भविष्य के लिए आज ही बचत शुरू करें, जानें कुछ आसान तरीके
बचत एक आदत है, जो आप कितनी भी कम आमदनी में कर सकते हैं। अगर आपको भी लगता है कि बचत करना मुश्किल है तो आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप आसान से तरीक़े अपनाकर बचत कर सकते हैं.
Savings for Future: आज के समय में बचत करना बहुत ज़रूरी है। जिस तरह से महंगाई बढ़ती जा रही है उससे अंदाज़ा लगा सकते हैं कि भविष्य में हमें अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कितने पैसों की आवश्यकता होगी। अगर आपकी नौकरी प्राइवेट है या आप कोई व्यवसाय करते हैं तो यह कहा नहीं जा सकता कि कब आपको पैसों की ज़रूरत पढ़ जाए। ऐसे में हमें आज से ही छोटी-छोटी बचत करनी शुरू कर देनी चाहिये। हालाँकि, कई लोग कहते हैं हमारी आमदनी ही इतनी नहीं हो पाती है तो हम बचत कहाँ से करें। लेकिन, बचत एक आदत है, जो आप कितनी भी कम आमदनी में कर सकते हैं। अगर आपको भी लगता है कि बचत करना मुश्किल है तो आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप आसान से तरीक़े अपनाकर बचत कर सकते हैं-
Also read: जानें इस समय निवेश के लिए एग्रेसिव म्यूचुअल फंड क्यों है बेस्ट?: Aggressive Mutual Funds
अपने ख़र्चों का हिसाब रखें
सबसे पहले यह तय करें कि आप कितना खर्च करते हैं। इसमें हर छोटा सा छोटा खर्च शामिल करें चाहें वह बाहर कुछ खाने या एक कॉफ़ी पीने का खर्चा ही क्यों ना हो। घर में राशन में कितना खर्च आता है, घर का किराया, बिजली का बिल, बच्चों के स्कूल की फ़ीस जैसे सभी ख़र्चों का बिलकुल सही हिसाब रखे। आप इसको मैंटेन करने के लिए एक डायरी बनायें या फिर ऑनलाइन स्प्रेडशीट या ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं।

बजटबनाएं
हर महीने का बजट बनायें जिसमें अपनी महीने की इनकम, इसमें सैलरी के अलावा अगर मकान किराया या किसी और सोर्स से आपकी आमदनी होती है को एक कैटेगरी में लिखें। दूसरी कैटेगरी में अपने सारे खर्चे लिखें। इन्हीं के साथ एक केटेगरी और बनायें और इसमें सेविंग को शामिल करें। हर महीने इसमें सेविंग का हिसाब रखें।

धीरे-धीरे सेविंगबढ़ाएं
अगर आप अभी सेविंग करना शुरू करते हैं तो एकदम से आप बहुत ज्यादा अमाउंट नहीं बचा सकते। लेकिन, कोशिश करें कि धीरे-धीरे इसको बढ़ाएं। इनकम का कम से कम 20 प्रतिशत ज़रूर बचत करना चाहिये।

खर्चे कम करें
अगर आपको लगता है कि आपका बजट टाइट हो रहा है और ख़र्चों के बाद आप सेविंग नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपने ख़र्चों को कम करने की कोशिश करें। कई बार हमें उन चीज़ों की ज़रूरत ही नहीं होती है जिनके ऊपर हम पैसा खर्च कर देते हैं, इसलिए अच्छे से सोचें कि कहाँ आप अनावश्यक ख़र्चों को बचा सकते हैं।

गोल सेट करें
जब हम किसी चीज़ का गोल सेट करते हैं तो हम उसको हासिल करने के लिए पूरी कोशिश करते हैं। इसलिए बचत का भी गोल सेट करिए और उस समय में इसको पूरा करने के लिए हर महीने तय बचत ज़रूर करिए। ये गोल आप शॉर्ट टर्म और लाँग टर्म रख सकते हैं। जैसे एक साल में इतना सेविंग करना है और पाँच साल में इतना। ध्यान रखें जो भी गोल सेट करें वो आपकी बचत करने की सीमा के अंदर हो क्योंकि ज्यादा बड़े लक्ष्य रखने से आपको अपनी अभी की कई ज़रूरतों को मारना पड़ेगा।

तो, आप भी अपने भविष्य के लिए इन तरीक़ों को अपनाकर आज से ही बचत शुरू कर दें।
