Savings for Future
Savings for Future

भविष्य के लिए आज ही बचत शुरू करें, जानें कुछ आसान तरीके

बचत एक आदत है, जो आप कितनी भी कम आमदनी में कर सकते हैं। अगर आपको भी लगता है कि बचत करना मुश्किल है तो आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप आसान से तरीक़े अपनाकर बचत कर सकते हैं.

Savings for Future: आज के समय में बचत करना बहुत ज़रूरी है। जिस तरह से महंगाई बढ़ती जा रही है उससे अंदाज़ा लगा सकते हैं कि भविष्य में हमें अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कितने पैसों की आवश्यकता होगी। अगर आपकी नौकरी प्राइवेट है या आप कोई व्यवसाय करते हैं तो यह कहा नहीं जा सकता कि कब आपको पैसों की ज़रूरत पढ़ जाए। ऐसे में हमें आज से ही छोटी-छोटी बचत करनी शुरू कर देनी चाहिये। हालाँकि, कई लोग कहते हैं हमारी आमदनी ही इतनी नहीं हो पाती है तो हम बचत कहाँ से करें। लेकिन, बचत एक आदत है, जो आप कितनी भी कम आमदनी में कर सकते हैं। अगर आपको भी लगता है कि बचत करना मुश्किल है तो आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप आसान से तरीक़े अपनाकर बचत कर सकते हैं-

Also read: जानें इस समय निवेश के लिए एग्रेसिव म्यूचुअल फंड क्यों है बेस्ट?: Aggressive Mutual Funds

अपने ख़र्चों का हिसाब रखें

सबसे पहले यह तय करें कि आप कितना खर्च करते हैं। इसमें हर छोटा सा छोटा खर्च शामिल करें चाहें वह बाहर कुछ खाने या एक कॉफ़ी पीने का खर्चा ही क्यों ना हो। घर में राशन में कितना खर्च आता है, घर का किराया, बिजली का बिल, बच्चों के स्कूल की फ़ीस जैसे सभी ख़र्चों का बिलकुल सही हिसाब रखे। आप इसको मैंटेन करने के लिए एक डायरी बनायें या फिर ऑनलाइन स्प्रेडशीट या ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं।

Write your expenses in a diary

हर महीने का बजट बनायें जिसमें अपनी महीने की इनकम, इसमें सैलरी के अलावा अगर मकान किराया या किसी और सोर्स से आपकी आमदनी होती है को एक कैटेगरी में लिखें। दूसरी कैटेगरी में अपने सारे खर्चे लिखें। इन्हीं के साथ एक केटेगरी और बनायें और इसमें सेविंग को शामिल करें। हर महीने इसमें सेविंग का हिसाब रखें।

Make monthy budget and spend accordingly
Make monthy budget and spend accordingly

अगर आप अभी सेविंग करना शुरू करते हैं तो एकदम से आप बहुत ज्यादा अमाउंट नहीं बचा सकते। लेकिन, कोशिश करें कि धीरे-धीरे इसको बढ़ाएं। इनकम का कम से कम 20 प्रतिशत ज़रूर बचत करना चाहिये।

ज्यादा निवेश का जोखिम नहीं लेना है तो ये स्मॉल सेविंग स्कीम हैं आपके बहुत काम की: Small Savings Schemes
Small Savings Schemes

खर्चे कम करें

अगर आपको लगता है कि आपका बजट टाइट हो रहा है और ख़र्चों के बाद आप सेविंग नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपने ख़र्चों को कम करने की कोशिश करें। कई बार हमें उन चीज़ों की ज़रूरत ही नहीं होती है जिनके ऊपर हम पैसा खर्च कर देते हैं, इसलिए अच्छे से सोचें कि कहाँ आप अनावश्यक ख़र्चों को बचा सकते हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग में आप इन तरीकों से बचा सकती हैं पैसे: Online shopping Saving
Try to restrict your expenses

गोल सेट करें

जब हम किसी चीज़ का गोल सेट करते हैं तो हम उसको हासिल करने के लिए पूरी कोशिश करते हैं। इसलिए बचत का भी गोल सेट करिए और उस समय में इसको पूरा करने के लिए हर महीने तय बचत ज़रूर करिए। ये गोल आप शॉर्ट टर्म और लाँग टर्म रख सकते हैं। जैसे एक साल में इतना सेविंग करना है और पाँच साल में इतना। ध्यान रखें जो भी गोल सेट करें वो आपकी बचत करने की सीमा के अंदर हो क्योंकि ज्यादा बड़े लक्ष्य रखने से आपको अपनी अभी की कई ज़रूरतों को मारना पड़ेगा।

घर के खर्च से निकालकर करें हर दिन 100 रुपये की बचत,जानिए क्या होगा फायदा: Post Office Saving Scheme
Set saving goals

तो, आप भी अपने भविष्य के लिए इन तरीक़ों को अपनाकर आज से ही बचत शुरू कर दें।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...