ज्यादा निवेश का जोखिम नहीं लेना है तो ये स्मॉल सेविंग स्कीम हैं आपके बहुत काम की: Small Savings Schemes
Small Savings Schemes

कम करना चाहते हैं निवेश तो ये स्मॉल सेविंग स्कीम हैं आपके बहुत काम की

बचत एक आदत है। ज़रूरी नहीं है कि हर महीने आप अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा निवेश करें। ऐसी बहुत सी योजनाएँ हैं जिनमें आप मामूली सा निवेश करके भी अच्छा ख़ासा फण्ड तैयार कर सकते हैं, साथ ही इन योजनाओं में रिस्क भी नहीं है।

Small Savings Schemes: बेहतर भविष्य के लिए अपनी कमायी पूँजी में से बचत करना ही ज़रूरी नहीं है, इसको सही जगह निवेश करके उसपर बेहतर रिटर्न प्राप्त करना भी ज़रूरी है। हालाँकि, अधिकांश लोगों का कहना रहता है कि खर्च इतने ज्यादा हैं कि निवेश के लिए ज्यादा कुछ बचता ही नहीं है। दरअसल, बचत एक आदत है। ज़रूरी नहीं है कि हर महीने आप अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा निवेश करें। ऐसी बहुत सी योजनाएँ हैं जिनमें आप मामूली सा निवेश करके भी अच्छा ख़ासा फण्ड तैयार कर सकते हैं, साथ ही इन योजनाओं में रिस्क भी नहीं है। चलिए आज हम आपको इन्हीं स्मॉल सेविंग स्कीम्स के बारे में बताते हैं-

Also read: सीनियर सिटीजन हैं तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश

किसान विकास पत्र

Small Savings Schemes-टैक्स बचाने के लिए इन 5 जगहों पर महिलाएं करें इन्वेस्टमेंट: Tax Saving Investment Tips for Women
Save today for better future

सरकार द्वारा लंबे समय तक निवेश और बचत को प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना लाई गई। पोस्ट ऑफिस की इस बचत योजना में एक तय अवधि के बाद निवेश की राशि दोगुना हो जाती है। इसमें मिनिमम 1000 रुपए और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। इसमें 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है। इसकी मैच्युरिटी 115 महीने है।

मंथली इनकम स्कीम

एमआईएस में एकमुश्त निवेश करके आप मंथली इनकम का लाभ ले सकते हैं। इसमें 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस योजना पर इस समय 7.4 फ़ीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इसमें आप कम से कम 1000 रुपए का और अधिकतम 9 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना

इस योजना में 10 वर्ष से कम आयु की किसी भी लड़की के नाम से खाता खोला जा सकता है। इसमें  न्यूनतम ₹250 से निवेश किया जा सकता है। इस योजना के तहत  की वार्षिक ब्याज दर प्रदान की जाती है। 

राष्ट्रीय पेंशन योजना

एनपीसी योजना रिटायरमेंट के बाद आमदनी को बनाये रखने के उद्देश्य से लायी गई है। इसमें 18 से 60 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति निवेश निवेश कर सकता है। इस में लगभग 9 फ़ीसदी की दर से ब्याज प्राप्त होता है।

नेशनल सेविंग स्कीम

स्मॉल सेविंग स्कीम में यह भी एक अच्छी स्कीम है। इसमें निवेश पर टैक्स लाभ भी मिलता है। इस समय इसमें लगभग 7.70 फ़ीसदी का ब्याज मिल रहा है।

तो, आप भी ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते हैं और कम निवेश करना चाहते हैं तो इन स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...