आपातकालीन फंड

निवेश करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

आजकल निवेश करना काफी आसान भी हो गया है। आप घर बेठे ही फ़ोन से सब कुछ कर सकते हैं, लेकिन कई बार बिना सोचे समझे निवेश करने से आपको फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है।

अच्छा कमाते हैं तो उसको निवेश करना भी जरूरी है। आजकल निवेश करना काफी आसान भी हो गया है। आप घर बेठे ही फ़ोन से सब कुछ कर सकते हैं, लेकिन कई बार बिना सोचे समझे निवेश करने से आपको फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है। इसलिए अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो पहले अच्छे से सोच विचार कर लें, उसके बाद ही अपना पैसा कहीं भी लगाएं। अगर आप भी पहली बार निवेश करने जा रहे हैं तो ये 5 मंत्र जरूर याद रखें-

आपातकालीन फंड
निवेश करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें 9

बजट बनाएं

दूसरों को देखकर और सुनकर निवेश करने का नहीं सोचें। पहले अपनी आय और व्यय का हिसाब लगाएं और उसके बाद ही बचे हुए पैसे को ही निवेश करने का सोचें। सैलरी को हिस्सों में बाँट लें और सारे खर्चे हटाकर एक हिस्सा बचत के लिए रखें और उसको ही निवेश करें। कभी भी ज्यादा रिटर्न पाने के लालच में किसी से उधार लेकर निवेश करने का नहीं सोचें, इससे आपका नुकसान ही होगा।

आपातकालीन फंड
निवेश करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें 10

पहले कर्ज उतारें

निवेश करना अच्छा है, लेकिन अगर आपने पहले से ही लोन लेकर रखे हैं जिनपर आप अच्छा ख़ासा ब्याज दे रहे हैं तो फिर पहले आपने जो अमाउंट निवेश के लिए सोचा है उससे कर्ज चुकाने की कोशिश करें क्योंकि आपको निवेश से जो रिटर्न मिलेगा उससे ज्यादा तो आप खुद ही लोन पर ब्याज से देंगे। होम लोन चालू रख सकते हैं क्योंकि उस पर इंटरेस्ट रेट ज्यादा नहीं होता है। अगर क्रेडिट का लोन है तो उसको सबसे पहले पूरा करें।

आपातकालीन फंड
निवेश करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें 11

टर्म और हेल्थ इन्शुरन्स पहले

निवेश करने के पहले आप टर्म और हेल्थ इन्शुरन्स लें, क्योंकि अगर कभी अकस्मात् कोई बड़ी बीमारी हो जाती है या मृत्यु हो जाती है तो बीमा होने से आपके परिवार वाले एकदम से मुश्किल में आने से बच जाएंगे, नहीं तो वो इमोशनली के साथ साथ फाइनेंसियल रूप से भी टूट जाएंगे। जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी इन्शुरन्स शुरू करें जिससे आपको प्रीमियम कम देना पढ़े।

आपातकालीन फंड
निवेश करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें 12

आपातकालीन फंड है जरुरी

अपनी इनकम का एक छोटा अमाउंट आपको इमरजेंसी फण्ड के रूप में जरूर रखना चाहिए, जिससे जरूरत के समय आपको इधर-उधर ना भागना पढ़े। कई बार अचानक से नौकरी चली जाती है ऐसे में अगर आपने कुछ भी जमा करके नहीं रखा तो आपके लिए घर के खर्चे निकालना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए कम से कम इतना फण्ड रखें की आप 4-5 महीने बिना किसी से पैसे मांगे हुए खर्च चला सकें। साथ ही निवेश करते समय निवेश की लिक्विडिटी का भी ध्यान रखें क्योंकि कई बार आपको इमरजेंसी में निवेश किया हुआ पैसा निकालना भी पढ़ सकता है, इस हिसाब से छोटे निवेश फायदेमंद हैं।

आपातकालीन फंड
निवेश करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें 13

शुरू में रिस्क वाले फण्ड में निवेश करने से बचें

अगर आपको निवेश करने का ज्यादा अनुभव नहीं है तो शुरू में ही जोखिम भरे निवेश जैसे शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से बचें। पहले एफडी, छोटे एसआईपी, पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड आदि में निवेश करें इनमें आपको रिटर्न भी ठीक मिलेगा और पैसा डूबने का जोखिम भी नहीं है। अगर आप रिस्क वाले निवेश करना चाहते हैं तो पहले किसी वित्तीय सलाहकार से मिल लें या खुद थोड़ी रिसर्च कर लें।

आपातकालीन फंड
निवेश करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें 14

अच्छा निवेश करने के लिए आप भी हमारे बताये ये मंत्र जरूर फॉलो करिए।

Leave a comment