Aggressive Mutual Funds
Aggressive Mutual Funds

एग्रेसिव म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर जानकारी

इस समय इसमें निवेश करना सबसे बेस्ट है क्योंकि शेयर मार्केट में अच्छा लाभ मिल रहा है।

Aggressive Mutual Funds: कम जोखिम के साथ सेविंग के लिए अधिकांश लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करना बेहतर विकल्प मानते हैं। लेकिन अगर आप सेविंग पर ज्यादा अच्छा रिटर्न चाहते हैं और थोड़ा जोखिम ले सकते हैं तो आप एग्रेसिव म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। इस समय इसमें निवेश करना सबसे बेस्ट है क्योंकि शेयर मार्केट में अच्छा लाभ मिल रहा है। अगर आप भी अपनी सेविंग से कम समय में बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं, तो आप एग्रेसिव म्यूचुअल फण्ड में निवेश कर सकते हैं।

Investment Tips
You can get good returns in share market

पहली बार इक्विटी में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छे हैं क्योंकि इन फंड्स में थोड़ा सा डेब्ट एक्सपोजर भी होता है। चूंकि इन फंडों का एक बड़ा हिस्सा इक्विटी में रखा गया है, इसलिए ये फंड अन्य फंडों की तुलना में अपने निवेशकों को अधिक रिटर्न देने में सक्षम हैं। इसमें 65-80% इक्विटी में और शेष डेब्ट में निवेश किया जाता है। शेष 20-35% को डेट और अन्य फिक्स्ड-ब्याज प्रतिभूतियों में निवेश किया जा सकता है।

3-5 साल के लिए करें निवेश

अगर आपको अपने निवेश के ऊपर अच्छा रिटर्न चाहिये तो कम से कम तीन से पाँच साल के लिए निवेश करें। इन फण्ड का एक बड़ा भाग शेयर बाज़ार यानी इक्विटी में होता है इसलिए अच्छे रिटर्न के लिए आपको निवेश करने के लिए कम से कम तीन साल तक इंतज़ार करना होता है।

SIP Investment Tips
Best to invest for 3-5 years

एग्रेसिव हाइब्रिड फंड पर टैक्सेशन क्या है ?

शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन एक साल से पहले रिडेम्पशन पर जमा होता है और 15% पर टैक्स लगता है। एक वर्ष से अधिक अवधि के लिए, लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन लागू होते हैं, और बिना इंडेक्सेशन लाभ के 10% की एक फ्लैट दर पर कर लगाया जाता है।

Also Read: सोने में निवेश कर रहे हैं तो गोल्ड ईटीएफ़ है बेस्ट: Invest in Gold ETF

निवेश सीमा

अगर आप ज्यादा निवेश नहीं करना चाहते हैं तो आप इन फंड्स में निवेश कर सकते हैं। इसमें आप कम से कम 500 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सके हैं। निवेशक सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी कि एसआईपी का विकल्प चुन सकते हैं और कम से कम 100 रुपये प्रति माह से शुरू कर सकते हैं।

SIP Investment Tips
You can start this with only Rs 500

क्यों है बेहतर

अलग-अलग जगह पैसा लगाने की वजह से इस फण्ड में जोखिम की संभावना थोड़ी कम है। कई बार फंड का पैसा सोना में भी लगाया जाता है। अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश के कारण इसमें निवेश से डाइवर्सिफिकेशन का फायदा मिलता है। अगर इक्विटी में लगा पैसा कम होता है या बाजार के हिसाब से गिरावट आती है तो डेट और सोने में लगे पैसे के जरिए फंड बैलेंस हो जाता है। अगर सोने में रिटर्न कम होता है तो डेट और इक्विटी के जरिए बैलेंस हो जाता है।

आप भी अगर अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं तो एग्रेसिव म्यूचुअल फंड में निवेश को चुन सकते हैं।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...