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। अगर आप व्यक्तिगत खाता खुलवाते हैं तो उसमें 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। इसमें 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।
पब्लिक प्रोविडेंटफंड
जोखिम रहित निवेश की बात करें तो सरकार की यह स्कीम सबसे ऊपर है। इस समय 7 फ़ीसदी से ऊपर ब्याज मिल रहा है। इसको आप मात्र 500 रुपये के निवेश के साथ भी शुरू कर सकते हैं। इसमें टैक्स में भी छूट मिलती है। आप इसमें सालभर में अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं।
किसान विकास पत्र
किसान विकास पत्र पर इस समय 7.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इसका लॉक इन पीरियड दो साल छह महीने है यानी ढाई साल से पहले आम परिस्थितियों में इस स्कीम से पैसा नहीं निकाल जा सकता है। इस अकाउंट की मैच्योरिटी अवधि 10 साल है।
रिकरिंग डिपॉजिट
छोटे निवेशकों के लिए सरकार द्वारा जारी रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम भी बढ़िया है। इस स्कीम में निवेशकों को सालाना 6.7 फीसदी का ब्याज मिलता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस स्कीम में न्यूनतम निवेश की राशि 100 रुपये है, यानी कम पैसों में भी आप अच्छी सेविंग कर सकते हैं।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी एनएससी में पांच साल के लिए निवेश किया जाता है। इस स्कीम में 7.7 फीसदी का सालाना ब्याज मिलता है। इसमें टैक्स डिडक्शन का लाभ भी मिलता है और खास बात यह है कि इसमें अधिकतम निवेश की कोई तय सीमा नहीं है। न्यूनतम 1,000 का निवेश करना होता है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम
फिक्स्ड डिपॉसिट की तरह टाइम डिपॉजिट में भी एक तय समय यानी एक साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। इसमें आप 1,000 रुपये से लेकर इसके मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत निवेश करने पर आपको आयकर की धारा 80 सी के तहत 1.50 लाख रुपये की छूट मिलेगी। इस स्कीम में आप 1 साल पर 6.9 फीसदी, 2 साल पर 7 फीसदी, 3 साल पर 7.1 फीसदी और 5 साल पर 7.5 फीसदी ब्याज दर पा सकते हैं।
तो, आप भी आज से ही थोड़ी-थोड़ी बचत करके स्मॉल सेविंग में पैसा लगायें और अपने भविष्य को सुरक्षित बनायें।
